Ads

Posted by : ROHINI KAMAL

विजय नगर साम्राज्य

  • स्थापना:-1336 ई0 (आधुनिक कर्नाटक में)
  • राजधानी:-विजय नगर (आधुनिक हम्पी)
  • प्रारम्भिक राजधानी:- अनेगुण्डी दुर्ग।
  • संस्थापक:-हरिहर और बुक्का द्वारा तुंगभद्रा नदी के दक्षिण में।
  • विजयनगर साम्राज्य (1336-1646) मध्यकालीन दक्षिण भारत का एक साम्राज्य था। इसके राजाओं ने 310 वर्ष राज किया। इसका वास्तविक नाम कर्णाटक साम्राज्य था। इसकी स्थापना हरिहर और बुक्का राय नामक दो भाइयों ने की थी। पुर्तगाली इसे बिसनागा राज्य के नाम से जानते थे। इस साम्राज्य पर राजा के रूप में तीन राजवंशों ने राज्य किया ।

  • (1) संगम वंश,
  • (2) सालुव वंश,
  • (3) तुलव वंश ।
  • विजयनगर साम्राज्यका राजनीतिक इतिहास

    1. संगम वंश (1336 से 1485 र्इतक)

  • हरिहर प्रथम(1336 से 1353 र्इ.तक) - हरिहर प्रथम ने अपने भार्इ बुककाराय के सहयोग से विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की । उसने धीरे-धीरे साम्राज्य का विस्तार किया । होयसल वंश के राजा बल्लाल की मृत्यु के बाद उसने उसके राज्य को अपने राज्य में मिला लिया। 1353 र्इ. में हरिहर की मृत्यु हो गर्इ ।
  • बुकाराय (1353 से 1379 र्इ. तक)- बुक्काराय ने गददी पर बैठते ही राजा की उपाधि धारण की । उसका पूरा समय बहमनी साम्राज्य के साथ संघर्ष में बीता । 1379 र्इ. को उसकी मृत्यु हुर्इ । वह सहिष्णु तथा उदार शासक था ।
  • हरिहर द्वितीय (1379 से 1404 र्इ. तक)- बक्ु काराय की मृत्यु के उपरान्त उसका पुत्र हरिहर द्वितीय सिंहासनारूढ़ हुआ तथा साथ ही महाराजाधिराज की पदवी धारण की । इसने कर्इ क्षत्रेों को जीतकर साम्राज्य का विस्तार किया । 1404 र्इ. में हरिहर द्वितीय कालकवलित हो गया ।
  • ुक्काराय द्वितीय (1404-06 र्इ.)
  • देवराय प्रथम (1404-10 र्इ.),
  • विजय राय (1410-19र्इ.)
  • देवराय द्वितीय (1419-44 र्इ),
  • मल्लिकार्जुन (1444-65 र्इ.) तथा
  • विरूपाक्ष द्वितीय (1465-65 र्इ.) इस वंश के अन्य शासक थे ।
  • देवराज द्वितीय के समय इटली के यात्री निकोलोकोण्टी 1421 र्इको विजयनगर आया था ।
  • अरब यात्री अब्दुल रज्जाक भी उसी के शासनकाल 1443 र्इ. में आया था, जिसके विवरणों से विजय नगर राज्य के इतिहास के बारे में पता चलता है ।

    अब्दुल रज्जाक के तत्कालीन राजनीतिक स्थितियों का वर्णन करते हुये लिखा है- ‘‘यदि जो कुछ कहा जाता है वह सत्य है जो वर्तमान राजवंश के राज्य में तीन सौ बन्दरगाह हैं, जिनमें प्रत्येक कालिकट के बराबर है, राज्य तीन मास 8 यात्रा की दूरी तक फैला है, देश की अधिकांश जनता खेती करती है । जमीन उपजाऊ है, प्राय: सैनिको की संख्या 11 लाख होती है ।’’ उनका बहमनी सुल्तानों के साथ लम्बा संघर्ष हुआ । विरूपाक्ष की अयोग्यता का लाभ उठाकर नरसिंह सालुव ने नये राजवंश की स्थापना की ।

    2. सालुव वंश (1486 से 1505 र्इ. तक)

    नरसिंह सालुव (1486 र्इ.) एक सुयोग्य वीर शासक था । इसने राज्य में शांति की स्थापना की तथा सैनिक शक्ति में वृद्धि की । उसके बाद उसके दो पुत्र गद्दी पर बैठे, दोनों दुर्बल शासक थे । 1505 र्इ. में सेनापति नरस नायक ने नरसिंह सालुव के पुत्र को हराकर गद्दी हथिया ली ।

    3. तुलव वंश (1505 से 1509 र्इ. तक)-

  • वीरसिंह तुलव (1505 से 1509 र्इ. तक)- 1505 र्इ. में सेनापति नरसनायक तुलुव की मृत्यु हो गर्इ । उसे पुत्र वीरसिंह ने सालुव वंश के अन्तिम शासक की हत्या कर स्वयं गद्दी पर अधिकार कर लिया ।
  • कृष्णादेव राय तुलव (1509 से 1525 र्इ. तक)- वह विजयनगर साम्राज्य का सर्वाधिक महान् शासक माना जाता है । यह वीर और कूदनीतिज्ञ था । इसने बुद्धिमानी से आन्तरिक विद्रोहों का दमन किया तथा उड़ीसा और बहमनी के राज्यों को फिर से अपने अधिकार में कर लिया । इसके शासनकाल में साम्राज्य विस्तार के साथ ही साथ कला तथा साहित्य की भी उन्नति हुर्इ । वह स्वयं कवि व ग्रंथों का रचयिता था ।
  • अच्युतुत राव (1529 से 1542)- कृष्णदेव राय का सौतलेा भार्इ ।
  • वेंकंट प्रथम (1541 से 1542 र्इ.)- छ: माह शासन किया ।
  • सदाशिव (1542 से 1562 र्इ.) - वेंकट का भतीजा शासक बना । ताली काटे का युद्ध हुआ । विजयनगर राज्य के विरोध में एक सघं का निर्माण किया । इसमें बीजापरु , अहमदनगर, बीदर, बरार की सेनाएं शामिल थी । 
  • बहमनी राज्य व विजयनगर में संघर्ष रायचूर दोआब की समस्या 

    मुहम्मद प्रथम के काल में जो युद्ध व संघर्ष विजयनगर के साथ प्रारम्भ हुआ वह बहमनी राज्य के पतन तक चलता रहा । विजयनगर और बहमनी शासकों में रायचूर दोआब के अतिरिक्त मराठवाड़ा और कृष्णा कावेरी घाटी के लिए भी युद्ध हुए । कृष्णा गोदावरी घाटी में संघर्ष होते रहा। इसके प्रमुख कारणों में राजनीति, भौगोलिक तथा आर्थिक थे । फरिश्ता के अनुसार दोनों राज्यों के मध्य शान्ति विजयनगर द्वारा निर्धारित राशि देने से बन्द करता था तब तब युद्ध होते रहता था । भौगोलिक रूप बहमनी राज्य तीन तरफ से मालवा गुजरात उड़ीसा जैसे शक्तिशाली राज्यों से घिरा हुआ था । विजयनगर तीन दिशाओं से समुद्र से घिरा था । वे राज्य विस्तार के लिए केवल तुंगभद्रा क्षत्रे पर हो सकता था । अत: भौगोलिक रूप कटे- फटे होने के कारण बडे - बड़े बन्दरगाह भी इसी भाग में था ।

    पुतगालियों का आगमन

    सल्तनत काल में ही यूरोप के साथ व्यापारिक संबंध कायम हो चुका था 1453 र्इ. में कुस्तुन्तुनिया पर तुर्को का अधिकार हो जाने के बाद यूरोपीय व्यापारियों को आर्थिक नुकसान होने लगा । तब नवीन व्यापारिक मार्ग की खोज करने लगे । जिससे भारत में मशालों का व्यापार आसानी से हो सके । पुर्तगाल के शासक हेनरी के प्रयास से वास्कोडिगाम भारत आये ।

    अपने निजी व्यापार को बढ़ाना चाहते थे व दुसरे पुर्तगाली एशिया और अफ्रीकीयों को इसार्इ बनाना मुख्य उद्देश्य था व अरब को कम करना मुख्य उद्देश्य था ।

    गोआ पुर्तगालियों की व्यापारिक और राजनीतिक गतिविधियों का केन्द्र बना हुआ था । गोआ तथा दक्षिणी शासकों पर नियंत्रण रखा जा सकता था।

    विजय नगर साम्राज्य  के पतन के कारण

  • पडा़ेसी राज्यों से शत्रुता की नीति- विजयनगर सम्राज्य सदैव पड़ोसी राज्यों से संघर्ष करता रहा । बहमनी राज्य से विजयनगर नरेशों का झगड़ा हमेशा होते रहता था । इससे साम्राज्य की स्थिति शक्तिहीन हो गयी ।
  • निरंकुश शासक- अधिकांश शासक निरकुश थे, वे जनता में लोकपिय्र नहीं बन सके।
  • अयोग्य उत्तराधिकारी- कृष्णदेव राय के बाद उसका भतीजा अच्युत राय गद्दी पर बैठा । वह कमजोर शासक था । उसकी कमजोरी से गृह-युद्ध छिड़ गया तथा गुटबाजी को प्रोत्साहन मिला ।
  • उड़ी़सा-बीजापुर के आक्रमण- जिन दिनों विजयनगर साम्राज्य गृह-युद्ध में लिप्त था । उन्हीं दिनों उड़ीसा के राजा प्रतापरूद्र गजपति तथा बीजापुर के शासक इस्माइल आदिल ने विजयनगर पर आक्रमण कर दिया । गजपति हारकर लौट गया पर आदिल ने रायचूर और मुदगल के किलों पर अधिकार जमा लिया ।
  • गोलकुंडा तथा बीजापुुर के विरूद्ध सैनिक अभियान- इस अभियान से दक्षिण की मुस्लिम रियासतों ने एक संघ बना लिया । इनसे विजयनगर की सैनिक शक्ति कमजोर हो गयी।
  • बन्नीहट्टी का युद्ध तथा विजयनगर साम्राज्य का अन्त- तालीकोट के पास हट्टी में मुस्लिम संघ तथा विजयनगर साम्राज्य के मध्य युद्ध हुआ । इससे रामराय मारा गया । इसके बाद विजयनगर साम्राज्य का अन्त हो गया । बीजापुर व गोलकुंडा के शासकों ने धीरे- धीरे उसके राज्य को हथिया लिया ।

    Vijay Nagar Empire

  • Establishment:-1336 AD (in modern Karnataka)
  • Capital:-Vijay Nagar (modern Hampi)
  • Early capital:- Anegundi fort.
  • Founder :- South of Tungabhadra River by Harihara and Bukka.
  • The Vijayanagara Empire (1336–1646) was a kingdom in medieval South India. Its kings ruled for 310 years. Its original name was the Karnataka Empire. It was founded by two brothers named Harihara and Bukka Raya. The Portuguese knew it as Bisnaga State. Three dynasties ruled this kingdom as kings.

  • (1) Sangam dynasty,
  • (2) Saluva dynasty,
  • (3) Tulav dynasty.
  • Political History of the Vijayanagara Empire

    1. Sangam Dynasty (1336 to 1485)

  • Harihara I (1336 to 1353 AD) -  Harihara I founded the Vijayanagara Empire with the help of his brother Bukkaraya. He gradually expanded the empire. After the death of King Ballal of Hoysala dynasty, he annexed his kingdom to his kingdom. 1353 AD Harihara died in
  • Bukarai (from 1353 to 1379 AD) -  Bukaraya assumed the title of king as soon as he sat on the throne. His entire time was spent in conflict with the Bahmani kingdom. 1379 AD He died. He was a tolerant and generous ruler.
  • Harihara II (from 1379 to 1404 AD) -  After the death of Bakku Karai, his son Harihara II ascended the throne and simultaneously assumed the title of Maharajadhiraja. It expanded the empire by conquering many regions. 1404 AD Harihara II became Kalakvalita in
  • Ukkarai II (1404-06 AD)
  • Devaraya I (1404-10 AD),
  • Vijay Rai (1410–19 AD)
  • Devaraya II (1419-44 AD),
  • Mallikarjuna (1444-65 AD) and
  • Virupaksha II (1465-65 AD) was another ruler of this dynasty.
  • During the time of Devaraja II, Italian traveler Nicoloconti came to Vijayanagara in 1421.
  • The Arab traveler Abdul Razzaq was also there during his reign in 1443 AD. Came in, the details of which reveal about the history of the Vijayanagara kingdom.

    Describing the political conditions of the time of Abdul Razzaq, it is written- "If what is said is true that the kingdom of the present dynasty consists of three hundred ports, each equal to Calicut, the kingdom for a distance of three months 8 journeys." It is spread, most of the people of the country do agriculture. The land is fertile, usually the number of soldiers is 11 lakh." He had a long struggle with the Bahmani sultans. Taking advantage of Virupaksha's incompetence, Narasimha Saluva established a new dynasty.

    2. Saluva dynasty (from 1486 to 1505 AD)

    Narasimha Saluva (1486 AD) was a capable heroic ruler. It established peace in the state and increased military power. After that his two sons sat on the throne, both were weak rulers. 1505 AD In AD, General Naras Nayak defeated the son of Narasimha Saluva and took the throne.

    3. Tulav dynasty (from 1505 to 1509 AD)-

  • Vir Singh Tulav (from 1505 to 1509 AD) -  1505 AD. General Narasanayak Tuluva died in His son Vir Singh killed the last ruler of the Saluva dynasty and himself took over the throne.
  • Krishnadeva Raya Tulava (1509 to 1525 AD) -  He is considered the greatest ruler of the Vijayanagara Empire. He was brave and jumping strategist. It intelligently suppressed internal revolts and recaptured the kingdoms of Orissa and Bahmani. During his reign, along with the expansion of the empire, art and literature also flourished. He himself was a poet and author of texts.
  • Achyuta Rao (1529 to 1542) -  step-brother of Krishnadeva Raya.
  • Venkat I (1541 to 1542 AD) -  ruled for six months.
  • Sadashiva (1542 to 1562 AD) -  Venkata's nephew became the ruler. There was a war of clapping. Formed a union against the Vijayanagara kingdom. This included the armies of Bijaparu, Ahmednagar, Bidar, Berar. 
  • Conflict between Bahmani kingdom and Vijayanagara problem of Raichur Doab 

    The war and conflict that started with Vijayanagar during the time of Muhammad I continued till the fall of the Bahmani kingdom. Apart from Raichur doab, there were also wars for Marathwada and Krishna Kaveri valley between Vijayanagara and Bahmani rulers. Conflict continued in the Krishna Godavari Valley. The main reasons for this were politics, geography and economics. According to Firishta, the peace between the two states was stopped by paying the amount fixed by Vijayanagara, then there used to be war. Geographically, the Bahmani kingdom was surrounded on three sides by powerful states like Malwa, Gujarat, Orissa. Vijayanagara was surrounded by sea on three sides. He could have been only on Tungabhadra Kshetra for expansion of the kingdom. Therefore, due to being geographically torn, big ports were also in this part.

    arrival of the puppets

    Trade relations with Europe had already been established during the Sultanate period in 1453 AD. European traders started suffering economic losses after the Turks took possession of Kustuntia in AD. Then they started looking for new trade routes. So that torches can be traded easily in India. Vascodigam came to India due to the efforts of Henry, the ruler of Portugal.

    Wanted to increase their private trade and the main objective was to Christianize other Portuguese Asia and Africans and the main objective was to reduce Arab.

    Goa remained the center of the Portuguese's commercial and political activities. The Goa and Southern rulers could be controlled.

    Reasons for the fall of Vijayanagara Empire

  • Policy of enmity with  neighboring states- Vijayanagara Empire always fought with neighboring states. There was always a fight between the Vijayanagara kings with the Bahmani kingdom. Due to this the position of the empire became powerless.
  • Autocratic Rulers-  Most of the rulers were autocratic, they could not become popular among the people.
  • Incompetent successor-  Krishnadeva Raya was followed by his nephew Achyuta Raya. He was a weak ruler. Due to his weakness civil war broke out and factionalism was encouraged.
  • Invasions of Orissa-Bijapur -  The days when the Vijayanagara Empire was indulging in civil war. In those days, Prataparudra Gajapati, the king of Orissa and Ismail Adil, the ruler of Bijapur, attacked Vijayanagara. Gajapati returned defeated but Adil took control of the forts of Raichur and Mudgal.
  • Military campaign against Golconda and Bijapur - With  this campaign the Muslim princely states of the south formed a federation. This weakened the military power of Vijayanagara.
  • Battle of Bannihatti and end of Vijayanagara Empire - A  war took place between the Muslim Union and the Vijayanagara Empire at Hatti near Talikote. Ram Rai was killed by this. After this the Vijayanagara Empire came to an end. The rulers of Bijapur and Golconda gradually annexed his kingdom.

    Leave a Reply

    Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

    - Copyright © Research center - Blogger Templates - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -