Ads

Posted by : ROHINI KAMAL

  

भारत के गवर्नर जरनल

लॉर्ड विलियम बैंटिक (1828 ई. से 1835 ई.)

  • लॉर्ड विलियम बैंटिक भारत मेँ किए गए सामाजिक सुधारोँ के लिए विख्यात है।
  • लॉर्ड विलियम बैंटिक ने कोर्ट ऑफ़ डायरेक्टर्स की इच्छाओं के अनुसार भारतीय रियासतोँ के प्रति तटस्थता की नीति अपनाई।
  • इसने ठगों के आतंक से निपटने के लिए कर्नल स्लीमैन को नियुक्त किया।
  • लॉर्ड विलियम बैंटिक के कार्यकाल मेँ 1829 मे सती प्रथा का अंत कर दिया गया।
  • लॉर्ड विलियम बैंटिक ने भारत मेँ कन्या शिशु वध पर प्रतिबंध लगाया।
  • बैंटिक के ही कार्यकाल मेँ देवी देवताओं को नर बलि देने की प्रथा का अंत कर दिया गया।
  • शिक्षा के क्षेत्र मेँ इसका महत्वपूर्ण योगदान था। इसके कार्यकाल मेँ अपनाई गई मैकाले की शिक्षा पद्धति ने भारत के बौद्धिक जीवन को उल्लेखनीय ढंग से प्रभावित किया।

सर चार्ल्स मेटकाफ (1835 ई. से 1836 ई.)

  • विलियम बेंटिक के पश्चात सर चार्ल्स मेटकाफ को भारत का गवर्नर जनरल बनाया गया।
  • इसने समाचार पत्रोँ पर लगे प्रतिबंधोँ को समाप्त कर दिया। इसलिए इसे प्रेस का मुक्तिदाता भी कहा जाता है।

लॉर्ड ऑकलैंड (1836 ई. से 1842 ई.)

  • लॉर्ड ऑकलैंड के कार्यकाल मे प्रथम अफगान युद्ध (1838 ई. – 1842 ई.) हुआ।
  • 1838 में लॉर्ड ऑकलैंड ने रणजीत सिंह और अफगान शासक शाहशुजा से मिलकर त्रिपक्षीय संधि की।
  • लॉर्ड ऑकलैंड को भारत मेँ शिक्षा एवं पाश्चात्य चिकित्सा पद्धति के विकास और प्रसार के लिए जाना जाता है।
  • लॉर्ड ऑकलैंड के कार्यकाल मेँ बंबई और मद्रास मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की गई। इसके कार्यकाल मेँ शेरशाह द्वारा बनवाए गए ग्रांड-ट्रंक-रोड की मरम्मत कराई गई।

लॉर्ड एलनबरो (1842 ई. -1844 ई.)

  • लॉर्ड एलनबरो के कार्यकाल मेँ प्रथम अफगान युद्ध का अंत हो गया।
  • इसके कार्यकाल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटना 1843 में सिंध का ब्रिटिश राज मेँ विलय करना था।
  • इसके कार्यकाल मेँ भारत मेँ दास प्रथा का अंत कर दिया गया।

लॉर्ड हार्डिंग (1844 ई. से 1848 ई.)

  • लॉर्ड हार्डिंग के कार्यकाल मेँ आंग्ल-सिख युद्ध (1845) हुआ, जिसकी समाप्ति लाहौर की संधि से हुई।
  • लॉर्ड हार्डिंग को प्राचीन स्मारकोँ के संरक्षण के लिए जाना जाता है। इसने स्मारकों की सुरक्षा का प्रबंध किया।
  • लॉर्ड हार्डिंग ने सरकारी नौकरियोँ मेँ नियुक्ति के लिए अंग्रेजी शिक्षा को प्राथमिकता।

लार्ड डलहौजी (1848 ई. से 1856 ई.)

  • ये साम्राज्यवादी था लेकिन इसका कार्यकाल सुधारोँ के लिए भी विख्यात है। इसके कार्यकाल मेँ (1851 ई. – 1852 ई.) मेँ द्वितीय आंग्ल बर्मा युद्ध लड़ा गया। 1852 ई. में बर्मा के पीगू राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया।
  • लॉर्ड डलहौजी ने व्यपगत के सिद्धांत को लागू किया।
  • व्यपगत के सिद्धांत द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य मेँ मिलाये गए राज्यों मेँ सतारा (1848), जैतपुर व संभलपुर (1849), बघाट (1850), उदयपुर (1852), झाँसी (1853), नागपुर (1854) आदि थे।
  • लार्ड डलहौजी के कार्यकाल मेँ भारत मेँ रेलवे और संचार प्रणाली का विकास हुआ।
  • इसके कार्यकाल मेँ दार्जिलिंग को भारत मेँ सम्मिलित कर लिया गया।
  • लार्ड डलहौजी ने 1856 मेँ अवध के नवाब पर कुशासन का आरोप लगाकर अवध का ब्रिटिश साम्राज्य मेँ विलय कर लिया।
  • इसके कार्यकाल मेँ वुड का निर्देश पत्र आया जिसे भारत मेँ शिक्षा सुधारों के लिए मैग्नाकार्टा कहा जाता है।
  • इसने 1854 में नया डाकघर अधिनियम (पोस्ट ऑफिस एक्ट) पारित किया, जिसके द्वारा देश मेँ पहली बार डाक टिकटों का प्रचलन प्रारंभ हुआ।
  • लार्ड डलहौजी के कार्यकाल मेँ भारतीय बंदरगाहों का विकास करके इन्हेँ अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य के लिए खोल दिया गया।
  • इसके कार्यकाल मेँ हिंदू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित हुआ।

भारत के वायसराय

लॉर्ड कैनिंग (1858 ई. से 1862 ई.)

  • यह 1856 ई. से 1858 ई. तक भारत का गवर्नर जनरल रहा। यह भारत का अंतिम गवर्नर जनरल था। तत्पश्चात ब्रिटिश संसद द्वारा 1858 में पारित अधिनियम द्वारा इसे भारत के प्रथम वायरस बनाया गया।
  • इसके कार्यकाल मेँ IPC, CPC तथा CrPC जैसी दण्डविधियों को पारित किया गया था। इसके शासन काल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटना 1857 का विद्रोह था।
  • इसके कार्यकाल मेँ लंदन विश्वविद्यालय की तर्ज पर 1857 में कलकत्ता, मद्रास और बम्बई विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई।
  • 1857 के विद्रोह के पश्चात पुनः भारत पर अधिकार करके मुग़ल सम्राट बहादुर शाह को रंगून निर्वासित कर दिया गया।
  • लार्ड कैनिंग के कार्यकाल मेँ भारतीय इतिहास प्रसिद्ध नील विद्रोह हुआ।
  • 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम इसी के कार्यकाल मेँ पारित हुआ।

लॉर्ड एल्गिन (1864 ई. से 1869 ई.)

    लॉर्ड एल्गिन एक वर्ष की अल्पावधि के लिए वायसरॉय बना। इसने वहाबी आंदोलन को समाप्त किया तथा पश्चिमोत्तर प्रांत मेँ हो रहे कबायलियोँ के विद्रोहों का दमन किया।

सर जॉन लारेंस (1864 ई. से 1869 ई.)

  • इसने अफगानिस्तान मेँ हस्तक्षेप न करने की नीति का पालन किया।
  • इसके कार्यकाल मेँ यूरोप के साथ दूरसंचार व्यवस्था (1869 ई. से 1870 ई.) कायम की गई।
  • इसके कार्यकाल मेँ कलकत्ता, बंबई और मद्रास मेँ उच्च न्यायालयोँ की स्थापना की गई।
  • अपने महान अभियान के लिए भी इसे जाना जाता है।
  • इसके कार्यकाल मेँ पंजाब का काश्तकारी अधिनियम पारित किया गया।

लॉर्ड मेयो (1869 ई. से 1872 ई.)

  • इसके कार्यकाल मेँ भारतीय सांख्यिकी बोर्ड का गठन किया गया।
  • इसके कार्य काल मेँ सर्वप्रथम 1871 मेँ भारत मेँ जनगणना की शुरुआत हुई।
  • इसने कृषि और वाणिज्य के लिए एक पृथक विभाग की स्थापना की।
  • लॉर्ड मेयो की हत्या के 1872 मेँ अंडमान मेँ एक कैदी द्वारा कर दी गई थी।
  • इसने राजस्थान के अजमेर मेँ मेयो कॉलेज की स्थापना की।

लॉर्ड नाथ ब्रुक (1872 ई. से 1876 ई.)

  • नार्थब्रुक ने 1875 में बड़ौदा के शासक गायकवाड़ को पदच्युत कर दिया।
  • इसके कार्यकाल प्रिंस ऑफ वेल्स एडवर्ड तृतीय की भारत यात्रा 1875 में संपन्न हुई।
  • इसके कार्यकाल मेँ पंजाब मेँ कूका आंदोलन हुआ।

लार्ड लिटन (1876 ई. से 1880 ई.)

  • इसके कार्यकाल मेँ राज उपाधि-अधिनियम पारित करके 1877 मेँ ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से विभूषित किया गया।
  • 1878 में वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट पारित किया गया जिसे एस. एन. बनर्जी ने आकाश से गिरे वज्रपात की संज्ञा दी थी।
  • लार्ड लिटन एक विख्यात कवि और लेखक था। विद्वानोँ के बीच इसे ओवन मेरेडिथ के नाम से जाना जाता था।
  • 1878 मेँ स्ट्रेची महोदय के नेतृत्व मेँ एक अकाल आयोग का गठन किया गया।
  • लिटन ने सिविल सेवा मेँ प्रवेश की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 19 वर्ष कर दी।

लार्ड रिपन (1880 ई. से 1884 ई.)

  • 1881 में प्रथम कारखाना अधिनियम पारित हुआ।
  • इसने 1882 मे वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को रद्द कर दिया। इसलिए इसे प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है।
  • रिपन के कार्यकाल मेँ सर विलियम हंटर की अध्यक्षता मेँ एक शिक्षा आयोग, हंटर आयोग का गठन किया गया ।
  • 1882 मेँ स्थानीय स्व-शासन प्रणाली की शुरुआत की।
  • 1883 मेँ इलबर्ट बिल विवाद रिपन के ही कार्यकाल मेँ हुआ था।

लार्ड डफरिन (1884 ई. से 1888 ई.)

  • इसके कार्यकाल मेँ तृतीय-बर्मा युद्ध के द्वारा बर्मा को भारत मेँ मिला लिया गया।
  • इसके कार्यकाल मेँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई।
  • लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल मेँ अफगानिस्तान के साथ उत्तरी सीमा का निर्धारण किया गया।
  • इसके कार्यकाल मेँ बंगाल (1885), अवध (1886) और पंजाब (1887) किराया अधिनियम पारित किया गया।

लार्ड लेंसडाउन (1888 ई. से 1893 ई.)

  • इसके कार्यकाल मेँ भारत का तथा अफगानिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण किया गया जिसे डूरंड रेखा के नाम से जाना जाता है।
  • इसके कार्यकाल मेँ 1819 का कारखाना अधिनियम पारित हुआ।
  • ‘एज ऑफ़ कमेट’ बिल का पारित होना इसके कार्यकाल की महत्वपूर्ण घटना है।
  • इसने मणिपुर के टिकेंद्रजीत के नेतृत्व मेँ विद्रोह का दमन किया।

लार्ड एल्गिन द्वितीय (1894 ई. से 1899 ई.)

  • लॉर्ड एल्गिन के कार्यकाल मेँ भारत मेँ क्रांतिकारी आतंकवाद की घटनाएँ शुरु हो गई।
  • पूना के चापेकर बंधुओं द्वारा 1897 मेँ ब्रिटिश अधिकारियोँ की हत्या भारत मेँ प्रथम राजनीतिक हत्या थी।
  • इसने हिंदूकुश पर्वत के दक्षिण के एक राज्य की त्रिचाल के विद्रोह को दबाया।
  • इसके कार्यकाल मेँ भारत मेँ देशव्यापी अकाल पड़ा।

लार्ड कर्जन (1899 ई. से 1905 ई.)

  • उसके कार्यकाल मेँ फ्रेजर की अध्यक्षता मेँ पुलिस आयोग का गठन किया गया। इस आयोग की अनुशंसा पर सी.आई.डी की स्थापना की गई।
  • इसके कार्यकाल मेँ उत्तरी पश्चिमी सीमावर्ती प्रांत की स्थापना की गई।
  • शिक्षा के क्षेत्रत्र मेँ 1904 मेँ विश्वविद्यालय अधिनियम पारित किया गया।
  • 1904 मेँ प्राचीन स्मारक अधिनियम परिरक्षण अधिनियम पारित करके भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान की स्थापना की गई।
  • इसके कार्यकाल मेँ बंगाल का विभाजन हुआ, जिससे भारत मे क्रांतिकारियो की गतिविधियो का सूत्रपात हो गया।

लार्ड मिंटो द्वितीय (1905 ई. से 1910 ई.)

  • 1906 ई. मेँ मुस्लिम लीग की स्थापना हुई।
  • इसके कार्यकाल मेँ कांग्रेस का सूरत अधिवेशन हुआ, जिसमेँ कांग्रेस का विभाजन हो गया।
  • मार्ले मिंटो सुधार अधिनियम 1909 मेँ पारित किया गया।
  • इसके काल काल मेँ 1908 का समाचार अधिनियम पारित हुआ।
  • इसके काल मेँ प्रसिद्ध क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी की सजा दे दी गई।
  • इसके कार्यकाल मेँ अंग्रेजों ने भारत मेँ ‘बांटो और राज करो’ की नीति औपचारिक रुप से अपना ली।
  • वर्ष 1908 मेँ बाल गंगाधर तिलक को 6 वर्ष की सजा सुनाई गई।

लार्ड हार्डिंग द्वितीय (1910 ई. से 1916 ई.)

  • 1911 मेँ जॉर्ज पंचम के आगमन के अवसर पर दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया।
  • 1911 मेँ ही बंगाल विभाजन को रद्द करके वापस ले लिया गया।
  • 1911 मेँ बंगाल से अलग करके बिहार और उड़ीसा नए राज्य बनाए गए।
  • 1912 मेँ भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया।
  • प्रथम विश्व युद्ध में भारत का समर्थन प्राप्त करने में लार्ड हार्डिंग सफल रहा।

लार्ड चेम्सफोर्ड (1916 ई. से 1921 ई.)

  • इसके काल मेँ तिलक और एनी बेसेंट ने होम रुल लीग आंदोलन का सूत्रपात किया।
  • 1916 मेँ कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच एक समझौता हुआ, जिसे लखनऊ पैक्ट के नाम से जाना जाता है।
  • पंडित मदन मोहन मालवीय ने बनारस मेँ काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना 1916 मेँ की थी।
  • खिलाफत और असहयोग आंदोलन का प्रारंभ हुआ।
  • अलीगढ विश्वविद्यालय की स्थापना की गई।
  • महात्मा गांधी ने रौलेट एक्ट के विरोध मेँ आंदोलन शुरु किया।
  • 1919 मेँ जलियाँ वाला बाग हत्याकांड इसी के कार्यकाल मेँ हुआ।
  • 1921 मेँ प्रिंस ऑफ वेल्स का भारत आगमन हुआ।

लार्ड रीडिंग (1921 ई. से 1926 ई.)

  • इसके कार्यकाल मेँ 1919 का रौलेट एक्ट वापस ले लिया गया।
  • इस के कार्यकाल मेँ केरल मेँ मोपला विद्रोह हुआ।
  • इसके कार्यकाल मेँ 5 फरवरी, 1922 मेँ चौरी चौरा की घटना हुई, जिससे गांधी जी ने अपना असहयोग आंदोलन वापस ले लिया।
  • 1923 मेँ इसके कार्यकाल मेँ भारतीय सिविल सेवा की परीक्षाएँ इंग्लैण्ड और भारत दोनोँ स्थानोँ मेँ आयोजित की गई।
  • किसके कार्यकाल मेँ सी. आर. दास और मोती लाल नेहरु ने 1922 मेँ स्वराज पार्टी का गठन किया।
  • दिल्ली और नागपुर में विश्वविद्यालयों की स्थापना हुई।

लार्ड इरविन (1926 ई. से 1931 ई.)

  • इस के कार्यकाल मेँ हरकोर्ट बहलर समिति का गठन किया गया।
  • लॉर्ड इरविन के कार्यकाल मेँ साइमन आयोग भारत आया।
  • 1928 मेँ मोतीलाल नेहरु ने नेहरु रिपोर्ट प्रस्तुत की।
  • गांधीजी ने 1930 मेँ नमक आंदोलन का आरंभ करते हुए दांडी मार्च किया।
  • कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन मेँ संपूर्ण स्वराज्य का संकल्प लिया गया।
  • प्रथम गोलमेज सम्मेलन 1930 मेँ लंदन मेँ हुआ।
  • इसके कार्यकाल मेँ 5 मार्च 1931 को गांधी-इरविन समझौता हुआ।
  • लार्ड इरविन के कार्यकाल मेँ पब्लिक सेफ्टी के विरोध मेँ भगत सिंह और उसके साथियों ने एसेंबली मेँ बम फेंका।

लार्ड विलिंगटन (1931 ई. से 1936 ई.)

  • लार्ड विलिंगटन के कार्यकाल मेँ द्वितीय और तृतीय गोलमेज सम्मेलन हुए।
  • 1932 मेँ देहरादून मेँ भारतीय सेना अकादमी (इंडियन मिलिट्री अकादमी) की स्थापना की गई।
  • 1934 मेँ गांधी जी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरु किया।
  • 1935 मेँ गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट पारित किया गया।
  • 1935 मेँ ही बर्मा को भारत से अलग कर दिया गया।
  • लार्ड विलिंगटन के कार्यकाल मेँ भारतीय किसान सभा की स्थापना की गई।

लार्ड लिनलिथगो (1938 ई. से 1943 ई.)

  • 1939 ई. मेँ सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस छोड़कर फॉरवर्ड ब्लॉक नामक एक अलग पार्टी का गठन किया।
  • 1939 मेँ द्वितीय विश्व युद्ध मेँ शुरु होने पर प्रांतो की कांग्रेस मंत्रिमंडलों ने त्याग पत्र दे दिया।
  • 1940 के लाहौर अधिवेशन मेँ मुस्लिम लीग के मुसलमानोँ के लिए अलग राज्य की मांग करते हुए पाकिस्तान का प्रस्ताव पारित किया गया।
  • 1940 मेँ ही कांग्रेस द्वारा व्यक्तिगत असहयोग आंदोलन का प्रारंभ किया गया।
  • 1942 मेँ गांधी जी ने करो या मरो का नारा देकर भारत छोड़ो आंदोलन शुरु किया।

लार्ड वेवेल (1943 ई. से 1947 ई.)

  • लार्ड वेवेल ने शिमला मेँ एक सम्मेलन का आयोजन किया जिसे, वेवेल प्लान के रुप मेँ जाना जाता है।
  • 1946 मेँ नौसेना का विद्रोह हुआ।
  • 1946 मेँ अंतरिम सरकार का गठन किया गया।
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने 20 फरवरी 1947 को भारत को स्वतंत्र करने की घोषणा की।

लार्ड माउंटबेटेन (1947 ई. से 1948 ई.)

  • लार्ड माउंटबेटेन भारत के अंतिम वायसरॉय थे।
  • लार्ड माउंटबेटेन ने 3 जून 1947 को भारत के विभाजन की घोषणा की।
  • 4 जुलाई, 1947 को ब्रिटिश संसद में भारतीय स्वंत्रता अधिनियम प्रस्तुत किया गया, जिसे 18 जुलाई, 1947 को पारित करके भारत की स्वतंत्रता की घोषणा कर दी गयी।
  • भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा भारत के दो टुकड़े करके इसे भारत और पाकिस्तान दो राज्यों में बांट दिया गया।
    15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हो गया।

चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (1948 ई. से 1950 ई.)

    भारत की स्वतंत्रता के बाद 1948 में चक्रवर्ती राजगोपालाचारी को स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल बनाया गया।


 

Governor General of India

Lord William Bantic (1828 to 1835)
  • Lord William Bentinck is known for his social reforms in India.
  • Lord William Bentinck adopted a policy of neutrality towards the Indian princely states as per the wishes of the Court of Directors.
  • It appointed Colonel Sleeman to deal with the terror of the thugs.
  • The practice of Sati was abolished in 1829 during the tenure of Lord William Bentinck.
  • Lord William Bentinck banned female infanticide in India.
  • The practice of offering male sacrifices to gods and goddesses was abolished during the tenure of Bentinck.
  • It had an important contribution in the field of education. Macaulay's education system adopted during his tenure significantly influenced the intellectual life of India.

Sir Charles Metcalf (1835 AD to 1836 AD) 

  • Sir Charles Metcalf was made the Governor General of India after William Bentinck.
  • It ended the restrictions on newspapers. That is why it is also called the liberator of the press.

Lord Auckland (1836 AD to 1842 AD)

  • The First Afghan War (1838 AD – 1842 AD) took place during the tenure of Lord Auckland.
  • In 1838, Lord Auckland made a tripartite treaty with Ranjit Singh and the Afghan ruler Shah Shuja.
  • Lord Auckland is known for the development and spread of education and western medicine in India.
  • Bombay and Madras Medical Colleges were established during the tenure of Lord Auckland. During his tenure, the Grand-Trunk-Road built by Sher Shah was repaired.

Lord Ellenborough (1842 AD - 1844 AD)

  • The First Afghan War came to an end during the tenure of Lord Ellenborough.
  • The most important event of his tenure was the merger of Sindh with the British Raj in 1843.
  • During his tenure, slavery was abolished in India.
Lord Harding (1844 AD to 1848 AD)

  • The Anglo-Sikh War (1845) took place during the tenure of Lord Hardinge, which ended with the Treaty of Lahore.
  • Lord Hardinge is known for his preservation of ancient monuments. It arranged for the security of the monuments.
  • Lord Harding preferred English education for appointment in government jobs.
Lord Dalhousie (1848 AD to 1856 AD)
  • It was imperialist but its tenure is also famous for its reforms. During his tenure (1851 AD – 1852 AD), the Second Anglo-Burma War was fought. In 1852 AD, the Pigu state of Burma was annexed to the British Empire.
  • Lord Dalhousie applied the principle of lapse.
  • Satara (1848), Jaitpur and Sambalpur (1849), Baghat (1850), Udaipur (1852), Jhansi (1853), Nagpur (1854) were among the states annexed to the British Empire by the principle of lapse.
  • Railway and communication system developed in India during the tenure of Lord Dalhousie.
  • During his tenure, Darjeeling was included in India.
  • Lord Dalhousie merged Oudh with the British Empire in 1856 by accusing the Nawab of Awadh of misrule.
  • It was during his tenure that Wood's instruction letter came which is called the Magna Carta for education reforms in India.
  • It passed the new Post Office Act (Post Office Act) in 1854, through which the circulation of postage stamps started in the country for the first time.
  • Indian ports were developed and opened for international commerce during the tenure of Lord Dalhousie.
  • The Hindu Widow Remarriage Act was passed during its tenure.

Viceroy of India


Lord Canning (1858 AD to 1862 AD)


  • It was the Governor General of India from 1856 AD to 1858 AD. He was the last Governor General of India. After that, it was made India's first virus by an act passed by the British Parliament in 1858.
  • Criminal laws like IPC, CPC and CrPC were passed during its tenure. The most important event of his reign was the Revolt of 1857.
  • During his tenure, the universities of Calcutta, Madras and Bombay were established in 1857 on the lines of the University of London.
  • After the revolt of 1857, Mughal emperor Bahadur Shah was exiled to Rangoon after taking over India again.
  • The famous Nile rebellion in Indian history took place during the tenure of Lord Canning.
  • The Indian Councils Act of 1861 was passed during his tenure.
Lord Elgin (1864 to 1869)

  • Lord Elgin became Viceroy for a short period of one year. It put an end to the Wahhabi movement and suppressed the tribal revolts taking place in the North-Western Provinces.
Sir John Lawrence (1864 AD to 1869 AD)

  • It followed a policy of non-interference in Afghanistan.
  • During his tenure, telecommunication system with Europe (1869 AD to 1870 AD) was established.
  • During his tenure, High Courts were established at Calcutta, Bombay and Madras.
  • It is also known for its great campaign.
  • The Tenancy Act of Punjab was passed during his tenure.
Lord Mayo (1869 to 1872)

  • During his tenure, the Indian Statistical Board was formed.
  • During its tenure, the first census was started in India in 1871.
  • It established a separate department for agriculture and commerce.
  • Lord Mayo was assassinated in 1872 by a prisoner in Andaman.
  • It established the Mayo College in Ajmer, Rajasthan.
Lord Nath Brooke (1872 AD to 1876 AD)

  • Northbrook deposed the Gaekwad of Baroda in 1875.
  • The visit of Prince of Wales Edward III to India ended in 1875.
  • During his tenure, there was a Kuka movement in Punjab.
Lord Lytton (1876 AD to 1880 AD)

  • In 1877, Queen Victoria of Britain was honored with the title of Kaiser-i-Hind by passing the Raj Title-Act during his tenure.
  • In 1878 the Vernacular Press Act was passed which was called by S. N. Banerjee had called it a thunderbolt falling from the sky.
  • Lord Lytton was a noted poet and writer. It was known among scholars as Oven Meredith.
  • In 1878 a Famine Commission was set up under the leadership of Mr. Strachey.
  • Lytton lowered the age of entry into the civil service from 21 years to 19 years.
Lord Ripon (1880 AD to 1884 AD)

  • The first Factories Act was passed in 1881.
  • It repealed the Vernacular Press Act in 1882. That's why it is called the liberator of the press.
  • During Ripon's tenure, an education commission, the Hunter Commission, was set up under the chairmanship of Sir William Hunter.
  • In 1882 the local self-government system was introduced.
  • In 1883, the Ilbert Bill controversy took place during Ripon's tenure.
Lord Dufferin (1884 AD to 1888 AD)

  • During his tenure, Burma was annexed to India by the Third Burma War.
  • The Indian National Congress was established during his tenure.
  • The northern border with Afghanistan was determined during the tenure of Lord Dufferin.
  • During his tenure Bengal (1885), Awadh (1886) and Punjab (1887) Rent Acts were passed.
Lord Lansdowne (1888 AD to 1893 AD)

  • During his tenure, the boundary line between India and Afghanistan was determined, which is known as Durand Line.
  • During his tenure the Factories Act of 1819 was passed.
  • The passing of the 'Age of Commit' bill is an important event in its tenure.
  • It suppressed the rebellion led by Tikendrajit of Manipur.
Lord Elgin II (1894 to 1899)

  • The incidents of revolutionary terrorism started in India during the tenure of Lord Elgin.
  • The assassination of British officers in 1897 by the Chapekar brothers of Poona was the first political assassination in India.
  • This suppressed the Trichal rebellion of a kingdom to the south of the Hindukush Mountains.
  • During his tenure there was a nationwide famine in India.
Lord Curzon (1899 AD to 1905 AD)

  • During his tenure the Police Commission was formed under the chairmanship of Fraser. CID was established on the recommendation of this commission.
  • During his tenure the North-West Frontier Province was established.
  • In the field of education, the University Act was passed in 1904.
  • The Archaeological Survey of India was established in 1904 by passing the Ancient Monuments Act Preservation Act.
  • Bengal was partitioned during his tenure, which started the activities of revolutionaries in India.
Lord Minto II (1905 AD to 1910 AD)

  • Muslim League was established in 1906 AD.
  • During its tenure, the Surat session of the Congress was held, in which the Congress was divided.
  • The Marley Minto Reforms Act was passed in 1909.
  • During this period the News Act of 1908 was passed.
  • During this period the famous revolutionary Khudiram Bose was hanged.
  • During his tenure, the British formally adopted the policy of 'divide and rule' in India.
  • In the year 1908, Bal Gangadhar Tilak was sentenced to 6 years imprisonment.
Lord Hardinge II (1910 AD to 1916 AD)

  • In 1911, the Delhi Durbar was organized on the occasion of the arrival of George V.
  • The Partition of Bengal was annulled and withdrawn in 1911 itself.
  • In 1911, new states of Bihar and Orissa were carved out of Bengal.
  • In 1912, the capital of India was shifted from Calcutta to Delhi.
  • Lord Hardinge was successful in getting India's support in the First World War.
Lord Chelmsford (1916 AD to 1921 AD)

  • It was during this period that Tilak and Annie Besant initiated the Home Rule League movement.
  • In 1916, an agreement was signed between the Congress and the Muslim League, which is known as the Lucknow Pact.
  • The Banaras Hindu University was established in 1916 by Pandit Madan Mohan Malviya in Banaras.
  • Khilafat and non-cooperation movement started.
  • Aligarh University was established.
  • Mahatma Gandhi started the movement against the Rowlatt Act.
  • In 1919, the Jallian Wala Bagh massacre took place during his tenure.
  • The Prince of Wales arrived in India in 1921.
Lord Reading (1921 AD to 1926 AD)
  • During his tenure the Rowlatt Act of 1919 was withdrawn.
  • During his tenure, there was a Moplah rebellion in Kerala.
  • During his tenure, the Chauri Chaura incident took place on February 5, 1922, due to which Gandhiji withdrew his non-cooperation movement.
  • During his tenure in 1923, the Indian Civil Services examinations were conducted in both England and India.
  • During whose tenure C. R. Das and Motilal Nehru formed the Swaraj Party in 1922.
  • Universities were established in Delhi and Nagpur.
Lord Irwin (1926 AD to 1931 AD)

  • During his tenure the Harcourt Bahler Committee was formed.
  • Simon Commission came to India during the tenure of Lord Irwin.
  • In 1928 Motilal Nehru presented the Nehru Report.
  • In 1930, Gandhi started the Dandi March, starting the Salt Movement.
  • In the Lahore session of the Congress, a resolution for complete independence was taken.
  • The first Round Table Conference was held in London in 1930.
  • During its tenure, the Gandhi-Irwin Pact was signed on 5 March 1931.
  • During the tenure of Lord Irwin, Bhagat Singh and his associates threw a bomb in the assembly in protest against public safety.
Lord Willington (1931 AD to 1936 AD)

  • The Second and Third Round Table Conferences were held during the tenure of Lord Willington.
  • In 1932, the Indian Military Academy (Indian Military Academy) was established in Dehradun.
  • In 1934, Gandhiji started the Civil Disobedience Movement.
  • Government of India Act was passed in 1935.
  • Burma was separated from India in 1935 itself.
  • The Indian Kisan Sabha was established during the tenure of Lord Willington.
Lord Linlithgow (1938 AD to 1943 AD)

  • In 1939, Subhash Chandra Bose left the Congress and formed a separate party called Forward Bloc.
  • When the Second World War started in 1939, the Congress ministries of the provinces resigned.
  • In the Lahore session of 1940, the resolution of Pakistan was passed demanding a separate state for the Muslims of the Muslim League.
  • The individual non-cooperation movement was started by the Congress in 1940 itself.
  • In 1942, Gandhiji started the Quit India Movement by giving the slogan of Do or Die.
Lord Wavell (1943 AD to 1947 AD)

  • Lord Wavell organized a conference in Shimla which is known as Wavell Plan.
  • There was a naval mutiny in 1946.
  • An interim government was formed in 1946.
  • British Prime Minister Clement Attlee declared India's independence on 20 February 1947.
Lord Mountbatten (1947 AD to 1948 AD)

  • Lord Mountbatten was the last Viceroy of India.
  • Lord Mountbatten announced the partition of India on 3 June
  • On July 4, 1947, the Indian Independence Act was introduced in the British Parliament, which was passed on July 18, 1947 and declared the independence of India.
  • By the Indian Independence Act, India was divided into two states, India and Pakistan.
  • India became independent on 15 August 1947.
Chakravarti Rajagopalachari (1948 AD to 1950 AD)

  • After India's independence in 1948, Chakravarti Rajagopalachari was made the first Governor General of independent India.

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

- Copyright © Research center - Blogger Templates - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -