Ads

Posted by : ROHINI KAMAL

जैन धर्म

जैन धर्म भारत के सबसे प्राचीन धर्मों में से एक है। 'जैन धर्म' का अर्थ है - 'जिन द्वारा प्रवर्तित धर्म'। जो 'जिन' के अनुयायी हों उन्हें 'जैन' कहते हैं। 'जिन' शब्द बना है 'जि' धातु से। 'जि' माने - जीतना। 'जिन' माने जीतने वाला। जिन्होंने अपने मन को जीत लिया, अपनी वाणी को जीत लिया और अपनी काया को जीत लिया और विशिष्ट ज्ञान को पाकर सर्वज्ञ या पूर्णज्ञान प्राप्त किया उन आप्त पुरुष को जिनेश्वर या 'जिन' कहा जाता है'। जैन धर्म अर्थात 'जिन' भगवान्‌ का धर्म।

जैन ग्रंथों के अनुसार इस काल के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव आदिनाथ द्वारा जैन धर्म का प्रादुर्भाव हुआ था। जैन धर्म की अत्यंत प्राचीनता करने वाले अनेक उल्लेख अ-जैन साहित्य और विशेषकर वैदिक साहित्य में प्रचुर मात्रा में हैं। जैन ईश्वर को मानते हैं जो सर्व शक्तिशाली त्रिलोक का ज्ञाता द्रष्टा है पर त्रिलोक का कर्ता नही |

तीर्थंकर नाम चिन्ह जन्म स्थान

  • 1. श्री ऋषभनाथ जी - बैल (अयोध्या)
  • 2. श्री अजितनाथ जी - हाथी (अयोध्या)
  • 3. श्री संभवनाथ जी - घोड़ा (सावत्थी)
  • 4. श्री अभिनन्दन जी - बंदर (अयोध्या)
  • 5. श्री सुमतिनाथ जी - पक्षी (अयोध्या)
  • 6. श्री पद्मप्रभु जी - कमल (कौसाम्बी)
  • 7. श्री सुपार्श्वनाथ जी - स्वस्तिक (वाराणसी)
  • 8. श्री चंद्रप्रभु जी - चन्द्रमा (चन्द्रपुरी)
  • 9. श्री सुविधिनाथजी - मगरमच्छ (काकंदिपुर)
  • 10. श्री शीतलनाथ जी - कल्प वृक्ष (भद्रिलपुर)
  • 11. श्री श्रेयांसनाथ जी - गेंडा (सिंहपुर)
  • 12. श्री वासपुज्य जी - भैंसा (चम्पापुर)
  • 13. श्री विमलनाथ जी - शूकर (कम्पिला)
  • 14. श्री अनन्तनाथ जी - सेही (अयोध्या)
  • 15. श्री धर्मनाथ जी - (वज्र रत्नपुर)
  • 16. श्री शांतिनाथ जी - हिरण (हस्तिनापुर)
  • 17. श्री कुथुनाथ जी - बकरा (हस्तिनापुर)
  • 18. श्री अरनाथ जी - मछली (हस्तिनापुर)
  • 19. श्री मल्लिनाथ जी - कलश (मिथिलापुरी)
  • 20. श्री मुनिस्रुवत जी - कछुआ (राजगृही)
  • 21. श्री नमिनाथ जी - नीलकमल (मिथिलापुरी)
  • 22. श्री नेमिनाथ जी - शंख (सौरिपुर)
  • 23. श्री पार्श्व नाथ जी - सर्प (वाराणसी)
  • 24. श्री महावीर स्वामीजी - सिंह(क्षत्रिय कुंड)
  • जैनधर्म के सिद्धान्त

    जैन धर्म के 5 मूलभूत सिद्धान्त हैं।

    अहिंसा :

    जीवन का पहला मूलभूत सिद्धांत देते हुए भगवान महावीर ने कहा है ‘अहिंसा परमो धर्म’। इस अहिंसा में समस्त जीवन का सार समाया है ; इसे हम अपनी सामान्य दिनचर्या में 3 आवश्यक नीतियों (1) कायिक अहिंसा (कष्ट न देना) ,(2) मानसिक अहिंसा (अनिष्ट नहीं सोचना) , (3) बोद्धिक अहिंसा (घृणा न करना) का पालन कर समन्वित कर सकते हैं।

    सत्य

    उचित व अनुचित में से उचित का चुनाव करना शाश्वत व क्षणभंगुर में से शाश्वत का चुनाव करना।

    अचौर्य

    चेतना के उन्नत शिखर से दिए गए भगवान महावीर के ‘ अचौर्य महाव्रत ‘ को हम संसारी जीव अपनी सामान्य बुद्धि द्वारा पूर्णतया समझ नहीं पाते। दूसरों की वस्तुएँ न चुराना ही इसका अभिप्राय मानते रहे हैं परन्तु भगवान अपनी पूर्ण जागृत केवलज्ञानमय अवस्था से इतना उथला संदेश नहीं दे सकते। इस महाव्रत का एक दूसरा ही गहरा प्रभावशाली आयाम है।

    ब्रह्मचर्य

    जब मनुष्य उचित — अनुचित में से उचित का चुनाव करता है एवं अनित्य शरीर-मन-बुद्धि से ऊपर उठकर शाश्वत स्वरुप में स्थित होता है तो परिणामतः वह अपनी आनंद रुपी स्व सत्ता के केंद्र बिंदु पर लौटता है जिसे ‘ ब्रह्मचर्य ‘ कहा जाता है।

    अपरिग्रह

    जो स्व स्वरुप के प्रति जागृत हो जाता है और शरीर-मन-बुद्धि को अपना न मानते हुए जीवन व्यतीत करता है उसकी बाह्य दिनचर्या संयमित दिखती है, जीवन की हर अवस्था में अपरिग्रह का भाव दृष्टिगोचर होता है तथा भगवान महावीर के पथ पर उस भव्यात्मा का अनुगमन होता है।

    सात तत्त्व

  • जीव- जैन दर्शन में आत्मा के लिए "जीव" शब्द का प्रयोग किया गया हैं। आत्मा द्रव्य जो चैतन्यस्वरुप है।
  • अजीव- जड़ या की अचेतन द्रव्य को अजीव (पुद्गल) कहा जाता है।
  • आस्रव - पुद्गल कर्मों का आस्रव करना
  • बन्ध- आत्मा से कर्म बन्धना
  • संवर- कर्म बन्ध को रोकना
  • निर्जरा- कर्मों को क्षय करना
  • मोक्ष - जीवन व मरण के चक्र से मुक्ति को मोक्ष कहते हैं।
  • नौ पदार्थ

    जैन ग्रंथों के अनुसार जीव और अजीव, यह दो मुख्य पदार्थ हैं। आस्रव, बन्ध, संवर, निर्जरा, मोक्ष, पुण्य, पाप अजीव द्रव्य के भेद हैं।

    रत्नत्रय

  • सम्यक् दर्शन
  • सम्यक् ज्ञान
  • सम्यक् चारित्र
  • चार कषाय

    क्रोध, मान, माया, लोभ यह चार कषाय है जिनके कारण कर्मों का आस्रव होता है।

    चार गति

    चार गतियाँ जिनमें संसरी जीव का जन्म मरण होता रहता है— देव गति, मनुष्य गति, तिर्यंच गति, नर्क गति। मोक्ष को पंचम गति भी कहा जाता है।

    जैन धर्म की शाखाएं

    दिगम्बर:-दिगम्बर साधु (निर्ग्रन्थ) वस्त्र नहीं पहनते है, नग्न रहते हैं और साध्वियां श्वेत वस्त्र धारण करती हैं। दिगम्बर मत में तीर्थकरों की प्रतिमाएँ पूर्ण नग्न बनायी जाती हैं और उनका श्रृंगार नहीं किया है। दिगंबर समुदाय दो भागों विभक्त हैं।

  • तारणपंथ
  • परवार
  • श्वेताम्बर:-श्वेताम्बर एवं साध्वियाँ और संन्यासी श्वेत वस्त्र पहनते हैं, तीर्थकरों की प्रतिमाएँ प्रतिमा पर धातु की आंख, कुंडल सहित बनायी जाती हैं और उनका शृंगार किया जाता है।

    श्वेताम्बर भी दो भाग मे विभक्त है:

  • देरावासी - यॆ तीर्थकरों की प्रतिमाएँ की पूजा करतॆ हैं.
  • स्थानकवासी - ये मूर्ति पूजा नहीँ करते बल्कि साधु संतों को ही पूजते हैं
  • स्थानकवासी के भी दो भाग हैं:-

  • बाईस पंथी
  • तेरा पंथी
  • धर्मग्रंथ

    दिगम्बर आचार्यों द्वारा समस्त जैन आगम ग्रंथो को चार भागो में बांटा गया है -

  • प्रथमानुयोग
  • करनानुयोग
  • चरणानुयोग
  • द्रव्यानुयोग
  • महावीर

    जन्म

    भगवन महावीर का जन्म ईसा से 599 वर्ष पहले वैशाली गणतंत्र के कुण्डलपुर में इक्ष्वाकु वंश के क्षत्रिय राजा सिद्धार्थ और रानी त्रिशला के यहाँ चैत्र शुक्ल तेरस को हुआ था। ग्रंथों के अनुसार उनके जन्म के बाद राज्य में उन्नति होने से उनका नाम वर्धमान रखा गया था। जैन ग्रंथ उत्तरपुराण में वर्धमान, वीर, अतिवीर, महावीर और सन्मति ऐसे पांच नामों का उल्लेख है। इन सब नामों के साथ कोई कथा जुडी है। जैन ग्रंथों के अनुसार, 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ जी के निर्वाण (मोक्ष) प्राप्त करने के 188 वर्ष बाद इनका जन्म हुआ था।

    विवाह

    इनका विवाह यशोदा नामक सुकन्या के साथ सम्पन्न हुआ था और कालांतर में प्रियदर्शिनी नाम की कन्या उत्पन्न हुई जिसका युवा होने पर राजकुमार जमाली के साथ विवाह हुआ

    वैराग्य

    महावीर स्वामी के माता पिता की मृत्यु के पश्चात उनके मन मे वैराग्य लेने की इच्छा जागृत हुई, 30 वर्ष की आयु मे वैराग्य लिया. इतनी कम आयु में घर का त्याग कर ‘केशलोच’ के साथ जंगल में रहने लगे. वहां उन्हें 12 वर्ष के कठोर तप के बाद जम्बक में ऋजुपालिका नदी के तट पर एक साल्व वृक्ष के नीचे सच्चा ज्ञान प्राप्त हुआ।

    ज्ञान और उपदेश

    जैन ग्रन्थों के अनुसार केवल ज्ञान प्राप्ति के बाद, भगवान महावीर ने उपदेश दिया। उनके 11 गणधर (मुख्य शिष्य) थे जिनमें प्रथम इंद्रभूति थे। जैन ग्रन्थ, उत्तरपुराण के अनुसार महावीर स्वामी ने समवसरण में जीव आदि सात तत्त्व, छह द्रव्य, संसार और मोक्ष के कारण तथा उनके फल का नय आदि उपायों से वर्णन किया था।

    मोक्ष

    भगवान महावीर ने ईसापूर्व 527, 72 वर्ष की आयु में बिहार के पावापुरी (राजगीर) में कार्तिक कृष्ण अमावस्या को निर्वाण (मोक्ष) प्राप्त किया। उनके साथ अन्य कोई मुनि मोक्ष नहीं गए | पावापुरी में एक जल मंदिर स्थित है जिसके बारे में कहा जाता है कि यही वह स्थान है जहाँ से महावीर स्वामी को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी।




    Jainism

    Jainism is one of the oldest religions of India. 'Jain Dharma' means 'the religion promoted by Jin'. Those who are followers of 'Jin' are called 'Jains'. The word 'Jin' is derived from the root 'Ji'. 'Ji' means - to win. 'Jin' means the winner. Those who have conquered their mind, their speech and their body and have attained omniscience or perfect knowledge by attaining specific knowledge are called Jineshwar or 'Jin'. Jainism means the religion of 'Jin' God.

    According to Jain texts, Jainism was originated by Rishabhdev Adinath, the first Tirthankara of this period. Many references to the very antiquity of Jainism are abundant in non-Jain literature and especially in Vedic literature. Jains believe in God who is the knower seer of the all-powerful Trilok but not the doer of Trilok.

    Tirthankar Name Sign Place of Birth

  • 1. Shri Rishabhnath Ji - Bull (Ayodhya)
  • 2. Shri Ajitnath Ji - Elephant (Ayodhya)
  • 3. Shri Sambhavnath ji - Horse (Savati)
  • 4. Shri Abhinandan ji - Monkey (Ayodhya)
  • 5. Shri Sumatinath Ji - Pakshi (Ayodhya)
  • 6. Sri Padmaprabhu Ji - Lotus (Kausambi)
  • 7. Shri Suparsvnath Ji - Swastika (Varanasi)
  • 8. Shri Chandraprabhu ji - Moon (Chandrapuri)
  • 9. Shri Suvidhinathji - Crocodile (Kakandipur)
  • 10. Shri Sheetalnath Ji - Kalpa Vriksha (Bhadrilpur)
  • 11. Shri Shreyansnath Ji - Unicorn (Singhpur)
  • 12. Shri Vasapujya Ji - Bhainsa (Champapur)
  • 13. Shri Vimalnath Ji - Pig (Kampila)
  • 14. Shri Anantnath Ji - Sehi (Ayodhya)
  • 15. Shri Dharmanath Ji - (Vajra Ratnapur)
  • 16. Shri Shantinath Ji - Deer (Hastinapur)
  • 17. Shri Kuthunath Ji - Goat (Hastinapur)
  • 18. Shri Arnath Ji - Fish (Hastinapur)
  • 19. Sri Mallinath Ji - Kalasha (Mithilapuri)
  • 20. Shri Munisruvat Ji - Turtle (Rajgrihi)
  • 21. Shri Naminath Ji - Neelkamal (Mithilapuri)
  • 22. Shri Neminath Ji - Shankh (Souripur)
  • 23. Shri Parshvanath Ji - Snake (Varanasi)
  • 24. Shri Mahavir Swamiji - Singh (Kshatriya Kund)
  • principles of Jainism

    There are 5 basic principles of Jainism.

    Nonviolence:

    Giving the first basic principle of life, Lord Mahavir has said 'Ahimsa Paramo Dharma'. The essence of all life is contained in this non-violence; We can integrate this into our normal routine by following 3 essential policies (1) physical non-violence (not to hurt), (2) mental ahimsa (not thinking bad), (3) intellectual ahimsa (not hating).

    truth

    To choose the right from the right and the wrong, choose the eternal from the eternal and the fleeting.

    Acharya

    We worldly beings do not fully understand by our common intellect the 'Achaurya Mahavrata' of Lord Mahavir given from the elevated peak of consciousness. Not stealing the things of others has been considered as its meaning, but the Lord cannot give such a shallow message from His fully awakened Kevaljnanamaya state. There is another deeply influential dimension of this Mahavrata.

    celibacy

    When a man chooses the right from the right and the wrong and rises above the impermanent body-mind-intellect and settles in the eternal form, as a result he returns to the center point of his blissful self which is called 'brahmacharya'.

    aparigraha

    One who becomes aware of the nature and lives life without considering body-mind-intellect as his own, his external routine looks restrained, the sense of non-possessiveness is visible in every stage of life and that grand soul on the path of Lord Mahavira. follows up.

    Seven principles

  • Jiva - The word "Jiva" has been used for the soul in Jain philosophy. The soul substance which is the form of consciousness.
  • Ajiva- The root or the unconscious matter is called Ajiva (Pudgal).
  • asrava - to infuse the pudgal deeds
  • bandha - bondage to the soul
  • vow - to stop karmic bondage
  • Nirjara - to destroy karma
  • Moksha - Liberation from the cycle of life and death is called Moksha.
  • nine substances

    Jiva and Ajiva, according to Jain texts, are the two main substances. Asrav, Bandha, Samvara, Nirjara, Moksha, Punya, Sin are the distinctions of non-living matter.

    Three gems

  • right vision
  • right knowledge
  • Perfect character
  • char kashay

    Anger, pride, delusion and greed are the four Kashayas, due to which the karma is shed.

    four speed

    There are four movements in which the birth and death of a worldly creature take place- Dev speed, Man's speed, Tiryancha speed, Hell speed. Moksha is also called the fifth speed.

    Branches of Jainism

    Digambara:- Digambara sadhus (Nirgrantha) do not wear clothes, remain naked and sadhvis wear white clothes. The idols of Tirthankars are made completely naked in Digambara sect and they are not adorned. The Digambar community is divided into two parts.

  • Salvation cult
  • family
  • Shvetambara:- Shwetambar and Sadhvis and Sanyasis wear white clothes, the idols of Tirthankaras are made on the idol with metal eyes, coils and they are adorned.

    Shvetambara is also divided into two parts:

  • Deravasi - They worship the idols of Tirthankars.
  • Sthanakavasi - They do not worship idols but only sages worship saints
  • Sthanakavasi also has two parts:-

  • twenty two panth
  • tera panthi
  • scriptures

    All Jain Agama texts have been divided into four parts by Digambar Acharyas -

  • First application
  • taxation
  • step by step
  • Material application
  • Mahavir

    Birth

    Lord Mahavir was born on Chaitra Shukla Teras in Kundalpur of Vaishali republic 599 years before Christ to the Kshatriya king Siddhartha and Queen Trishala of Ikshvaku dynasty. According to the scriptures, after his birth, he was named Vardhaman due to the progress in the state. In the Jain text Uttara Purana, five such names are mentioned: Vardhaman, Veer, Atvir, Mahavir and Sanmati. There is a story associated with all these names. According to Jain texts, he was born 188 years after 23rd Tirthankara Parshvanath attained Nirvana (salvation).

    Marriage

    He was married to Sukanya named Yashoda and later a daughter named Priyadarshini was born, who was married to Prince Jamali when she was young.

    detachment

    After the death of Mahavir Swami's parents, the desire to take renunciation arose in his mind, took renunciation at the age of 30. At such a young age, he left the house and started living in the forest with 'Keshloch'. There he attained true knowledge after 12 years of rigorous penance under a salva tree on the banks of the Rijupalika river in Jambak.

    knowledge and teachings

    According to Jain texts only after attaining enlightenment, Lord Mahavira gave the sermon. He had 11 Ganadhars (main disciples) of whom the first was Indrabhuti. According to the Jain text, Uttara Purana, Mahavir Swami had described the seven elements, the six substances, the causes of world and salvation, and their fruits in Samavasarana, by means of new methods.

    salvation

    Lord Mahavir attained nirvana (salvation) on Kartik Krishna Amavasya at Pavapuri (Rajgir) in Bihar at the age of 72, 527 BC. No other sage went with him to salvation. A water temple is situated in Pavapuri, which is said to be the place from where Mahavir Swami attained salvation.

    Leave a Reply

    Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

    - Copyright © Research center - Blogger Templates - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -