Ads

Posted by : ROHINI KAMAL

बहमनी राज्य की स्थापना

बहमनी राज्य की स्थापना

बहमनी राज्य की स्थापना दक्षिण भारत में मुहम्मद तुगलक के खिलाफ विद्रोह से हुर्इ । 1347 र्इ. में हसन गंगु, अलाउद्दीन बहमनशाह के नाम से गद्दी पर बैठा और दक्षिण में मुस्लिम राज्य की नींव रखी । यह मुस्लिम राज्य भारत में बहमनी राज्य के नाम से प्रसिद्ध हुआ ।

बहमनी राज्य के शासक

अलाउद्दीन हसन बहमन शाह (1347-1358 र्इ.)

1347 र्इ. में सरदारों ने हसन गंगु को अबल मुजफ्फर अलाउद्दीन बहमन शाह के नाम से सुल्तान घोषित किया गुलबर्गा में अपनी राजधानी स्थापित की और उसका नाम अहसनाबाद रखा ।

मुहम्मद शाह प्रथम (1358-1373 र्इ.)

वह एक कुशल संगठक था । मुहम्मद शाह प्रथम बहमनी राज्य का महान शासक हुआ । तेलगांना गोलकुंडा के किले को छीन लिया और 22 लाख रूपये क्षतिपूर्ति की राशि भी वसुल लिया । 1373 र्इ. में उनका देहान्त हो गया ।

मुजाहिदीशाह (1373-1377 र्इ.)

1377 र्इ. में उसके चाचा दाऊद खां ने उसका वध करवा दिया ।

दाऊद खां (1377 र्इ)

केवल पांच वर्ष तक राज्य किया ।

मुहम्मदशाह द्वितीय 1377 र्इ से 1397 र्इ. -

वह शान्ति प्रिय व उदार शासक था ।

गयासुद्दीन, शम्सुद्दीन, दाऊद तथा फिरोजशाह

मुहम्मद शाह की मृत्यु के बाद उसके दो पुत्र गयासुद्दीन तथा शम्सुद्दीन एक एक करके गद्दी पर बैठा । फिराजशाह की उपाधि धारण करके वारंगल तथा विजयनगर को पराजित किया था । ताजुद्दीन फिरोज शाह (1397-1422 र्इ.)- 1397 र्इ. में ताजुद्दीन फिरोज शाह बहमनी राज्य का सुल्तान था । वह कला प्रेमी तथा साहित्यकार था, जो अनेक भाषाओं का ज्ञाता था । वह विद्वानों का संरक्षक था ।

अहमदशाह (1422-1435 र्इ.)

1422 र्इ. में फिरोज शाह का भार्इ अहमद शाह गद्दी पर बैठा अहमद शाह के समय में गुलबर्गा विद्रोह तथा “ाड्यन्त्रों का केन्द्र बन गया । उसने गुलबर्गा को हटाकर बीदर को अपनी राजधानी बनाया । उसेन वारंगल पर चढ़ार्इ कर उसे हस्तगत कर लिया। उसने काकतीय राज्य को भी जीत लिया था । विजयनगर से उसने कर वसूल किया । उसने गुजरात तथा कोंकण के सामन्तों को भी पराजित किया । 1435 र्इ. में उसका देहान्त हो गया ।

अलाउद्दीन द्वितीय (1435-1475 र्इ.)

अहमद शाह के बाद उसका पुत्र अलाउद्दीन द्वितीय सिहासनारूढ़ हुआ । उसने कोंकण पर चढ़ार्इ की, परिणामस्वरूप कोंकण के शासक के अधीनता स्वीकार कर ली । उसके भार्इ ने विद्रोह कर रायचूर तथा बीजापुर उससे छीन लिया । सुल्तान ने उसे उस विद्रोह के लिए क्षमा कर दिया तथा उसे रायचूर दे दिया । उसके समय में दक्षिणी तथा विदेशी मुसलमानों पर पारस्परिक विरोध आकाश छू रहा था । अलाउद्दीन द्वितीय ने साहस के साथ विजयनगर पर आक्रमण किया तथा उसे कर देने के लिए बाध्य किया ।

हूमायूं (1457-1463 र्इ.)

हुमायूं की मृत्यु के दक्षिण में नीरों के नाम से जाना जाता था । वह विद्वान था, पर निर्दयी तथा क्रूर था । अमीर उसकी क्रूरता से भयभीत रहते थे ।

निजाम शाह (1461-1463 र्इ.)

हुमायूं समय निजाम शाह आठ वर्ष का था । उसे ही गावान ने गद्दी पर आसीन किया । निजाम की माता उसकी संरक्षिका थी । उसने अपने पति द्वारा दण्डित किए गए सारे व्यक्तियों को छोड़ दिया । उस पर अवसर देखकर तेलंगाना के शासकों ने चढ़ार्इ कर दी, पर उसने बुद्धिमानी तथा वीरता से उन्हें खदेड़ दिया । इसी समय उसने बहमनी को हराया तथा गुजरात पर कब्जा कर लिया । 1463 र्इ. में निजाम शाह की मृत्यु हो गयी।

मुहम्मद शाह तृतीय (1463-1482 र्इ.)

निजाम शाह के निधन के बाद चाचा मुहम्मद शाह तृतीय के नाम से गद्दी पर बैठा । उसने अलना का प्रदेश संगमेश्वरम् राजा से छीन लिया । विजयनगर तथा उड़ीसा पर भी आक्रमण किया । वहां लूट में हाथियों के साथ अपार धन मिला। उसके शासनकाल में महमूद गवां के हाथों पूरी शक्ति केन्द्रित थी । महमदू गवां बहमनी राज्य का प्रतिभाशाली प्रधानमन्त्री था । वह पहले मिलानी (र्इरान) का रहने वाला था । वह एक व्यापारी के रूप में गुलबर्गा आया था । अपनी योग्यता और कुशलता के बल पर वह प्रधानमंत्री के पद तक पहुंच गया । उसने दक्षिण में विदेशी अमीरों के झगड़ों को शान्त किया ।

बहमनी राज्य के पतन के कारण

विलासी शासक

बहमनी राज्य के शासक प्राय: विलासी थे । वे सुरा सुन्दरी में डूबे रहते थे । विजयनगर के साथ निरन्तर संघर्ष के कारण प्रबन्ध पर विचार करने के लिए उन्हें अवसर नहीं मिला ।

दक्षिण भारत तथा विदेशी अमीरों में संघर्ष

इस संघर्ष ने बहमनी राज्य को दुर्बल बना दिया ।

धर्मान्धता

सुल्तानों की धर्मान्धता तथा असहिष्णुता के कारण, सामान्य जनता उनसे घृणा करती थी ।

महमूद गंवा का वध

महमूद गवां के वध से योग्य तथा र्इमानदार कर्मचारी निराश हुए । इससे उनकी राजभक्ति में कमी आर्इ । महमूद गवां की हत्या बहमनी राज्य के लिए एक ऐतिहासिक घटना थी, क्योंकि उसकी हत्या के पश्चात् बहमनी राज्य का पतन आरम्भ हो गया ।

कमजोर शासक

महमदू शाह कमजोर शासक था । उत्तराधिकारी के सुनिश्चित नियम नहीं थे तथा राजकुमारों के सही प्रशिक्षण की व्यवस्था भी नहीं थी ।

अत: उपर्युक्त कारणों से बहमनी राज्य का पतन हो गया ।

बहमनी राज्य का योगदान

स्थापत्य कला

सुल्तानों ने अपने शासनकाल में अनेक भव्य भवनों का निर्माण करवाया । गुलबर्गा तथा बीदर के राजमहल, गेसुद राज की कब्र, चार विशाल दरवाजे वाला फिरोज शाह का महल, मुहम्मद आदिल शाह का मकबरा, जामा मस्जिद, बीजापुर की गोल गुम्बद तथा बीजापुर सुल्तानों के मकबरे स्थापत्य कला के उत्कृष्ट नमूने है । गोल गुम्बद को विश्व के गुम्बदों में श्रेष्ठ माना जाता है । गोलकुंडा तथा दौलताबाद के किले भी इसी श्रेणी में आते हैं । इस स्थापत्य कला में हिन्दू, तुर्की, मिस्त्री, र्इरानी तथा अरेबिक कलाओं का सम्मिश्रण है ।

साहित्य संगीत

बमहनी के सुल्तानों ने साहित्य तथा संगीत को प्रोत्साहित किया। ताजउद्दीन फिराज शाह स्वयं फारसी, अरबी और तुर्की भाषाओं का विद्वान था । उसकी अनेक हिन्दू रानियां भी थी । वह प्रत्येक रानी से उसी की भाषा में बोलता था ।

मुहम्मद शाह तृतीय तथा उसका वजीर महमूद गवा एक विद्वान था । उसने शिक्षा का प्रचार किया । विद्यालय तथा पुस्तकालय खोले । इसके निजी पुस्तकालय में 3000 पुस्तकें थीं । उसके दो ग्रंथ अत्यधिक प्रसिद्ध हैं

  • उरोजात-उन-इंशा,
  • दीवाने अश्र ।
  • इस काल में प्रादेशिक तथा ऐतिहासिक साहित्य का उन्नयन हुआ ।


    Establishment of Bahmani kingdom

    Establishment of Bahmani kingdom

    The Bahmani kingdom was established in South India by a rebellion against Muhammad Tughluq.  1347 AD  In AD Hasan Gangu ascended the throne under the name of Alauddin Bahmanshah and laid the foundation of the Muslim kingdom in the south.  This Muslim state became famous in India by the name of Bahmani state.

    ruler of the Bahmani kingdom

    Alauddin Hasan Bahman Shah (1347-1358 AD)

    1347 AD  The chieftains declared Hasan Gangu as Sultan under the name of Abal Muzaffar Alauddin Bahman Shah, established their capital at Gulbarga and named it Ahsanabad.

    Muhammad Shah I (1358-1373 AD)

    He was a skilled organiser.  Muhammad Shah I became the great ruler of the Bahmani kingdom.  Telangana snatched the fort of Golconda and also recovered the amount of compensation of 22 lakhs.  1373 AD  He died in

    Mujahidishah (1373-1377 AD)

    1377 AD  He was killed by his uncle Dawood Khan.

    Dawood Khan (1377 AD)

    Reigned only for five years.

    Muhammad Shah II from 1377 AD to 1397 AD.  ,

    He was a peace loving and generous ruler.

    Ghiyasuddin, Shamsuddin, Dawood and Firoz Shah

    After the death of Muhammad Shah, his two sons Ghiyasuddin and Shamsuddin ascended the throne one by one.  He defeated Warangal and Vijayanagara by taking the title of Firazshah.  Tajuddin Firoz Shah (1397-1422 AD) - 1397 AD.  Tajuddin Firoz Shah was the sultan of the Bahmani kingdom.  He was an art lover and litterateur, who was well versed in many languages.  He was the patron of scholars.

    Ahmad Shah (1422-1435 AD)

    1422 AD  In the time of Ahmad Shah, the brother of Firoz Shah, ascended the throne, Gulbarga became the center of rebellion and "intrigues".  He removed Gulbarga and made Bidar his capital.  He climbed up Warangal and captured it.  He had also conquered the Kakatiya kingdom.  He collected taxes from Vijayanagara.  He also defeated the feudatories of Gujarat and Konkan.  1435 AD  He died in

    Alauddin II (1435-1475 AD)

    After Ahmad Shah, his son Alauddin II ascended the throne.  He marched on Konkan, as a result accepted the subjugation of the ruler of Konkan.  His brother revolted and snatched Raichur and Bijapur from him.  The Sultan forgave him for that rebellion and gave him Raichur.  During his time, mutual opposition between the southern and foreign Muslims was touching the sky.  Alauddin II boldly attacked Vijayanagara and forced him to pay taxes.

    Humayun (1457-1463 AD)

    To the south of Humayun's death were known as Neeras.  He was learned, but ruthless and cruel.  The rich were horrified by his cruelty.

    Nizam Shah (1461-1463 AD)

    Nizam Shah was eight years old at the time of Humayun.  Gawan made him sit on the throne.  The Nizam's mother was his patron.  She left all the people punished by her husband.  Seeing the opportunity, the rulers of Telangana marched on him, but he drove them out with wisdom and valor.  At the same time he defeated the Bahmanis and captured Gujarat.  1463 AD  Nizam Shah died in

    Muhammad Shah III (1463-1482 AD)

    After the death of Nizam Shah, uncle ascended the throne in the name of Muhammad Shah III.  He snatched the territory of Alna from the king of Sangameshwaram.  He also attacked Vijayanagara and Orissa.  There, huge wealth was found along with elephants in loot.  During his reign, the entire power was concentrated in the hands of Mahmud Gawan.  Mahmadu Gawan was a brilliant Prime Minister of the Bahmani kingdom.  He was earlier a resident of Milani (Iran).  He came to Gulbarga as a merchant.  On the strength of his ability and skill, he reached the post of Prime Minister.  He pacified the disputes of the foreign nobles in the south.

    Reasons for the fall of the Bahmani kingdom

    luxuriant ruler

    The rulers of the Bahmani kingdom were often luxurious.  He used to be immersed in Sura Sundari.  Due to the constant conflict with Vijayanagara, he did not get an opportunity to consider the management.

    Conflict between South India and foreign rich

    This struggle weakened the Bahmani kingdom.

    bigotry

    Because of the bigotry and intolerance of the Sultans, the general public hated them.

    Murder of Mahmud Khora

    Qualified and honest employees were disappointed by Mahmud Gawan's slaughter.  This reduced his royalty.  The assassination of Mahmud Gawan was a historical event for the Bahmani kingdom, because after his assassination the decline of the Bahmani kingdom began.

    weak ruler

    Mahmdu Shah was a weak ruler.  There were no fixed rules of succession and there was no system of proper training of princes.

    Therefore, the Bahmani kingdom collapsed due to the above reasons.

    Contribution of the Bahmani State

    Architecture

    The Sultans built many magnificent buildings during their reign.  The palaces of Gulbarga and Bidar, the tomb of Gesud Raj, the palace of Firoz Shah with four huge gates, the tomb of Muhammad Adil Shah, the Jama Masjid, the Gol Gumb of Bijapur and the tombs of the Bijapur Sultans are excellent specimens of architecture.  Gol Gumbad is considered to be the best among the world's domes.  The forts of Golconda and Daulatabad also fall in this category.  In this architecture there is a fusion of Hindu, Turkish, Egyptian, Iranian and Arabic arts.

    literary music

    The Sultans of Bamhani encouraged literature and music.  Tajuddin Firaz Shah himself was a scholar of Persian, Arabic and Turkish languages.  He also had many Hindu queens.  He spoke to each queen in her own language.

    Muhammad Shah III and his vizier Mahmud Gawa were a scholar.  He promoted education.  Open schools and libraries.  It had 3000 books in its private library.  two of his books are very famous

    1. Urjat-un-Insha,

    2. Crazy tears.

    Regional and historical literature flourished during this period.

    Leave a Reply

    Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

    - Copyright © Research center - Blogger Templates - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -