Ads

Posted by : ROHINI KAMAL

1857 की क्रांति

लॉर्ड कैनिंग के गवर्नर-जनरल के रूप में शासन करने के दौरान ही 1857 ई. की महान क्रान्ति हुई। इस क्रान्ति का आरम्भ 10 मई, 1857 ई. को मेरठ से हुआ, जो धीरे-धीरे कानपुर, बरेली, झांसी, दिल्ली, अवध आदि स्थानों पर फैल गया। इस क्रान्ति की शुरुआत तो एक सैन्य विद्रोह के रूप में हुई, परन्तु कालान्तर में उसका स्वरूप बदल कर ब्रिटिश सत्ता के विरुद्ध एक जनव्यापी विद्रोह के रूप में हो गया, जिसे भारत का प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम कहा गया।

1857 के विद्रोह के प्रमुख कारण:

आधुनिक भारतीय इतिहास मेँ 1857 का विद्रोह विशिष्ट स्थान रखता है, क्योंकि इसे भारत के स्वतंत्रता संग्राम का आरंभ माना जाता है। 1857 के विद्रोह को जन्म देने वाले कारणों में राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक एवं धार्मिक सभी कारण जिम्मेदार हैं।

ईस्ट इंडिया कंपनी का प्रशासन जनता मेँ असंतोष का बहुत बड़ा कारण था पेचीदा नयाय प्रणाली तथा प्रशासन मेँ भारतीयोँ की भागीदारी न के बराबर होना विद्रोह के प्रमुख कारणोँ मेँ से एक था। राजनीतिक कारणोँ मेँ डलहौजी की व्यपगत नीति और वेलेजली की सहायक संधि का विद्रोह को जन्म देने मेँ महत्वपूर्ण भूमिका रही। विद्रोह के लिए आर्थिक कारण भी जिम्मेदार रहे। ब्रिटिश भू राजस्व नीति के कारण बड़ी संख्या मेँ किसान व जमींदार अपनी भूमि के अधिकार से वंचित हो गए।

1856 मेँ धार्मिक निर्योग्यता अधिनियम द्वारा ईसाई धर्म ग्रहण करने वाले लोगोँ को अपने पैतृक संपत्ति का हकदार माना गया। साथ ही अति उन्हें नौकरियों में पदोन्नति, शिक्षा संस्थानोँ मेँ प्रवेश की सुविधा प्रदान की गई। धार्मिक कार्योँ की पृष्ठभूमि मेँ इसे देखा जा सकता है।

1857 के विद्रोह के लिए जिम्मेदार सामाजिक कारणों मेँ अंग्रेजी प्रशासन के सुधारवादी उत्साह के अंतर्गत पारंपरिक भारतीय प्रणाली और संस्कृति संकटग्रस्त स्थिति मेँ पहुंच गई, जिसका रुढ़िवादी भारतीयों ने विरोध किया।

1857 के विद्रोह के अनेक सैनिक कारण भी थे, जिंहोने इसकी पृष्ठभूमि का निर्माण किया। कैनिंग ने 1857 में सैनिकों के लिए ब्राउन वैस के स्थान पर एनफील्ड रायफलों का प्रयोग शुरु करवाया जिसमें कारतूस को लगाने से पूर्व दांतो से खींचना पडता था, चूंकि कारतूस मेँ गाय और सूअर दोनों की चर्बी लगी थी इसलिए हिंदू और मुसलमान दोनों भड़क उठे।

1857 का विद्रोह अचानक नहीँ फूट पड़ा था, यह पूर्वनियोजित विद्रोह था।

चर्बी लगे कारतूस के प्रयोग को 1857 की विद्रोह का तत्कालिक कारण माना जाता है।

चर्बी लगे कारतूसों के प्रयोग से चारोँ तरफ से असंतोष ने विद्रोह के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व ही विस्फोट को जन्म दे दिया। चर्बीयुक्त कारतूस के प्रयोग के विरुद्ध सर्वप्रथम कलकत्ता के समीप बैरकपुर कंपनी मेँ तैनात 19वीं व 34वीं नेटिव इंफेंट्री के सैनिकोँ ने बगावत की।

29 मार्च 1857 को मेरठ छावनी मेँ तैनात 34वीं इन्फैन्ट्री के एक सैनिक मंगल पांडे ने चर्बी लगे कारतूसों के प्रयोग से इनकार करते हुए अपने अधिकारी लेफ्टिनेंट बाग और लेफ्टिनेंट जनरल ह्युसन की हत्या कर दी। 8 अप्रैल, 1857 को सैनिक अदालत के निर्णय के बाद मंगल पाण्डे को फांसी की सजा दे दी गई। 10 मई, 1857 को मेरठ छावनी के सैनिकों ने विद्रोह की शुरुआत कर दिल्ली की और कूच किया। 12 मई, 1857 को दिल्ली पर कब्जा करके सैनिकोँ ने निर्वासित मुग़ल सम्राट बहादुर शाह जफर को भारत का बादशाह घोषित कर दिया।

1857 के विद्रोह का प्रसार:

दिल्ली पर कब्जा करने के बाद शीघ्र ही है विद्रोह मध्य एवं उत्तरी भारत मेँ फैल गया।

4 जून को लखनऊ मेँ बेगम हजरत हजामत महल के नेतृत्व मेँ विद्रोह का आरंभ हुआ जिसमें हेनरी लॉटेंस की हत्या कर दी गई।

5 जून को नाना साहब के नेतृत्व मेँ कानपुर पर अधिकार कर लिया गया नाना साहब को पेशवा घोषित किया गया।

झांसी मेँ विद्रोह का नेतृत्व रानी लक्ष्मी बाई ने किया।

झांसी के पतन के बाद लक्ष्मी बाई ने ग्वालियर मेँ तात्या टोपे के साथ मिलकर विद्रोह का नेतृत्व किया। अंततः लक्ष्मीबाई अंग्रेजोँ जनरल ह्यूरोज से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुई।

रानी लक्ष्मीबाई की मृत्यु पर जनरल ह्यूरोज ने कहा था, “भारतीय क्रांतिकारियोँ मेँ यहाँ सोयी हुई औरत मर्द है।“

तात्या टोपे का वास्तविक नाम रामचंद्र पांडुरंग था। वे ग्वालियर के पतन के बाद नेपाल चले गए जहाँ एक जमींदार मानसिंह के विश्वासघात के कारण पकडे गए और 18 अप्रैल 1859 को उन्हें फाँसी पर लटका दिया गया।

बिहार के जगरीपुर मेँ वहाँ के जमींदार कुंवर सिंह 1857 के विद्रोह का झण्डा बुलंद किया।

मौलवी अहमदुल्लाह ने फैजाबाद में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व प्रदान किया।

अंग्रेजो ने अहमदुल्ला की गतिविधियो से चिंतित होकर उसे पकड़ने के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

खान बहादुर खान ने रुहेलखंड मेँ 1857 के विद्रोह को नेतृत्व प्रदान किया था, जिसे पकड़कर फांसी दे दी गई।

राज कुमार सुरेंद्र शाही और उज्जवल शाही ने उड़ीसा के संबलपुर मेँ विद्रोह का नेतृत्व किया।

मनीराम दत्त ने असम मेँ विद्रोह का नेतृत्व किया।

बंगाल, पंजाब और दक्षिण भारत के अधिकांश हिस्सों ने विद्रोह मेँ भाग नहीँ लिया।

अंग्रेजो ने एक लंबे तथा भयानक युद्ध के बाद सितंबर, 1857 मेँ दिल्ली पर पुनः अधिकार कर लिया।

1857 के विद्रोह के परिणाम :

विद्रोह के बाद भारत मेँ कंपनी शासन का अंत कर दिया गया तथा भारत का शासन ब्रिटिश क्राउन के अधीन कर दिया गया। भारत के गवर्नर जनरल को अब वायसराय कहा जाने लगा। भारत सचिव के साथ 15 सदस्यीय भारतीय परिषद की स्थापना की गई। 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार द्वारा सेना के पुनर्गठन के लिए स्थापति पील आयोग की रिपोर्ट पर सेना मेँ भारतीय सैनिकों की तुलना मेँ यूरोपियो का अनुपात बढ़ा दिया गया। भारतीय रजवाड़ों के प्रति विजय और विलय की नीति का परित्याग कर सरकार ने राजाओं को गोद लेने की अनुमति प्रदान की।



revolution of 1857


The great revolution of 1857 AD took place only during Lord Canning's rule as Governor-General. This revolution started from Meerut on May 10, 1857, which gradually spread to places like Kanpur, Bareilly, Jhansi, Delhi, Awadh etc. This revolution started in the form of a military rebellion, but later changed its form to a mass rebellion against the British power, which was called India's first war of independence.


Major Causes of the Revolt of 1857:

The revolt of 1857 holds a special place in modern Indian history, as it is considered to be the beginning of India's freedom struggle. Political, social, economic and religious factors are all responsible for the reasons that gave rise to the revolt of 1857.

The administration of the East India Company was a major cause of public discontent. Political reasons included Dalhousie's lapsed policy and Wellesley's Subsidiary Treaty which played an important role in giving rise to the rebellion. Economic reasons were also responsible for the rebellion. Due to the British land revenue policy, a large number of farmers and landlords were deprived of their land rights.

By the Religious Disabilities Act of 1856, people who converted to Christianity were considered entitled to their ancestral property. Along with this, they were also provided with the facility of promotion in jobs, admission in educational institutions. This can be seen in the background of religious functions.

The social causes responsible for the Revolt of 1857 were the traditional Indian system and culture, which was opposed by the orthodox Indians, under the reformist zeal of the British administration.

There were also many military reasons for the revolt of 1857, which formed its background. In 1857, Canning introduced the use of Enfield rifles for soldiers in place of the Brown Vase, in which the cartridge had to be pulled with the teeth before it was fired, since the cartridges contained the fat of both the cow and the pig, so both Hindus and Muslims got angry.

The Revolt of 1857 did not break out suddenly, it was a pre-planned rebellion.

The use of greased cartridges is considered the immediate cause of the Revolt of 1857.

Discontent from all around over the use of greased cartridges gave rise to an explosion before the date for the rebellion. The soldiers of the 19th and 34th Native Infantry stationed in the Barrackpore Company near Calcutta first revolted against the use of cartridges.

On 29 March 1857, Mangal Pandey, a soldier of the 34th Infantry posted in the Meerut Cantonment, killed his officers Lt. Bagh and Lt. Gen. Heyson, refusing to use greased cartridges. On April 8, 1857, after the decision of the Sainik Adalat, Mangal Pandey was hanged. On May 10, 1857, the soldiers of Meerut Cantonment started a rebellion and marched towards Delhi. On May 12, 1857, after capturing Delhi, the soldiers declared the exiled Mughal Emperor Bahadur Shah Zafar as the Emperor of India.

Spread of Revolt of 1857:

Soon after the capture of Delhi, the rebellion spread to central and northern India.

On June 4, a rebellion started in Lucknow under the leadership of Begum Hazrat Hazmat Mahal, in which Henry Lautens was assassinated.

On June 5, under the leadership of Nana Saheb, Kanpur was captured, Nana Saheb was declared Peshwa.

Rani Lakshmi Bai led the rebellion in Jhansi. After the fall of Jhansi, Lakshmi Bai along with Tatya Tope led the rebellion in Gwalior. Ultimately, Lakshmibai attained Veergati while fighting the British General Huroz.

On the death of Rani Laxmibai, General Hiroj said, "The woman who sleeps here among the Indian revolutionaries is a man."

Tatya Top's real name was Ramchandra Pandurang. He went to Nepal after the fall of Gwalior, where a zamindar was captured for the betrayal of Mansingh and hanged on 18 April 1859.

In Jagripur, Bihar, the landlord Kunwar Singh raised the flag of the revolt of 1857.

Maulvi Ahmadullah led the revolt of 1857 in Faizabad.

The British, worried about Ahmadullah's activities, had announced a reward of 50 thousand rupees for his capture. 

Khan Bahadur Khan led the revolt of 1857 in Rohilkhand, which was captured and hanged. 

Raj Kumar Surendra Shahi and Ujjwal Shahi led the rebellion at Sambalpur in Orissa. 

Maniram Dutt led the rebellion in Assam. Bengal, Punjab and most parts of South India did not participate in the rebellion.

The British recaptured Delhi in September 1857 after a long and terrible war.


Consequences of the Revolt of 1857: 

After the rebellion, the Company rule in India was abolished and India was put under the British Crown. The Governor General of India now came to be called the Viceroy. A 15-member Indian Council was set up with India Secretary. The ratio of Europeans to Indian soldiers in the army was increased on the report of the Peel Commission set up by the British Government to reorganize the army after the Revolt of 1857. Abandoning the policy of conquest and annexation towards Indian princely states, the government allowed the adoption of kings.



Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

- Copyright © Research center - Blogger Templates - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -