Ads

Posted by : ROHINI KAMAL

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन (द्वितीय चरण)

आन्दोलन का द्वितीय चरण (1905-1919 ई.)

भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के इस चरण में एक ओर उग्रवादी तो दूसरी ओर क्रान्तिकारी आन्दोलन चलाये गये। दोनों ही एक मात्र उद्देश्य, ब्रिटिश राज्य से मुक्ति एवं पूर्ण स्वराज्य की प्राप्ति, के लिए लड़ रहे थे। एक तरफ़ उग्रवादी विचारधारा के लोग 'बहिष्कार आन्दोलन' को आधार बनाकर लड़ रहे थे तो दूसरी ओर क्रान्तिकारी विचारधारा के लोग बमों और बन्दूकों के उपयोग से स्वतन्त्रता प्राप्त करना चाहते थे। जहाँ एक ओर उग्रवादी शान्तिपूर्ण सक्रिय राजनीतिक आन्दोलनों में विश्वास करते थे, वहीं क्रातिकारी अंग्रेज़ों को भारत से भगाने में शक्ति एवं हिंसा के उपयोग में विश्वास करते थे।

ब्रिटिश सरकार द्वारा लगातार कांग्रेस की मांगो के प्रति अपनायी जाने वाली उपेक्षापूर्ण नीति ने कांग्रेस के युवा नेताओं, जैसे- बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय एवं विपिन चन्द्र पाल को अन्दर तक आन्दोलित कर दिया। इन युवा नेताओं ने उदारवादी नेताओं की राजनीतिक भिक्षावृति में कोई विश्वास नहीं जताया। इन्होंने सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए कठोर क़दम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।

विदेशो में क्रान्तिकारी आन्दोलन

जर्मनी के सहयोग से दिसम्बर, 1915 में 'अंतरिम भारत सरकार' की स्थापना की।

फ़रवरी, 1905 में भारत से बाहर लन्दन की धरती पर श्यामजी कृष्ण वर्मा के द्वारा 'इण्डियन होमरूल सोसायटी' की स्थापना की गई। इसे 'इण्डिया हाउस' की संज्ञा दी जाती है। अब्दुल्लाह सुहारवर्दी इसके उपाघ्यक्ष थे। 'इण्डियन होमरूल सोसायटी' ने 'इण्डियन सोसिआलाजिस्ट' नामक पत्रिता भी निकाली। शीघ्र ही 'इण्डिया हाउस' लन्दन में निवास करने वाले भारतीयों के लिए आन्दोलन का केन्द्र बन गयी। इस संस्था के अन्य सदस्य थे- लाला हरदयाल, मदन लाल धींगरा, विनायक दामोदर सावरकर आदि।

1913 ई. में अनेक भारतीय लोगों ने लाला हरदयाल के नेतृत्व में सैन फ़्राँसिस्को (अमेरिका) में 'ग़दर पार्टी' की स्थापना की। इसके अध्यक्ष सोहन सिंह थे। लाला हरदयाल इस पार्टी के प्रचार विभाग के सचिव थे। इस संगठन ने 'युगांतर प्रेस' की स्थापना कर 1 नवम्बर, 1913 से 'गदर' नामक साप्ताहिक (बाद में मासिक) पत्र का सम्पादन किया। यह समाचार पत्र हिन्दी, गुरुमुखी, उर्दू एवं गुजराती भाषा में निकाला जाता था।

मुस्लिम लीग की स्थापना

1 अक्टूबर, 1906 ई. को एच.एच. आगा ख़ाँ के नेतृत्व में मुस्लिमों का एक दल वायसराय लॉर्ड मिण्टो से शिमला में मिला। अलीगढ़ कॉलेज के प्रिंसपल आर्चबोल्ड इस प्रतिनिधिमण्डल के जनक थे। इस प्रतिनिधिमण्डल ने वायसराय से अनुरोध किया कि प्रान्तीय, केन्द्रीय व स्थानीय निर्वाचन हेतु मुस्लिमों के लिए पृथक् साम्प्रादायिक निर्वाचन की व्यवस्था की जाय। इस शिष्टमण्डल को भेजने के पीछे अंग्रेज़ उच्च अधिकारियों का हाथ था। मिण्टो ने इनकी मांगो का पूर्ण समर्थन किया। जिसके फलस्वरूप मुस्लिम नेताओं ने ढाका के नवाब सलीमुल्ला के नेतृत्व में 30 दिसम्बर, 1906 ई. को ढाका में 'मुस्लिम लीग' की स्थापना की।

मार्ले मिण्टो सुधार

जब लॉर्ड मिण्टो भारत का गवर्नर बना, तब उस समय समूचा भारत राजनीतिक अशान्ति की तरफ़ धीरे-धीरे बढ़ रहा था। तत्कालीन भारत सचिव जॉन मार्ले एवं वायसराय लॉर्ड मिण्टो ने सुधारों का 'भारतीय परिषद एक्ट, 1909' पारित किया, जिसे 'मार्ले मिण्टो सुधार' कहा गया। 25 मई को विधेयक पारित हुआ तथा 15 नवम्बर, 1909 को राजकीय अनुमोदन के बाद लागू हो गया। इस एक्ट के अन्तर्गत केंद्रीय तथा प्रन्तीय विधानमण्डलो के आकार एवं उनकी शक्ति में वृद्धि की गई।

राजद्रोह सभा अधिनियम

मार्ले मिण्टो सुधारों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उग्रवादी संगठनों ने अपनी क्रान्तिकारी गतिविधयों को काफ़ी तेज कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप ब्रिटिश सरकार ने 1911 ई. में 'राजद्रोह सभा अधिनियम' पारित करके उग्रवादी दल के नेता लाला लाजपत राय एवं अजीत सिंह को गिरफ्तार कर आन्दोलन को कुचलने का प्रयास किया।

दिल्ली दरबार

1911 ई. में ही दिल्ली में एक भव्य दरबार का आयोजन इंग्लैण्ड के सम्राट जॉर्ज पंचम एवं महारानी मेरी के स्वागत में किया गया। उस समय भारत का वायसराय लॉर्ड हार्डिंग था। इस दरबार में बंगाल विभाजन को रद्द करने की घोषणा हुई और साथ ही बंगाली भाषी क्षेत्रों को मिलाकर एक अलग प्रांत बनाया गया। राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानान्तरित करने की घोषणा हुई, यद्यपि राजधानी का दिल्ली में विधिवत स्थानान्तरण 1912 ई. में ही संभव हो सका।

कामागाटामारू प्रकरण

कामागाटामारू प्रकरण 1914 ई. में घटा। इस प्रकरण के अंतर्गत कनाडा की सरकार ने उन भारतीयों पर कनाडा में घुसने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया, जो भारत से सीधे कनाडा न आया हो। कामागाटामारू जहाज़, जिस पर 376 यात्री सवार थे, उसे कनाडा में घुसने नहीं दिया गया। जब ये जहाज़ 'याकोहामा' पहुँचा, तब उससे पहले ही प्रथम विश्वयुद्ध प्रारम्भ हो गया। इसके बाद जब जहाज़ 'बजबज' पहुँचा तो यात्रियों व पुलिस में झड़पें हुईं। इसमें 18 यात्री मारे गये और जो शेष बचे थे, वे जेल में डाल दिये गए। हुसैन रहीम, सोहन लाल पाठक एवं बलवंत सिंह ने इन यात्रियो की लड़ाई लड़ने के लिए 'शोर कमटी' (तटीय समिति) की स्थापना की।

कांग्रेस अधिवेशन लखनऊ

कांग्रेस का लखनऊ अधिवेशन अम्बिकाचरण मजूमदार की अध्यक्षता में 1916 ई. में लखनऊ में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में ही गरम दल तथा नरम दल, जिनके आपसी मतभेदों के कारण कांग्रेस का दो भागों में विभाजन हो गया था, उन्हें फिर एक साथ लाया गया। लखनऊ अधिवेशन में 'स्वराज्य प्राप्ति' का भी प्रस्ताव पारित किया गया। कांग्रेस ने 'मुस्लिम लीग' द्वारा की जा रही 'साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व' की मांग को भी स्वीकार कर लिया।

होमरूल लीग आन्दोलन

होमरूल लीग आन्दोलन' का उद्देश्य ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन रहते हुए संवैधानिक तरीक़े से स्वशासन को प्राप्त करना था। इस लीग के प्रमुख नेता बाल गंगाधर तिलक एवं श्रीमती एनी बेसेंट थीं। स्वराज्य की प्राप्ति के लिए तिलक ने 28 अप्रैल, 1916 ई. को बेलगांव में 'होमरूल लीग' की स्थापना की थी। इनके द्वारा स्थापित लीग का प्रभाव कर्नाटक, महाराष्ट्र (बम्बई को छोड़कर), मध्य प्रान्त एवं बरार तक फैला हुआ था।

मांटेग्यू-चेम्सफ़ोर्ड रिपोर्ट

भारत सचिव मांटेग्यू द्वारा द्वारा 20 अगस्त, 1917 ई. को ब्रिटेन की 'कामन्स सभा' में एक प्रस्ताव पढ़ा गया, जिसमें भारत में प्रशासन की हर शाखा में भारतीयों को अधिक प्रतिनिधित्व दिये जाने की बात कही गयी थी। इसे 'मांटेग्यू घोषणा' कहा गया। मांटेग्यू घोषणा को उदारवादियों ने 'भारत के मैग्नाकार्टा की संज्ञा' दी। नवम्बर, 1917 में मांटेग्यू भारत आये और यहाँ उन्होंने तत्कालीन वायसराय लॉर्ड चेम्सफ़ोर्ड से व्यापक विचार विमर्श के बाद 1919 ई. में 'मांटेग्यू-चेम्सफ़ोर्ड रिपोर्ट' को जारी किया। 'मांटेग्यू घोषणा' और 'मांटेग्यू-चेम्सफ़ोर्ड रिपोर्ट' के अधार पर निर्मित 'भारत सरकार अधिनियम 1919' को मांटेग्यू ने संसद द्वारा निर्मित सरकार और भारत के जनप्रतिनिधियों के बीच सेतु की संज्ञा दी। 1919 ई. के 'भारत सरकार अधिनियम' के नाम से प्रसिद्ध इस एक्ट से प्रान्तो में 'द्वैध शासन' की व्यवस्था की गई।

1918 ई. में सुरेन्द्रनाथ बनर्जी के नेतृत्व में उदारवारी नेताओ ने मांटेग्यू सुधारों का स्वागत किया तथा कांग्रेस से अलग होकर 'अखिल भारतीय उदारवादी संघ' की स्थापना की। 1919 ई. के अधिवेशन का संवैधानिक सुधार 1921 ई. में लागू हुआ। इस अधिनियम के अन्तर्गत प्रान्तीय विषय पहली बार आरक्षित और हस्तांतरित में विभाजित हुये। पहली बार भारतीय विधानमण्डल को बजट पास करने सम्बन्धित अधिकार मिला तथा पहली बार 'लोक सेवा आयोग' की स्थापना का प्रवधान किया गया। 1919 ई. के अधिनियम की दस वर्ष बाद समीक्षा के लिए एक वैधानिक आयोग की नियुक्ति का प्रावधान था, बाद में यह आयोग 'साइमन आयोग' के नाम से जाना गया।

रौलट एक्ट

रौलट एक्ट 8 मार्च, 1919 ई. को लागू किया गया। भारत में क्रान्तिकारियों के प्रभाव को समाप्त करने तथा राष्ट्रीय भावना को कुचलने के लिए ब्रिटिश सरकार ने न्यायाधीश 'सर सिडनी रौलट' की अध्यक्षता में एक कमेटी नियुक्त की। कमेटी ले 1918 ई. में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की। कमेटी द्वारा दिये गये सुझावों के अधार पर केन्द्रीय विधानमण्डल में फ़रवरी, 1919 ई. में दो विधेयक लाये गये। पारित होने के उपरान्त इन विधेयकों को 'रौलट ऐक्ट' या 'काला क़ानून' के नाम से जाना गया।

जलियांवाला बाग़ हत्याकांड

पंजाब के अमृतसर नगर में जलियाँवाला बाग़ नामक स्थान पर अंग्रेज़ों की सेनाओं ने भारतीय प्रदर्शनकारियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाकर बड़ी संख्या में उनकी हत्या कर दी। यह घटना 13 अप्रैल, 1919 ई. को घटित हुई। इस घटना के बाद महात्मा गांधी ने 1920-1922 के 'असहयोग आंदोलन' की शुरुआत की। उस दिन वैशाखी का त्योहार था। 1919 ई. में भारत की ब्रिटिश सरकार ने रॉलेट एक्ट का शांतिपूर्वक विरोध करने पर जननेता पहले ही गिरफ्तार कर लिए थे। इस गिरफ्तारी की निंदा करने और पहले हुए गोली कांड की भर्त्सना करने के लिए जलियाँवाला बाग़ में शांतिपूर्वक एक सभा आयोजित की गयी थी। 13 अप्रैल, 1919 को तीसरे पहर दस हज़ार से भी ज़्यादा निहत्थे स्त्री, पुरुष और बच्चे जनसभा करने पर प्रतिबंध होने के बावजूद अमृतसर के जलियाँवाला बाग़ में विरोध सभा के लिए एकत्र हुए थे।

हन्टर समिति

हन्टर समिति' की स्थापना ब्रिटिश सरकार द्वारा 1 अक्टूबर, 1919 ई. को की गई थी। लॉर्ड हन्टर को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। देश में जलियांवाला बाग़ के हत्याकांड को लेकर जो उग्र प्रदर्शन आदि हुए, उससे विवश होकर अंग्रेज़ सरकार ने घटना की जाँच करने के लिए 'हन्टर समिति' की स्थापना की। इस समिति ने जलियांवाला बाग़ के सम्पूर्ण प्रकरण पर लीपा-पोती करने का प्रयास किया। ब्रितानिया अख़बारों में घटना के लिए ज़िम्मेदार जनरल डायर को 'ब्रिटिश साम्राज्य का रक्षक' और 'ब्रिटिश साम्राज्य का शेर' आदि कहकर सम्बोधित किया गया।


Indian National Movement (Phase II)

The second phase of the movement (1905-1919 AD)

In this phase of the Indian national movement, militant movements were launched on the one hand and revolutionary movements on the other. Both were fighting for the sole objective, liberation from British rule and attainment of complete independence. On the one hand, the people of the extremist ideology were fighting on the basis of 'boycott movement' and on the other hand the people of the revolutionary ideology wanted to get freedom by using bombs and guns. While the extremists believed in peaceful active political movements, the revolutionaries believed in the use of force and violence to drive the British out of India.

The neglectful policy adopted by the British government towards the demands of the Congress continuously agitated the young leaders of the Congress, such as Bal Gangadhar Tilak, Lala Lajpat Rai and Bipin Chandra Pal. These young leaders did not put any faith in the political begging of the liberal leaders. He stressed on the need to take drastic steps to get their demands fulfilled by the government.

Revolutionary Movement Abroad

Established the 'Interim Government of India' in December 1915 with the help of Germany.

In February 1905, 'Indian Home Rule Society' was established outside India by Shyamji Krishna Varma on the soil of London. It is called 'India House'. Abdullah Suharwardy was its vice-president. The 'Indian Home Rule Society' also brought out a magazine called 'Indian Sociologist'. Soon the 'India House' became the center of movement for the Indians living in London. Other members of this organization were Lala Hardayal, Madan Lal Dhingra, Vinayak Damodar Savarkar etc.

In 1913 AD, many Indian people founded 'Ghadar Party' in San Francisco (America) under the leadership of Lala Hardayal. Its president was Sohan Singh. Lala Hardayal was the secretary of the propaganda department of this party. This organization established 'Yugantar Press' and edited the weekly (later monthly) paper named 'Gadar' from 1st November, 1913. This newspaper was brought out in Hindi, Gurmukhi, Urdu and Gujarati languages.

Establishment of Muslim League

On October 1, 1906, H.H. A group of Muslims under the leadership of Aga Khan met the Viceroy Lord Minto at Shimla. The Principal Archbold of Aligarh College was the father of this delegation. This delegation requested the Viceroy to make arrangements for separate communal elections for Muslims for provincial, central and local elections. The British high officials were behind the sending of this delegation. Minto fully supported their demands. As a result of which Muslim leaders founded the 'Muslim League' in Dhaka on 30 December 1906 AD under the leadership of Nawab Salimulla of Dhaka.

Marley Minto Improvements

When Lord Minto became the governor of India, then the whole of India was slowly moving towards political unrest. The then India Secretary John Marley and the Viceroy Lord Minto passed the 'Indian Councils Act, 1909' of reforms, which was called 'Marley Minto Reforms'. The bill was passed on 25 May and came into force on 15 November 1909 after state approval. Under this Act, the size and power of the Central and Provincial Legislatures were increased.

sedition assembly act

Reacting strongly to the Marley Minto reforms, the extremist organizations intensified their revolutionary activities, as a result of which the British government passed the 'Sedition Assembly Act' in 1911 AD and arrested the leaders of the extremist party Lala Lajpat Rai and Ajit Singh. Tried to crush the movement.

Delhi Darbar

In 1911 itself, a grand court was organized in Delhi to welcome the Emperor George V of England and Queen Mary. The Viceroy of India at that time was Lord Hardinge. In this court, the annulment of the partition of Bengal was announced and at the same time a separate province was formed by merging the Bengali speaking areas. An announcement was made to transfer the capital from Calcutta to Delhi, although the formal transfer of the capital to Delhi was possible only in 1912 AD.

kamagatamaru episode

The Kamagatamaru episode happened in 1914 AD. Under this episode, the Government of Canada completely banned those Indians from entering Canada who did not come to Canada directly from India. The Kamagatamaru ship, which was carrying 376 passengers, was denied entry into Canada. When this ship reached 'Yakohama', then before that the First World War started. After this, when the ship reached 'Bajabaz', there were clashes between the passengers and the police. In this 18 passengers were killed and the rest were thrown in jail. Hussain Rahim, Sohan Lal Pathak and Balwant Singh established 'Shor Committee' (Coastal Committee) to fight the battle of these travelers.

Congress session Lucknow

The Lucknow session of Congress was held in Lucknow in 1916 AD under the chairmanship of Ambikacharan Majumdar. It was in this session itself that the extremists and the moderates, whose differences had split the Congress into two, were brought together again. A resolution for 'Swarajya Aapti' was also passed in the Lucknow session. The Congress also accepted the demand for 'communal representation' being made by the 'Muslim League'.

Home Rule League Movement

The objective of the 'Home Rule League Movement' was to achieve self-government in a constitutional way while living under the British Empire. The prominent leaders of this league were Bal Gangadhar Tilak and Mrs. Annie Besant. For the attainment of Swarajya, Tilak had founded the 'Home Rule League' in Belgaum on April 28, 1916. The influence of the league founded by him was extended to Karnataka, Maharashtra (except Bombay), Central Provinces and Berar.

Montagu-Chelmsford Report

A resolution was read by India's Secretary Montagu in the 'Commons Assembly' of Britain on August 20, 1917, in which it was said that Indians should be given more representation in every branch of administration in India. This was called the 'Montague Declaration'. The Montagu Declaration was called the 'Magna Carta of India' by the liberals. In November 1917, Montagu came to India and here he released the 'Montague-Chelmsford Report' in 1919 AD after extensive consultation with the then Viceroy Lord Chelmsford. Montagu called the 'Government of India Act 1919', based on the 'Montague Declaration' and the 'Montague-Chelmsford Report', as a bridge between the government created by the Parliament and the people's representatives of India. This act, popularly known as the 'Government of India Act' of 1919 AD, provided for 'dual government' in the provinces.

In 1918, under the leadership of Surendranath Banerjee, the liberal leaders welcomed the Montagu reforms and separated from the Congress and established the 'All India Liberal Union'. The constitutional reform of the 1919 AD session came into force in 1921 AD. Under this Act, the provincial subjects were divided into reserved and transferred subjects for the first time. For the first time, the Indian Legislature got the right to pass the budget and for the first time, provision was made for the establishment of 'Public Service Commission'. There was a provision for the appointment of a statutory commission to review the Act of 1919 AD after ten years, later this commission was known as 'Simon Commission'.

Rowlatt Act

Rowlatt Act was implemented on March 8, 1919. To end the influence of the revolutionaries in India and crush the national sentiment, the British Government appointed a committee under the chairmanship of Judge 'Sir Sidney Rowlatt'. The committee presented its report in 1918 AD. On the basis of the suggestions given by the committee, two bills were brought in the Central Legislature in February, 1919. After their passage, these bills came to be known as the Rowlatt Act or the Black Law.

Jallianwala Bagh Massacre

In the Amritsar city of Punjab, at a place called Jallianwala Bagh, British forces opened fire on Indian protesters indiscriminately and killed them in large numbers. This incident happened on April 13, 1919 AD. After this incident Mahatma Gandhi started the 'Non-cooperation Movement' of 1920-1922. That day was the festival of Vaisakhi. In 1919, the British government of India had already arrested the mass leaders for peacefully opposing the Rowlatt Act. A peaceful meeting was organized in Jallianwala Bagh to condemn this arrest and to condemn the earlier firing incident. On April 13, 1919, more than ten thousand unarmed women, men and children gathered for a protest meeting at Jallianwala Bagh in Amritsar, despite the ban on holding public meetings.

Hunter Committee

The Hunter Committee was established by the British Government on October 1, 1919. Lord Hunter was appointed as the chairman of this committee. Forced by the fierce demonstrations in the country regarding the massacre of Jallianwala Bagh, the British government set up 'Hunter Committee' to investigate the incident. This committee tried to cover up the entire issue of Jallianwala Bagh. In British newspapers, General Dyer, who was responsible for the incident, was addressed as 'protector of the British Empire' and 'Lion of the British Empire' etc.

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

- Copyright © Research center - Blogger Templates - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -