Ads

Posted by : ROHINI KAMAL

बौद्ध धर्म

बौद्ध धर्म भारत की श्रमण परम्परा से निकला धर्म और महान दर्शन है। इसा पूर्व 6 वी शताब्धी में बौद्ध धर्म की स्थापना हुई है। बौद्ध धर्म के संस्थापक महात्मा बुद्ध है। भगवान बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व में लुंबिनी, नेपाल और महापरिनिर्वाण 483 ईसा पूर्व कुशीनगर, भारत में हुआ था। उनके महापरिनिर्वाण के अगले पाँच शताब्दियों में, बौद्ध धर्म पूरे भारतीय उपमहाद्वीप में फैला और अगले दो हजार वर्षों में मध्य, पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी जम्बू महाद्वीप में भी फैल गया।

गौतम बुद्ध

नाम – सिद्धार्थ गौतम बुद्ध

जन्म – 563 ईसा पूर्व लुम्बिनी, नेपाल

मृत्यु – 483 ईसा पूर्व कुशीनगर, भारत

शादी – राजकुमारी यशोधरा

बच्चें – एक पुत्र, राहुल

पिता का नाम – शुद्धोदन (एक राजा और कुशल शासक)

माता का नाम – माया देवी (महारानी)

बौद्ध धर्म की स्थापना – चौथी शताब्दी के दौरान

गौतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व के समय कपिलवस्तु के निकट लुम्बिनी नेपाल में हुआ था।

गौतम गौत्र में जन्म लेने के कारण वे गौतम बुद्ध कहलाये इनके पिता शुदोधन एक राजा थे। इनकी माता माया देवी कोली वंश की महिला थी लेकिन बालक के जन्म देने के बाद 7 दिन के अंदर माया देवी की मृत्यु हो गयी थी।

जिसके बाद इनका लालन-पालन इनकी मौसी और राजा की दूसरी पत्नी रानी गौतमी ने की और इस बालक का नाम सिद्धार्थ रख दिया गया। सिद्धार्थ बचपन से बहुत की दयालु और करुणा वाले व्यक्ति थे।

सिद्धार्थ की शादी मात्र 16 साल की आयु में राजकुमारी यशोधरा के साथ हुई थीं और इस शादी से एक बालक का जन्म हुआ था, जिसका नाम राहुल रखा था लेकिन उनका मन घर और मोह माया की दुनिया में नहीं लगा और वे घर परिवार को त्याग कर जंगल में चले गये थे।

16वर्ष की आयु में गणराज्य की राजकुमारी यशोधरा से शादी करवा दी गई। विवाह के कुछ वर्ष बाद एक पुत्र का जन्म हुआ जिसका नाम राहुल रखा गया। समस्त राज्य में पुत्र जन्म की खुशियां मनाई जा रही थी लेकिन सिद्धार्थ ने कहा, आज मेरे बन्धन की श्रृंखला में एक कङी और जुङ गई। यद्यपि उन्हे समस्त सुख प्राप्त थे, किन्तु शान्ति प्राप्त नही थी। चार दृश्यों (वृद्ध, रोगी, मृतव्यक्ति एवं सन्यासी) ने उनके जीवन को वैराग्य के मार्ग की तरफ मोङ दिया। अतः एक रात पुत्र व अपनी पत्नी को सोता हुआ छोङकर गृह त्यागकर ज्ञान की खोज में निकल पङे।

गया के निकट एक वट वृक्ष के नीचे वैशाख पूर्णिमा को उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ और उसी दिन वे तथागत हो गये। जिस वृक्ष के नीचे उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ वह आज भी 'बोधिवृक्ष' के नाम से विख्यात है। ज्ञान प्राप्ति के समय उनकी अवस्था 35 वर्ष थी। ज्ञान प्राप्ति के बाद 'तपस्सु' तथा 'काल्लिक' नामक दो शूद्र उनके पास आये। महात्मा बुद्ध नें उन्हें ज्ञान दिया और बौद्ध धर्म का प्रथम अनुयायी बनाया।

महात्मा बुद्ध की 80 वर्ष की आयु में 483 ई. पूर्व कुशीनारा में मृत्यु हुई थी। बौद्ध धर्म के अनुयायी इसे ‘महापरिनिर्वाण’ कहते हैं।

बुद्ध की शिक्षाएँ

गौतम बुद्ध के महापरिनिर्वाण के बाद, बौद्ध धर्म के अलग-अलग संप्रदाय उपस्थित हो गये हैं, परंतु इन सब के बहुत से सिद्धांत मिलते हैं। तथागत बुद्ध ने अपने अनुयायिओं को चार आर्यसत्य, अष्टांगिक मार्ग, दस पारमिता, पंचशील आदी शिक्षाओं को प्रदान किए हैं

चार आर्य सत्य
  • दुःख :- इस दुनिया में दुःख है। जन्म में, बूढे होने में, बीमारी में, मौत में, प्रियतम से दूर होने में, नापसंद चीज़ों के साथ में, चाहत को न पाने में, सब में दुःख है।
  • दुःख कारण :- तृष्णा, या चाहत, दुःख का कारण है और फ़िर से सशरीर करके संसार को जारी रखती है।
  • दुःख निरोध :-
  • अष्टांगिक मार्ग :- बौद्ध धर्म के अनुसार, चौथे आर्य सत्य का आर्य अष्टांग मार्ग है दुःख निरोध पाने का रास्ता। गौतम बुद्ध कहते थे कि चार आर्य सत्य की सत्यता का निश्चय करने के लिए इस मार्ग का अनुसरण करना चाहिए ।
  • अष्टांगिक मार्ग
  • सम्यक दृष्टि :- चार आर्य सत्य में विश्वास करना
  • सम्यक संकल्प :- मानसिक और नैतिक विकास की प्रतिज्ञा करना
  • सम्यक वाक : - हानिकारक बातें और झूट न बोलना
  • सम्यक कर्म :- हानिकारक कर्मों को न करना
  • सम्यक जीविका :- कोई भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हानिकारक व्यापार न करना
  • सम्यक प्रयास :- अपने आप सुधरने की कोशिश करना
  • सम्यक स्मृति :- स्पष्ट ज्ञान से देखने की मानसिक योग्यता पाने की कोशिश करना
  • सम्यक समाधि : - निर्वाण पाना और स्वयं का गायब होना
  • पंचशील

  • अहिंसा
  • अस्तेय
  • अपरिग्रह
  • सत्य
  • सभी नशा से विरत

    Buddhism

    Buddhism is a religion and great philosophy derived from the Shramana tradition of India. Buddhism has been established in the 6th century BC. The founder of Buddhism is Mahatma Buddha. Lord Buddha was born in 563 BC in Lumbini, Nepal and Mahaparinirvana in 483 BC in Kushinagar, India. In the next five centuries after his Mahaparinirvana, Buddhism spread throughout the Indian subcontinent and over the next two thousand years to the central, eastern and southeastern Jambu continents.

    Gautam buddha

    Name –  Siddhartha Gautam Buddha

    Born –  563 BC Lumbini, Nepal

    Died –  483 BC Kushinagar, India

    Marriage -  Princess Yashodhara

    Children –  One son, Rahul

    Father's Name -  Shuddhodan (A king and efficient ruler)

    Mother Name –  Maya Devi (Empress)

    Establishment of Buddhism –  during the 4th century

    Gautam Buddha was born in 563 BCE in Lumbini, Nepal near Kapilvastu.

    Due to being born in Gautam Gautra, he was called Gautam Buddha, his father Shudodhan was a king. His mother Maya Devi was a woman of the Koli dynasty, but after giving birth to the child, Maya Devi died within 7 days.

    After which he was brought up by his aunt and the second wife of the king, Rani Gautami, and the child was named Siddhartha. Siddhartha was a very kind and compassionate person since childhood.

    Siddhartha was married to Princess Yashodhara at the age of only 16 and a child was born from this marriage, who was named Rahul, but he did not feel in the world of home and attachment and he left the family. had gone to the forest.

    At the age of 16, the princess of the Republic, Yashodhara was married. After a few years of marriage, a son was born, who was named Rahul. The joy of son's birth was being celebrated all over the state, but Siddhartha said, "Today one more link has been added in the chain of my bond. Although he had all the happiness, but there was no peace. Four scenes (old man, sick person, dead person and sannyasi) turned his life towards the path of dispassion. So one night, leaving his son and his wife sleeping, he left home and set out in search of knowledge.

    He attained knowledge on Vaishakh Purnima under a banyan tree near Gaya and became Tathagata on the same day. The tree under which he attained knowledge is still known as 'Bodhi tree'. He was 35 years old at the time of attaining enlightenment. After attaining knowledge, two Shudras named 'Tapassu' and 'Kalik' came to him. Mahatma Buddha gave him knowledge and made him the first follower of Buddhism.

    Mahatma Buddha died at the age of 80 in 483 BC at Kushinara. Followers of Buddhism call it 'Mahaparinirvana'.

    Buddha's teachings

    After the Mahaparinirvana of Gautam Buddha, different sects of Buddhism have emerged, but they all have many principles. Tathagata Buddha has imparted to his followers the teachings of the Four Noble Truths, the Eightfold Path, the Ten Paramita, the Panchsheel etc.

    four noble truths
  • Suffering:  There is sorrow in this world. There is sorrow in birth, in old age, in illness, in death, in being away from loved ones, in disliked things, in not getting what they want.
  • Cause of Suffering:-  Trishna, or desire, is the cause of sorrow and continues the world after being re-bodied.
  • Grief Prevention:
  • The Eightfold Path:  According to Buddhism, the Arya Eightfold Path of the Fourth Noble Truth is the way to attain the cessation of suffering. Gautam Buddha used to say that this path should be followed to determine the veracity of the Four Noble Truths.
  • octagonal path
  • Right View:  Believing in the Four Noble Truths
  • Samyak Sankalpa:  To pledge mental and moral development
  • Right Speech :-  Do not speak harmful things and lie
  • Right Karma:  Not doing harmful deeds
  • Right livelihood :-  Do not do any harmful business directly or indirectly.
  • Right effort:  Trying to improve oneself
  • Samyak Smriti:  Trying to acquire the mental ability to see with clear knowledge
  • Samyak Samadhi: -  attainment of nirvana and self-disappearance
  • Panchsheel

  • non-violence
  • asteya
  • aparigraha
  • truth
  • abstain from all drugs

    Leave a Reply

    Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

    - Copyright © Research center - Blogger Templates - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -