Ads

Posted by : ROHINI KAMAL

प्रागैतिहासिक काल

भारत का इतिहास प्रागैतिहासिक काल से आरम्भ होता है।

प्रागैतिहासिक शब्द प्राग+इतिहास से मिलकर बना है जिसका शाब्दिक अर्थ है- इतिहास से पूर्व का युग ।

प्रागैतिहासिक (Prehistory) इतिहास के उस काल को कहा जाता है जब मानव तो अस्तित्व में थे लेकिन जब लिखाई का आविष्कार न होने से उस काल का कोई लिखित वर्णन नहीं है।इस काल में मानव-इतिहास की कई महत्वपूर्ण घटनाएँ हुई जिनमें हिमयुग, मानवों का अफ़्रीका से निकलकर अन्य स्थानों में विस्तार, आग पर स्वामित्व पाना, कृषि का आविष्कार, कुत्तों व अन्य जानवरों का पालतू बनना इत्यादि शामिल हैं। ऐसी चीज़ों के केवल चिह्न ही मिलते हैं, जैसे कि पत्थरों के प्राचीन औज़ार, पुराने मानव पड़ावों का अवशेष और गुफ़ाओं की कला।

यह वो समय है जब हम पशु से मनुष्य के रूप में विकसित हुए है जब मनुष्य ने खाद्य उत्पादन आरम्भ नही किया था ।

प्रागैतिहासिक भारत को निम्नलिखित भागों में विभक्त किया गया है :-

  • पूर्व पाषाण काल
  • मध्य पाषाण काल
  • उत्तर पाषाण काल
  • धातु पाषाण काल
  • पूर्व पाषाण काल

    पूर्व पाषाण कालीन सभ्यता के केन्द्र दक्षिण भारत में मदुरा त्रिचनापल्ली, मैसूर, तंजौर आदि क्षेत्रों में इस सभ्यता के अवशेष मिले है । इस समय मनुष्य का प्रारंभिक समय था, इस काल में मनुष्य और जानवरों में विशेष अन्तर नहीं था । पूर्व पाषाण कालीन मनुष्य कन्दराओं, गुफाओं, वृक्षो आदि में निवास करता था । पूर्व पाषाण कालीन मनुष्य पत्थरों का प्रयोग अपनी रक्षा के लिये करता था । कुल्हाड़ी और कंकड के औजार सोहन नदी की घाटी में मिले है । सोहन नदी सिंधु नदी की सहायक नदी है। उसके पत्थर के औजार साधारण और खुरदुरे थे । इस युग में मानव शिकार व भोजन एकत्र करने की अवस्था में था । खानाबदोश जीवन बिताता था और उन जगहों की तलाश में रहता था, जहॉं खाना पानी अधिक मात्रा में मिल सके ।

    मध्य पाषाण काल

    मध्य पाषाण काल में पत्थर के औजार बनायें जाने लगे इस काल में कुल्हाडियों के अलावा, सुतारी, खुरचनी और बाण आदि मिले है । इस काल में मिट्टी का प्रयोग होने लगा था । पत्थरों में गोमेद, जेस्पर आदि का प्रयोग होता था । इस काल के अवशेष सोहन नदी, नर्मदा नदी और तुगमद्रा नदी के किनारे पाये गये ।

    उत्तर पाषाण काल

    इस काल में भीमानव पाषाणो का ही प्रयोग करता था, किन्तु इस काल में निर्मित हथियार पहले की अपेक्षा उच्च कोटि के थे । पाषाण काल का समय मानव जीवन के लिये विशेष अनुकूल था । इस काल के मनुष्य अधिक सभ्य थे ।उन्होंने पत्थर व मिट्टी को जोड़कर दीवारे व पेड़ की शाखाओं व जानवरों की हड्डियों से छतों का निर्माण किया एवं समूहों में रहना प्रारम्भ कर दिया । मिट्टी के बर्तन, वस्त्र बुनना आदि प्रारम्भ कर दिया । हथियार नुकीले सुन्दर हो गये। इस काल के औजार सेल्ट, कुल्हाड़ियाँ, छेनियाँ, गदायें, मूसला, आरियाँ इत्यादि थे । उत्तर पाषाण कालीन लोग पत्थर को रगड़कर आग जलाने व भोजन पकाने की कला जानते थे । इस काल में धार्मिक भावनायें भी जागृत हुर्इ । प्राकृतिक पूजा वन, नदी आदि की करते थे ।

    धातु युग

    धातु यगु मानव सभ्यता के विकास का द्वितीय चरण था । इस युग में मनुष्य ने धातु के औजार तथा विभिन्न वस्तुयें बनाना सीख लिया था । इस युग में सोने का पता लगा लिया था एवं उसका प्रयोग जेवर के लिये किया जाने लगा । धातु की खोज के साथ ही मानव की क्षमताओं में भी वृद्धि हुर्इ । हथियार अधिक उच्च कोटि के बनने लग गये । धातुकालीन हथियारों में चित्र बनने लगे। इस युग में मानव ने धातु युग को तीन भागों में बांटा गया:-

  • ताम्र युग
  • कांस्य युग
  • लौह युग
  • ताम्र युग:

    इस युग में ताबें का प्रयोग प्रारम्भ हुआ । पाषाण की अपेक्षा यह अधिक सुदृढ़ और सुविधाजनक था । इस धातु से कुल्हाड़ी, भाले, तलवार तथा आवश्यकता की सभी वस्तुयें तॉबे से बनार्इ जाने लगी । कृषि कार्य इन्ही औजारों से किया जाने लगा ।

    कांस्य युग:

    इस यगु में मानव ने तांबा और टिन मिलाकर एक नवीन धातु कांसा बनाया जो अत्यंत कठोर था । कांसे के औजार उत्तरी भारत में प्राप्त हुये इन औजार में चित्र भी थे । अनाज उपजाने व कुम्हार के चाक पर बर्तन बनाने की कला सीख ली थी । वह मातृ देवी और नर देवताओं की पूजा करता था । वह मृतकों को दफनाता था और धार्मिक अनुष्ठानों में विश्वास करता था । ताम्र पाषाण काल के लोग गांवों में रहते थे ।

    लौह युग:

    दक्षिण भारत में उत्तर पाषाण काल के उपरान्त ही लौह काल प्रारम्भ हुआ। लेकिन उत्तरी भारत में ताम्रकाल के उपरान्त लौह काल प्रारम्भ हुआ । इस काल में लोहे के अस्त्र शस्त्रों का निर्माण किया जाने लगा । ताम्र पाषाण काल में पत्थर और तांबे के औजार बनाये जाते थे ।


    prehistoric times


     The history of India begins with prehistoric times.

     The word prehistoric is made up of Prag + itihasa which literally means - the era before history.

     Prehistory is called that period of history when humans were in existence but when writing was not invented, there is no written description of that period. Many important events of human history took place in this period, including ice age, humans Expansion from Africa to other places, gaining ownership of fire, the invention of agriculture, the domestication of dogs and other animals, etc. Only traces of such things are found, such as ancient stone tools, the remains of old human settlements, and cave art.

     This is the time when we have evolved from animal to human when man did not start food production.

     Prehistoric India has been divided into the following parts:-

     early stone age

    1.Mesolithic
    2. Late Paleolithic
    3. Metal Paleolithic
    4. early stone age

     Remains of this civilization have been found in areas like Madura, Trichanapalli, Mysore, Tanjore etc. At this time there was the early time of man, in this period there was no special difference between man and animals. Early stone age man used to live in caves, caves, trees etc. Early stone age man used to use stones to protect himself. The tools of ax and pebbles have been found in the valley of Sohan river. The Sohan River is a tributary of the Indus River. His stone tools were simple and rough. In this age man was in a state of hunting and gathering food. The nomadic life was lived in search of places where food and water could be found in abundance.

    Mesolithic

     Stone tools started being made in the Mesolithic period, in addition to axes, carpenters, scrapers and arrows etc. have been found. The use of clay was started during this period. Onyx, Jasper etc. were used in stones. The remains of this period were found on the banks of Sohan river, Narmada river and Tugamdra river.

     Late Paleolithic

     Even in this period, man used to use only stones, but the weapons manufactured in this period were of higher quality than before. The time of the Stone Age was particularly favorable for human life. The humans of this period were more civilized. They built walls and roofs from tree branches and animal bones by adding stone and soil and started living in groups. Weaving pottery, clothes etc. started. Weapon sharps became beautiful. The tools of this period were celts, axes, chisels, maces, hammers, saws, etc. The people of the Late Stone Age knew the art of burning fire and cooking food by rubbing stones. Religious sentiments were also awakened during this period. Natural worship was done to the forest, river etc.

     metal age

     The Metal Age was the second stage of the development of human civilization. In this age man had learned to make metal tools and various things. In this era, gold was discovered and it was used for jewelry. With the discovery of metal, human capabilities also increased. Weapons started becoming more high quality. Paintings began to be made in metallic weapons. In this era, humans divided the metal age into three parts:-

    1. copper age
    2. bronze Age
    3. iron Age

    Copper Age:

    The use of copper started in this era. It was stronger and more convenient than stone. From this metal axes, spears, swords and all the necessary things were made from copper. Agricultural work was started with these tools.

     bronze Age:

     In this era, humans mixed copper and tin to make a new metal bronze which was extremely hard. Bronze tools found in northern India also had pictures in these tools. He had learned the art of growing grain and making utensils on a potter's wheel. He worshiped the mother goddess and male deities. He buried the dead and believed in religious rituals. The people of Chalcolithic period lived in villages.

     iron Age:

     The Iron Age started in South India only after the Late Stone Age. But after the Copper Age in northern India, the Iron Age started. During this period iron weapons were being manufactured. Stone and copper tools were made in the Chalcolithic period.


    Leave a Reply

    Subscribe to Posts | Subscribe to Comments

    - Copyright © Research center - Blogger Templates - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -