Ads

Posted by : ROHINI KAMAL

यूरोपीय कंपनियों का भारत आगमन

भारत में यूरोपीय कंपनियां का आगमन व्यापार करने के उद्देश्य से हुआ लेकिन वह भारत की भव्यता से प्रभावित होकर धीरे धीरे घुसपैठ करने लगे और अपना साम्राज्य का विस्तार करने लगे। भारत में सबसे पहले पुर्तगाली नाविक वास्कोडिगामा ने 1498 ई. में कालीकट के तट पर पहुंच कर भारत और यूरोप के बीच समुद्री मार्ग की खोज की थी । भारत में यूरोपीय कंपनियों के आगमन का सही क्रम है -

  • पुर्तगाली
  • डज
  • अंग्रेज
  • डेनिश
  • फ्रांसीसी

  • पुर्तगाली -

    भारत में पहला पुर्तगाली तथा पहला यूरोपीय यात्री वास्कोडिगामा 90 दिनों की यात्रा करके अब्दुल मनीक नामक गुजराती पथ - प्रदर्शक की सहायता से 17 मई 1498 ई. में भारत आया था। वह इस नय समुद्री मार्ग की खोज करके भारत के पश्चिमी तट पर स्थित कालीकट बंदरगाह पर पहुंचा था जहां पर उसका स्वागत हिन्दू शासक जुमोरिन ने किया। वास्कोडिगामा को पहले से व्यापार कर रहे अरबों का के विरोध का सामना करना पड़ा और 1499 ई. में वापस लौट गया। वह जिस माल को लेकर गया था विशेषकर काली मिर्च वह उसकी पूरी यात्रा की कीमत के 60 गुना अधिक दामों पर बिका।

    सन् 1505 फ्रांसिस्को डी - अल्मीडा भारत में पहला पुर्तगाली गवर्नर बनकर आया और 1509 ई. तक रहा। इसके बाद 1509 ई. में अल्फ्रांसो द अल्बुकर्क को भारत का गवर्नर नियुक्त किया गया जिसने पुर्तगाली साम्राज्य का विस्तार किया। अल्बुकर्क ने 1510 ई. में बीजापुर के शासक यूसुफ आदिल शाह से गोवा जीत लिया तथा उसे प्रमुख व्यापारिक केन्द्र बनाया। पुर्तगालियों ने अपनी पहली व्यापारिक कोठी कोचीन में 1503 ई. को खोलीं थी। 1538 ई. में निना-दा-कुन्हा गवर्नर बना उसने राजधानी को कोचीन से गोवा स्थानांतरित की । 1542 में मार्टिन अलफांसो डिसूजा गवर्नर बना तथा उसके साथ जेसुइट संत फ्रांसिस्को जेवियर भारत आया।

    1961 ई. में ब्रिटेन के युवराज चार्ल्स द्वितीय से पुर्तगाल की राजकुमारी कैथरीन से विवाह हुआ जिसमें पुर्तगाली द्वारा बंबई अंग्रेजों को दहेज दे दिया गया। भारत में पुर्तगाली द्वारा मध्य अमेरिका से आलू , तम्बाकू , मकई लाया गया था भारत में जहाज निर्माण एवं प्रिटिंग प्रेस का सूत्रपात करने में भी पुर्तगालियो का योगदान रहा।

    डच -

    डचों का आगमन भारत में पुर्तगालियो के बाद हुआ। डच पहली बार भारत में 1596 में आये थे। 1602 ई. में डच संसद के आदेश अनुसार डच ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना हुई।

    डचों द्वारा भारत में पहली कोठी मसूलीपट्टनम में 1605 में स्थापित की गई। इनके अन्य कारखाने पुलिकट, सूरत, विमिलिपट्टनम, कारीकल, चिनसुरा, पटना, नागापट्टनम आदि जगहों पर भी थी। 17 वी शताब्दी में डच महत्वपूर्ण व्यापारिक शक्ति के रूप में रहा वह भारत से नील, शोरा, सूती वस्त्र, रेशम, अफीम आदि महत्वपूर्ण वस्तुओं का निर्यात करते थे।

    18 वी शताब्दी में डच शक्ति अंग्रेजों के सामने कमजोर पड़ने लगी । अंग्रेजों एवं डच के बीच 1759 ई. में बेदरा का युद्ध हुआ जिसमें डच शक्ति पूरी तरह ध्वस्त हो गई 1795 तक अंग्रेजों ने उन्हें भारत से बाहर निकाल दिया।

    अंग्रेज -

    यूरोप से आने वाली सभी व्यापारिक कंपनियों में अंग्रेज सबसे अधिक प्रभावशाली थे। इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रथम द्वारा 31 दिसंबर 1600 को ईस्ट इंडिया कम्पनी को अधिकार - पत्र प्रदान किया जिसके तहत वह 15 वर्षों तक भारत से व्यापार कर सकते थे।

    1609 ई. में भारत में व्यापारिक कोठी खोलने के उद्देश्य से कैप्टन हॅाकिन्स मुगल बादशाह जहाँगीर के दरबार में गया था किन्तु प्रारंभ में उसे अनुमति नहीं मिली। स्पली का युद्ध में अंग्रेजों द्वारा पुर्तगाली को पराजित किये जाने पर जहाँगीर कारखाना लगाने के लिए राजी हो गया। 1615 ई. में जेम्स प्रथम ने सर टॅामस रो को अपना राजदूत बनाकर जहांगीर के दरबार में पहुंचाया । टॅामस रो का एकमात्र उद्देश्य था जहाँगीर से व्यापारिक संधि करना और विभिन्न भागों में व्यापारिक कोठी खोलना । अंग्रेजों द्वारा भारत में पहली कोठी ( फैक्ट्री ) सूरत में खोली गई थी एवं दक्षिण पश्चिम समुद्रतट पर पहली व्यापारिक कोठी 1611 को मसूलीपट्टनम में स्थापित की गई। पुर्तगालियो से दहेज में प्राप्त मुंबई को 1668 में चार्ल्स द्वितीय ने कम्पनी को 10 पौंड वार्षिक किराये पर दे दिया। 1698 ई. में सुतानती, कालीकट तथा गोविन्दपुर की जमींदारी अंग्रेजों ने 1200 रुपए में प्राप्त की जो बाद में विकसित होकर कलकत्ता के रुप में उभरें जिसे फोर्ट विलियम कहा गया। 1700 ई. में फोर्ट विलियम का पहला अध्यक्ष सर चार्ल्स आयर बना। 1715 ई. में जॅान सर्मन ने मुगल सम्राट फर्रुखसियर दरबार एक मिशन के साथ गया जिससे उसने यह फरमान प्राप्त किया कि 3000 रुपए वार्षिक किराया के बदले बंगाल में निशुल्क व्यापार कर सकते हैं।

    डेनिस -

    डेनमार्क की डेनिस ईस्ट इंडिया कम्पनी 1616 ई. में स्थापित हुई। यह कम्पनी भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने में असफल रही और अन्ततः 1845 तक अपनी सारी संपत्ति अंग्रेजों को बेच कर चले गये। डेनिसों ने 1620 ई. में त्रोंकोबार ( तमिलनाडु ) तथा 1676 ई. सेरामपुर ( बंगाल ) में अपनी कुछ फैक्टरी और बस्ती बसाईं थी जिसमें सेरामपुर प्रमुख थी।

    फ्रांसीसी

    फ्रांसीसी सम्राट लुई चौदहवें के मंत्री कोलबर्ट के प्रयासों से 1664 ई. में प्रथम फ्रेंच कम्पनी की स्थापना हुई इसे ' कम्पनें देस इण्डेस ओरियंटलेस ' कहा जाता था। 1668 ई. में फ्रैंको कैरो ने औरंगजेब से फरमान प्राप्त कर सूरत में पहला कारखाना खोला। फ्रांसीसी द्वारा दूसरी कोठी मसूलीपट्टनम में 1669 ई. में खोली गई। फ्रांसिस मार्टिन ने 1673 में वलिकोंडापुर के सूबेदार शेर खां से पुर्दुचरी गांव प्राप्त किया जिससे पांडिचेरी की नींव पड़ी। मार्टिन ने पांडिचेरी की स्थापना की थी और वह इसके पहले प्रमुख थे।

    1674 ई. में बंगाल के सूबेदार शाइस्ता खां ने फ्रांसीसी को चंद्रनगर में कोठी निर्माण की अनुमति दी।

    1742 के बाद डूप्ले का भारतीय राज्यों में हस्तक्षेप और फ्रांसीसी शक्तियों का विस्तार हुआ। जिसकी वजह से अंग्रेजों से उनका संघर्ष प्रारंभ हो गया इन दोनों शक्तियों के बीच तीन युद्ध हुए जो कर्नाटक युद्ध के नाम प्रसिद्ध हैं।

    प्रथम कर्नाटक युद्ध 1746-48 ई. , द्वितीय कर्नाटक युद्ध 1749-54 ई. , तृतीय कर्नाटक युद्ध 1757-63 ई. ।



    European companies arrive in India

    European companies arrived in India for the purpose of doing business, but they were impressed by the grandeur of India and slowly started infiltrating and expanding their empire. The first Portuguese sailor in India, Vasco da Gama, reached the coast of Calicut in 1498 AD and discovered the sea route between India and Europe. The correct sequence of arrival of European companies in India is -

  • Portuguese
  • Doj
  • English
  • Danish
  • French

  • Portuguese -

    Vasco da Gama, the first Portuguese and the first European traveler in India, came to India on 17 May 1498 AD with the help of a Gujarati pioneer named Abdul Manik after traveling for 90 days. After discovering this new sea route, he reached the port of Calicut on the west coast of India, where he was received by the Hindu ruler Jumorin. Vasco da Gama faced opposition from the already trading Arabs and returned in 1499 AD. The goods he had carried, especially black pepper, were sold for 60 times more than the cost of his entire journey.

    1505 Francisco de - Almeida came as the first Portuguese governor in India and remained till 1509 AD. After this, in 1509 AD, Alfranco de Albuquerque was appointed as the governor of India, which expanded the Portuguese Empire. Albuquerque conquered Goa in 1510 AD from Yusuf Adil Shah, the ruler of Bijapur and made it a major trading center. The Portuguese opened their first trading room in Cochin in 1503 AD. In 1538 AD, Nina-da-Cunha became the governor, he shifted the capital from Cochin to Goa. In 1542, Martin Alphonso D'Souza became governor and with him the Jesuit Sant Francisco Xavier came to India.

    In 1961 AD, Prince Charles II of Britain was married to Princess Catherine of Portugal, in which Bombay was given a dowry by the Portuguese to the British. Potato, tobacco, corn were brought from Central America by Portuguese in India, Portuguese also contributed in initiating shipbuilding and printing press in India.

    Dutch -

    The Dutch arrived in India after the Portuguese. The Dutch first came to India in 1596. In 1602 AD, the Dutch East India Company was established according to the order of the Dutch Parliament.

    The first Kothi in India was established by the Dutch at Masulipatnam in 1605. His other factories were also at Pulicat, Surat, Vimilipatnam, Karikal, Chinsurah, Patna, Nagapatnam etc. In the 17th century, the Dutch remained as an important trading power, they exported important goods from India like indigo, saltpeter, cotton, silk, opium etc.

    In the 18th century, Dutch power began to weaken in front of the British. In 1759 AD between the British and the Dutch, there was the Battle of Bedra, in which the Dutch power was completely destroyed, till 1795, the British expelled them from India.

    English -

    The British were the most influential of all the trading companies that came from Europe. The East India Company was granted a charter by Queen Elizabeth I of England on 31 December 1600, under which they could trade with India for 15 years.

    In 1609 AD, Captain Hawkins went to the court of the Mughal emperor Jahangir for the purpose of opening a trading room in India, but initially he was not allowed. When the Portuguese were defeated by the British in the Battle of Sali, Jahangir agreed to set up a factory. In 1615 AD, James I made Sir Thomas Roe his ambassador and brought him to the court of Jahangir. The sole purpose of Thomas Roe was to make trade treaties with Jahangir and to open trading centers in different parts. The first kothi (factory) in India was opened by the British in Surat and the first commercial kothi on the southwest coast was established in 1611 at Masulipatnam. Received in dowry from the Portuguese, Mumbai was given to the Company in 1668 by Charles II on an annual rent of 10 pounds. Sutanati in 1698 AD, The zamindari of Calicut and Govindpur was obtained by the British for 1200 rupees, which later developed and emerged as Calcutta, which was called Fort William. Sir Charles Eyre became the first president of Fort William in 1700 AD. In 1715 AD, John Sarman went to the court of the Mughal emperor Farrukhsiyar with a mission from which he obtained a decree that in exchange for an annual rent of Rs 3000, he could do free trade in Bengal.

    Dennis -

    Denmark's Dennis East India Company was established in 1616 AD. This company failed to consolidate its position in India and finally by 1845 sold all its assets to the British and left. The Denis had established some of their factories and settlements in Troncobar (Tamil Nadu) in 1620 AD and Serampore (Bengal) in 1676 AD, in which Serampore was prominent.

    French

    The first French company was established in 1664 AD by the efforts of Colbert, the minister of the French Emperor Louis XIV, it was called 'Compagne des Indes Orientales'. In 1668 AD, Franco Caro opened the first factory in Surat after receiving a decree from Aurangzeb. The second Kothi was opened by the French in Masulipatnam in 1669 AD. Francis Martin obtained the village of Purducherry from Sher Khan, the Subedar of Valikondapur in 1673, which laid the foundation of Pondicherry. Martin founded Pondicherry and was its first chief.

    In 1674 AD, Shaista Khan, the Subedar of Bengal, allowed the French to build a kothi in Chandranagar.

    After 1742, Dupleix intervened in the Indian states and French powers expanded. Due to which their struggle with the British started, there were three wars between these two powers, which are famous as the Carnatic War.

    The First Carnatic War 1746-48, the Second Carnatic War 1749-54, the Third Carnatic War 1757-6

    Leave a Reply

    Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

    - Copyright © Research center - Blogger Templates - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -