Ads

Posted by : ROHINI KAMAL

शैव धर्म

भगवान शिव तथा उनके अवतारों को मानने वालों को शैव कहते हैं। शैव में शाक्त, नाथ, दसनामी, नाग आदि उप संप्रदाय हैं। महाभारत में माहेश्वरों (शैव) के चार सम्प्रदाय बतलाए गए हैं: (i) शैव (ii) पाशुपत (iii) कालदमन (iv) कापालिक। शैवमत का मूलरूप ॠग्वेद में रुद्र की आराधना में हैं। 12 रुद्रों में प्रमुख रुद्र ही आगे चलकर शिव, शंकर, भोलेनाथ और महादेव कहलाए।

शैव धर्म से जुड़ी महत्‍वपूर्ण जानकारी और तथ्‍य:

(1) भगवान शिव की पूजा करने वालों को शैव और शिव से संबंधित धर्म को शैवधर्म कहा जाता है।

(2) शिवलिंग उपासना का प्रारंभिक पुरातात्विक साक्ष्य हड़प्पा संस्कृति के अवशेषों से मिलता है।

(3) ऋग्वेद में शिव के लिए रुद्र नामक देवता का उल्लेख है।

(4) अथर्ववेद में शिव को भव, शर्व, पशुपति और भूपति कहा जाता है।

(5) लिंगपूजा का पहला स्पष्ट वर्णन मत्स्यपुराण में मिलता है।

(6) महाभारत के अनुशासन पर्व से भी लिंग पूजा का वर्णन मिलता है।

(7) वामन पुराण में शैव संप्रदाय की संख्या चार बताई गई है: (i) पाशुपत (ii) काल्पलिक (iii) कालमुख (iv) लिंगायत

(8) पाशुपत संप्रदाय शैवों का सबसे प्राचीन संप्रदाय है। इसके संस्थापक लवकुलीश थे जिन्‍हें भगवान शिव के 18 अवतारों में से एक माना जाता है।

(8) पाशुपत संप्रदाय के अनुयायियों को पंचार्थिक कहा गया, इस मत का सैद्धांतिक ग्रंथ पाशुपत सूत्र है।

(9) कापलिक संप्रदाय के ईष्ट देव भैरव थे, इस संप्रदाय का प्रमुख केंद्र शैल नामक स्थान था।

(10) कालामुख संप्रदाय के अनुयायिओं को शिव पुराण में महाव्रतधर कहा जाता है। इस संप्रदाय के लोग नर-पकाल में ही भोजन, जल और सुरापान करते थे और शरीर पर चिता की भस्म मलते थे।

(11) लिंगायत समुदाय दक्षिण में काफी प्रचलित था। इन्हें जंगम भी कहा जाता है, इस संप्रदाय के लोग शिव लिंग की उपासना करते थे।

(12) बसव पुराण में लिंगायत समुदाय के प्रवर्तक वल्लभ प्रभु और उनके शिष्य बासव को बताया गया है, इस संप्रदाय को वीरशिव संप्रदाय भी कहा जाता था।

(13) दसवीं शताब्दी में मत्स्येंद्रनाथ ने नाथ संप्रदाय की स्थापना की, इस संप्रदाय का व्यापक प्रचार प्रसार बाबा गोरखनाथ के समय में हुआ।

(14) दक्षिण भारत में शैवधर्म चालुक्य, राष्ट्रकूट, पल्लव और चोलों के समय लोकप्रिय रहा।

(15) नायनारों संतों की संख्या 63 बताई गई है। जिनमें उप्पार, तिरूज्ञान, संबंदर और सुंदर मूर्ति के नाम उल्लेखनीय है।

(16) पल्लवकाल में शैव धर्म का प्रचार प्रसार नायनारों ने किया।

(17) ऐलेरा के कैलाश मदिंर का निर्माण राष्ट्रकूटों ने करवाया।

(18) चोल शालक राजराज प्रथम ने तंजौर में राजराजेश्वर शैव मंदिर का निर्माण करवाया था।

(19) कुषाण शासकों की मुद्राओं पर शिंव और नंदी का एक साथ अंकन प्राप्त होता है।

(20) शिव पुराण में शिव के दशावतारों के अलावा अन्य का वर्णन मिलता है। ये दसों अवतार तंत्रशास्त्र से संबंधित हैं: (i) महाकाल (ii) तारा (iii) भुवनेश (iv) षोडश (v) भैरव (vi) छिन्नमस्तक गिरिजा (vii) धूम्रवान (viii) बगलामुखी (ix) मातंग (x) कमल

(21) शिव के अन्य ग्यारह अवतार हैं: (i) कपाली (ii) पिंगल (iii) भीम (iv) विरुपाक्ष (v) विलोहित (vi) शास्ता (vii) अजपाद (viii) आपिर्बुध्य (ix) शम्भ (x) चण्ड (xi) भव

(22) शैव ग्रंथ इस प्रकार हैं: (i) श्‍वेताश्वतरा उपनिषद (ii) शिव पुराण (iii) आगम ग्रंथ (iv) तिरुमुराई

(23) शैव तीर्थ इस प्रकार हैं: (i) बनारस (ii) केदारनाथ (iii) सोमनाथ (iv) रामेश्वरम (v) चिदम्बरम (vi) अमरनाथ (vii) कैलाश मानसरोवर

(24) शैव सम्‍प्रदाय के संस्‍कार इस प्रकार हैं: (i) शैव संप्रदाय के लोग एकेश्वरवादी होते हैं। (ii) इसके संन्यासी जटा रखते हैं। (iii) इसमें सिर तो मुंडाते हैं, लेकिन चोटी नहीं रखते। (iv) इनके अनुष्ठान रात्रि में होते हैं। (v) इनके अपने तांत्रिक मंत्र होते हैं। (vi) यह निर्वस्त्र भी रहते हैं, भगवा वस्त्र भी पहनते हैं और हाथ में कमंडल, चिमटा रखकर धूनी भी रमाते हैं। (vii) शैव चंद्र पर आधारित व्रत उपवास करते हैं। (viii) शैव संप्रदाय में समाधि देने की परंपरा है। (ix) शैव मंदिर को शिवालय कहते हैं जहां सिर्फ शिवलिंग होता है। (x) यह भभूति तीलक आड़ा लगाते हैं।

(25) शैव साधुओं को नाथ, अघोरी, अवधूत, बाबा,औघड़, योगी, सिद्ध कहा जाता है।



Shaivism

Those who believe in Lord Shiva and his incarnations are called Shaivas. In Shaivism, there are sub-sects like Shakta, Nath, Dasnami, Nag etc. Four sects of Maheshwars (Shaivas) have been mentioned in the Mahabharata: (i) Shaiva (ii) Pashupat (iii) Kaladaman (iv) Kapalika. The original form of Shaivism is in the worship of Rudra in the Angveda. Out of the 12 Rudras, the main Rudra was later called Shiva, Shankar, Bholenath and Mahadev.

Important information and facts related to Shaivism:

(1) Those who worship Lord Shiva are called Shaivism and the religion related to Shiva is called Shaivism.

(2) The earliest archaeological evidence of Shivalinga worship comes from the remains of the Harappan culture.

(3) There is a mention of a deity named Rudra for Shiva in the Rigveda.

(4) In the Atharva Veda, Shiva is called Bhava, Sharva, Pashupati and Bhupati.

(5) The first clear description of Linga worship is found in Matsya Purana.

(6) The description of Linga worship is also found from the discipline festival of Mahabharata.

(7) Vamana Purana gives the number of Shaiva sects as four: (i) Pashupat (ii) Kalpalika (iii) Kalamukha (iv) Lingayat

(8) Pashupat sect is the oldest sect of Shaivites. Its founder was Lavakulish who is considered one of the 18 incarnations of Lord Shiva.

(8) The followers of the Pashupat sect were called Pancharthika, the theoretical text of this belief is the Pashupat Sutra.

(9) The presiding deity of the Kapalik sect was Bhairav, the main center of this sect was a place called Shail.

(10) The followers of Kalamukh sect are called Mahavratadhara in Shiva Purana. The people of this sect used to consume food, water and drinks only during the male-pakal and used to rub the ashes of the pyre on the body.

(11) Lingayat community was quite prevalent in the south. They are also called Jangam, the people of this sect used to worship Shiva Linga.

(12) The Basava Purana describes the originator of the Lingayat community, Vallabh Prabhu and his disciple Basava, this sect was also called the Veerasiva sect.

(13) Matsyendranath founded the Nath sect in the tenth century, this sect was widely propagated during the time of Baba Gorakhnath.

(14) Shaivism was popular in South India during the time of Chalukyas, Rashtrakutas, Pallavas and Cholas.

(15) The number of Nayanar saints is said to be 63. In which the names of Uppar, Tirugyan, Sambandar and Sundar Murti are notable.

(16) The Nayanars spread Shaivism during the Pallava period.

(17) The Kailash temple of Ellera was built by the Rashtrakutas.

(18) Rajarajeshwara Shaiva temple was built by Chola Shalak Rajaraja I at Tanjore.

(19) Simultaneous markings of Shiva and Nandi are found on the coins of the Kushan rulers.

(20) The Shiva Purana describes others besides the ten incarnations of Shiva. These ten incarnations are related to Tantra: (i) Mahakala (ii) Tara (iii) Bhuvanesh (iv) Sixteenth (v) Bhairava (vi) Chhinnamastaka Girija (vii) Dhumravan (viii) Bagalamukhi (ix) Matanga (x) Kamal

(21) The other eleven incarnations of Shiva are: (i) Kapali (ii) Pingal (iii) Bhima (iv) Virupaksha (v) Vilohit (vi) Shasta (vii) Ajapada (viii) Apirbudhya (ix) Shambha (x) Chanda (xi) Bhava

(22) The Shaiva texts are as follows: (i) Swetasvatara Upanishad (ii) Shiva Purana (iii) Agama texts (iv) Tirumurai

(23) The Shaiva shrines are as follows: (i) Benares (ii) Kedarnath (iii) Somnath (iv) Rameshwaram (v) Chidambaram (vi) Amarnath (vii) Kailash Mansarovar

(24) The rites of Shaivism are as follows: (i) People of Shaivism are monotheistic. (ii) Its sannyasins keep their hair. (iii) In this, the head is shaved, but does not keep the braid. (iv) Their rituals take place at night. (v) They have their own tantric mantras. (vi) They also remain naked, they also wear saffron clothes and they also make fumigation by keeping kamandal and tongs in their hands. (vii) Shaivites observe fasting based on the moon. (viii) There is a tradition of offering samadhi in Shaivism. (ix) A Shaivite temple is called a pagoda where there is only Shivling. (x) This Bhabhuti tilak is obstructed.

(25) Shaivite sadhus are called Nath, Aghori, Avadhoot, Baba, Aughad, Yogi, Siddha.

Leave a Reply

Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

- Copyright © Research center - Blogger Templates - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -