Ads

  

भारत के गवर्नर जरनल

लॉर्ड विलियम बैंटिक (1828 ई. से 1835 ई.)

  • लॉर्ड विलियम बैंटिक भारत मेँ किए गए सामाजिक सुधारोँ के लिए विख्यात है।
  • लॉर्ड विलियम बैंटिक ने कोर्ट ऑफ़ डायरेक्टर्स की इच्छाओं के अनुसार भारतीय रियासतोँ के प्रति तटस्थता की नीति अपनाई।
  • इसने ठगों के आतंक से निपटने के लिए कर्नल स्लीमैन को नियुक्त किया।
  • लॉर्ड विलियम बैंटिक के कार्यकाल मेँ 1829 मे सती प्रथा का अंत कर दिया गया।
  • लॉर्ड विलियम बैंटिक ने भारत मेँ कन्या शिशु वध पर प्रतिबंध लगाया।
  • बैंटिक के ही कार्यकाल मेँ देवी देवताओं को नर बलि देने की प्रथा का अंत कर दिया गया।
  • शिक्षा के क्षेत्र मेँ इसका महत्वपूर्ण योगदान था। इसके कार्यकाल मेँ अपनाई गई मैकाले की शिक्षा पद्धति ने भारत के बौद्धिक जीवन को उल्लेखनीय ढंग से प्रभावित किया।

सर चार्ल्स मेटकाफ (1835 ई. से 1836 ई.)

  • विलियम बेंटिक के पश्चात सर चार्ल्स मेटकाफ को भारत का गवर्नर जनरल बनाया गया।
  • इसने समाचार पत्रोँ पर लगे प्रतिबंधोँ को समाप्त कर दिया। इसलिए इसे प्रेस का मुक्तिदाता भी कहा जाता है।

लॉर्ड ऑकलैंड (1836 ई. से 1842 ई.)

  • लॉर्ड ऑकलैंड के कार्यकाल मे प्रथम अफगान युद्ध (1838 ई. – 1842 ई.) हुआ।
  • 1838 में लॉर्ड ऑकलैंड ने रणजीत सिंह और अफगान शासक शाहशुजा से मिलकर त्रिपक्षीय संधि की।
  • लॉर्ड ऑकलैंड को भारत मेँ शिक्षा एवं पाश्चात्य चिकित्सा पद्धति के विकास और प्रसार के लिए जाना जाता है।
  • लॉर्ड ऑकलैंड के कार्यकाल मेँ बंबई और मद्रास मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की गई। इसके कार्यकाल मेँ शेरशाह द्वारा बनवाए गए ग्रांड-ट्रंक-रोड की मरम्मत कराई गई।

लॉर्ड एलनबरो (1842 ई. -1844 ई.)

  • लॉर्ड एलनबरो के कार्यकाल मेँ प्रथम अफगान युद्ध का अंत हो गया।
  • इसके कार्यकाल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटना 1843 में सिंध का ब्रिटिश राज मेँ विलय करना था।
  • इसके कार्यकाल मेँ भारत मेँ दास प्रथा का अंत कर दिया गया।

लॉर्ड हार्डिंग (1844 ई. से 1848 ई.)

  • लॉर्ड हार्डिंग के कार्यकाल मेँ आंग्ल-सिख युद्ध (1845) हुआ, जिसकी समाप्ति लाहौर की संधि से हुई।
  • लॉर्ड हार्डिंग को प्राचीन स्मारकोँ के संरक्षण के लिए जाना जाता है। इसने स्मारकों की सुरक्षा का प्रबंध किया।
  • लॉर्ड हार्डिंग ने सरकारी नौकरियोँ मेँ नियुक्ति के लिए अंग्रेजी शिक्षा को प्राथमिकता।

लार्ड डलहौजी (1848 ई. से 1856 ई.)

  • ये साम्राज्यवादी था लेकिन इसका कार्यकाल सुधारोँ के लिए भी विख्यात है। इसके कार्यकाल मेँ (1851 ई. – 1852 ई.) मेँ द्वितीय आंग्ल बर्मा युद्ध लड़ा गया। 1852 ई. में बर्मा के पीगू राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया गया।
  • लॉर्ड डलहौजी ने व्यपगत के सिद्धांत को लागू किया।
  • व्यपगत के सिद्धांत द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य मेँ मिलाये गए राज्यों मेँ सतारा (1848), जैतपुर व संभलपुर (1849), बघाट (1850), उदयपुर (1852), झाँसी (1853), नागपुर (1854) आदि थे।
  • लार्ड डलहौजी के कार्यकाल मेँ भारत मेँ रेलवे और संचार प्रणाली का विकास हुआ।
  • इसके कार्यकाल मेँ दार्जिलिंग को भारत मेँ सम्मिलित कर लिया गया।
  • लार्ड डलहौजी ने 1856 मेँ अवध के नवाब पर कुशासन का आरोप लगाकर अवध का ब्रिटिश साम्राज्य मेँ विलय कर लिया।
  • इसके कार्यकाल मेँ वुड का निर्देश पत्र आया जिसे भारत मेँ शिक्षा सुधारों के लिए मैग्नाकार्टा कहा जाता है।
  • इसने 1854 में नया डाकघर अधिनियम (पोस्ट ऑफिस एक्ट) पारित किया, जिसके द्वारा देश मेँ पहली बार डाक टिकटों का प्रचलन प्रारंभ हुआ।
  • लार्ड डलहौजी के कार्यकाल मेँ भारतीय बंदरगाहों का विकास करके इन्हेँ अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य के लिए खोल दिया गया।
  • इसके कार्यकाल मेँ हिंदू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित हुआ।

भारत के वायसराय

लॉर्ड कैनिंग (1858 ई. से 1862 ई.)

  • यह 1856 ई. से 1858 ई. तक भारत का गवर्नर जनरल रहा। यह भारत का अंतिम गवर्नर जनरल था। तत्पश्चात ब्रिटिश संसद द्वारा 1858 में पारित अधिनियम द्वारा इसे भारत के प्रथम वायरस बनाया गया।
  • इसके कार्यकाल मेँ IPC, CPC तथा CrPC जैसी दण्डविधियों को पारित किया गया था। इसके शासन काल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण घटना 1857 का विद्रोह था।
  • इसके कार्यकाल मेँ लंदन विश्वविद्यालय की तर्ज पर 1857 में कलकत्ता, मद्रास और बम्बई विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई।
  • 1857 के विद्रोह के पश्चात पुनः भारत पर अधिकार करके मुग़ल सम्राट बहादुर शाह को रंगून निर्वासित कर दिया गया।
  • लार्ड कैनिंग के कार्यकाल मेँ भारतीय इतिहास प्रसिद्ध नील विद्रोह हुआ।
  • 1861 का भारतीय परिषद अधिनियम इसी के कार्यकाल मेँ पारित हुआ।

लॉर्ड एल्गिन (1864 ई. से 1869 ई.)

    लॉर्ड एल्गिन एक वर्ष की अल्पावधि के लिए वायसरॉय बना। इसने वहाबी आंदोलन को समाप्त किया तथा पश्चिमोत्तर प्रांत मेँ हो रहे कबायलियोँ के विद्रोहों का दमन किया।

सर जॉन लारेंस (1864 ई. से 1869 ई.)

  • इसने अफगानिस्तान मेँ हस्तक्षेप न करने की नीति का पालन किया।
  • इसके कार्यकाल मेँ यूरोप के साथ दूरसंचार व्यवस्था (1869 ई. से 1870 ई.) कायम की गई।
  • इसके कार्यकाल मेँ कलकत्ता, बंबई और मद्रास मेँ उच्च न्यायालयोँ की स्थापना की गई।
  • अपने महान अभियान के लिए भी इसे जाना जाता है।
  • इसके कार्यकाल मेँ पंजाब का काश्तकारी अधिनियम पारित किया गया।

लॉर्ड मेयो (1869 ई. से 1872 ई.)

  • इसके कार्यकाल मेँ भारतीय सांख्यिकी बोर्ड का गठन किया गया।
  • इसके कार्य काल मेँ सर्वप्रथम 1871 मेँ भारत मेँ जनगणना की शुरुआत हुई।
  • इसने कृषि और वाणिज्य के लिए एक पृथक विभाग की स्थापना की।
  • लॉर्ड मेयो की हत्या के 1872 मेँ अंडमान मेँ एक कैदी द्वारा कर दी गई थी।
  • इसने राजस्थान के अजमेर मेँ मेयो कॉलेज की स्थापना की।

लॉर्ड नाथ ब्रुक (1872 ई. से 1876 ई.)

  • नार्थब्रुक ने 1875 में बड़ौदा के शासक गायकवाड़ को पदच्युत कर दिया।
  • इसके कार्यकाल प्रिंस ऑफ वेल्स एडवर्ड तृतीय की भारत यात्रा 1875 में संपन्न हुई।
  • इसके कार्यकाल मेँ पंजाब मेँ कूका आंदोलन हुआ।

लार्ड लिटन (1876 ई. से 1880 ई.)

  • इसके कार्यकाल मेँ राज उपाधि-अधिनियम पारित करके 1877 मेँ ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से विभूषित किया गया।
  • 1878 में वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट पारित किया गया जिसे एस. एन. बनर्जी ने आकाश से गिरे वज्रपात की संज्ञा दी थी।
  • लार्ड लिटन एक विख्यात कवि और लेखक था। विद्वानोँ के बीच इसे ओवन मेरेडिथ के नाम से जाना जाता था।
  • 1878 मेँ स्ट्रेची महोदय के नेतृत्व मेँ एक अकाल आयोग का गठन किया गया।
  • लिटन ने सिविल सेवा मेँ प्रवेश की उम्र 21 वर्ष से घटाकर 19 वर्ष कर दी।

लार्ड रिपन (1880 ई. से 1884 ई.)

  • 1881 में प्रथम कारखाना अधिनियम पारित हुआ।
  • इसने 1882 मे वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट को रद्द कर दिया। इसलिए इसे प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है।
  • रिपन के कार्यकाल मेँ सर विलियम हंटर की अध्यक्षता मेँ एक शिक्षा आयोग, हंटर आयोग का गठन किया गया ।
  • 1882 मेँ स्थानीय स्व-शासन प्रणाली की शुरुआत की।
  • 1883 मेँ इलबर्ट बिल विवाद रिपन के ही कार्यकाल मेँ हुआ था।

लार्ड डफरिन (1884 ई. से 1888 ई.)

  • इसके कार्यकाल मेँ तृतीय-बर्मा युद्ध के द्वारा बर्मा को भारत मेँ मिला लिया गया।
  • इसके कार्यकाल मेँ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की गई।
  • लॉर्ड डफरिन के कार्यकाल मेँ अफगानिस्तान के साथ उत्तरी सीमा का निर्धारण किया गया।
  • इसके कार्यकाल मेँ बंगाल (1885), अवध (1886) और पंजाब (1887) किराया अधिनियम पारित किया गया।

लार्ड लेंसडाउन (1888 ई. से 1893 ई.)

  • इसके कार्यकाल मेँ भारत का तथा अफगानिस्तान के बीच सीमा रेखा का निर्धारण किया गया जिसे डूरंड रेखा के नाम से जाना जाता है।
  • इसके कार्यकाल मेँ 1819 का कारखाना अधिनियम पारित हुआ।
  • ‘एज ऑफ़ कमेट’ बिल का पारित होना इसके कार्यकाल की महत्वपूर्ण घटना है।
  • इसने मणिपुर के टिकेंद्रजीत के नेतृत्व मेँ विद्रोह का दमन किया।

लार्ड एल्गिन द्वितीय (1894 ई. से 1899 ई.)

  • लॉर्ड एल्गिन के कार्यकाल मेँ भारत मेँ क्रांतिकारी आतंकवाद की घटनाएँ शुरु हो गई।
  • पूना के चापेकर बंधुओं द्वारा 1897 मेँ ब्रिटिश अधिकारियोँ की हत्या भारत मेँ प्रथम राजनीतिक हत्या थी।
  • इसने हिंदूकुश पर्वत के दक्षिण के एक राज्य की त्रिचाल के विद्रोह को दबाया।
  • इसके कार्यकाल मेँ भारत मेँ देशव्यापी अकाल पड़ा।

लार्ड कर्जन (1899 ई. से 1905 ई.)

  • उसके कार्यकाल मेँ फ्रेजर की अध्यक्षता मेँ पुलिस आयोग का गठन किया गया। इस आयोग की अनुशंसा पर सी.आई.डी की स्थापना की गई।
  • इसके कार्यकाल मेँ उत्तरी पश्चिमी सीमावर्ती प्रांत की स्थापना की गई।
  • शिक्षा के क्षेत्रत्र मेँ 1904 मेँ विश्वविद्यालय अधिनियम पारित किया गया।
  • 1904 मेँ प्राचीन स्मारक अधिनियम परिरक्षण अधिनियम पारित करके भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संस्थान की स्थापना की गई।
  • इसके कार्यकाल मेँ बंगाल का विभाजन हुआ, जिससे भारत मे क्रांतिकारियो की गतिविधियो का सूत्रपात हो गया।

लार्ड मिंटो द्वितीय (1905 ई. से 1910 ई.)

  • 1906 ई. मेँ मुस्लिम लीग की स्थापना हुई।
  • इसके कार्यकाल मेँ कांग्रेस का सूरत अधिवेशन हुआ, जिसमेँ कांग्रेस का विभाजन हो गया।
  • मार्ले मिंटो सुधार अधिनियम 1909 मेँ पारित किया गया।
  • इसके काल काल मेँ 1908 का समाचार अधिनियम पारित हुआ।
  • इसके काल मेँ प्रसिद्ध क्रांतिकारी खुदीराम बोस को फांसी की सजा दे दी गई।
  • इसके कार्यकाल मेँ अंग्रेजों ने भारत मेँ ‘बांटो और राज करो’ की नीति औपचारिक रुप से अपना ली।
  • वर्ष 1908 मेँ बाल गंगाधर तिलक को 6 वर्ष की सजा सुनाई गई।

लार्ड हार्डिंग द्वितीय (1910 ई. से 1916 ई.)

  • 1911 मेँ जॉर्ज पंचम के आगमन के अवसर पर दिल्ली दरबार का आयोजन किया गया।
  • 1911 मेँ ही बंगाल विभाजन को रद्द करके वापस ले लिया गया।
  • 1911 मेँ बंगाल से अलग करके बिहार और उड़ीसा नए राज्य बनाए गए।
  • 1912 मेँ भारत की राजधानी को कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित कर दिया गया।
  • प्रथम विश्व युद्ध में भारत का समर्थन प्राप्त करने में लार्ड हार्डिंग सफल रहा।

लार्ड चेम्सफोर्ड (1916 ई. से 1921 ई.)

  • इसके काल मेँ तिलक और एनी बेसेंट ने होम रुल लीग आंदोलन का सूत्रपात किया।
  • 1916 मेँ कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच एक समझौता हुआ, जिसे लखनऊ पैक्ट के नाम से जाना जाता है।
  • पंडित मदन मोहन मालवीय ने बनारस मेँ काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना 1916 मेँ की थी।
  • खिलाफत और असहयोग आंदोलन का प्रारंभ हुआ।
  • अलीगढ विश्वविद्यालय की स्थापना की गई।
  • महात्मा गांधी ने रौलेट एक्ट के विरोध मेँ आंदोलन शुरु किया।
  • 1919 मेँ जलियाँ वाला बाग हत्याकांड इसी के कार्यकाल मेँ हुआ।
  • 1921 मेँ प्रिंस ऑफ वेल्स का भारत आगमन हुआ।

लार्ड रीडिंग (1921 ई. से 1926 ई.)

  • इसके कार्यकाल मेँ 1919 का रौलेट एक्ट वापस ले लिया गया।
  • इस के कार्यकाल मेँ केरल मेँ मोपला विद्रोह हुआ।
  • इसके कार्यकाल मेँ 5 फरवरी, 1922 मेँ चौरी चौरा की घटना हुई, जिससे गांधी जी ने अपना असहयोग आंदोलन वापस ले लिया।
  • 1923 मेँ इसके कार्यकाल मेँ भारतीय सिविल सेवा की परीक्षाएँ इंग्लैण्ड और भारत दोनोँ स्थानोँ मेँ आयोजित की गई।
  • किसके कार्यकाल मेँ सी. आर. दास और मोती लाल नेहरु ने 1922 मेँ स्वराज पार्टी का गठन किया।
  • दिल्ली और नागपुर में विश्वविद्यालयों की स्थापना हुई।

लार्ड इरविन (1926 ई. से 1931 ई.)

  • इस के कार्यकाल मेँ हरकोर्ट बहलर समिति का गठन किया गया।
  • लॉर्ड इरविन के कार्यकाल मेँ साइमन आयोग भारत आया।
  • 1928 मेँ मोतीलाल नेहरु ने नेहरु रिपोर्ट प्रस्तुत की।
  • गांधीजी ने 1930 मेँ नमक आंदोलन का आरंभ करते हुए दांडी मार्च किया।
  • कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन मेँ संपूर्ण स्वराज्य का संकल्प लिया गया।
  • प्रथम गोलमेज सम्मेलन 1930 मेँ लंदन मेँ हुआ।
  • इसके कार्यकाल मेँ 5 मार्च 1931 को गांधी-इरविन समझौता हुआ।
  • लार्ड इरविन के कार्यकाल मेँ पब्लिक सेफ्टी के विरोध मेँ भगत सिंह और उसके साथियों ने एसेंबली मेँ बम फेंका।

लार्ड विलिंगटन (1931 ई. से 1936 ई.)

  • लार्ड विलिंगटन के कार्यकाल मेँ द्वितीय और तृतीय गोलमेज सम्मेलन हुए।
  • 1932 मेँ देहरादून मेँ भारतीय सेना अकादमी (इंडियन मिलिट्री अकादमी) की स्थापना की गई।
  • 1934 मेँ गांधी जी ने सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरु किया।
  • 1935 मेँ गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट पारित किया गया।
  • 1935 मेँ ही बर्मा को भारत से अलग कर दिया गया।
  • लार्ड विलिंगटन के कार्यकाल मेँ भारतीय किसान सभा की स्थापना की गई।

लार्ड लिनलिथगो (1938 ई. से 1943 ई.)

  • 1939 ई. मेँ सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस छोड़कर फॉरवर्ड ब्लॉक नामक एक अलग पार्टी का गठन किया।
  • 1939 मेँ द्वितीय विश्व युद्ध मेँ शुरु होने पर प्रांतो की कांग्रेस मंत्रिमंडलों ने त्याग पत्र दे दिया।
  • 1940 के लाहौर अधिवेशन मेँ मुस्लिम लीग के मुसलमानोँ के लिए अलग राज्य की मांग करते हुए पाकिस्तान का प्रस्ताव पारित किया गया।
  • 1940 मेँ ही कांग्रेस द्वारा व्यक्तिगत असहयोग आंदोलन का प्रारंभ किया गया।
  • 1942 मेँ गांधी जी ने करो या मरो का नारा देकर भारत छोड़ो आंदोलन शुरु किया।

लार्ड वेवेल (1943 ई. से 1947 ई.)

  • लार्ड वेवेल ने शिमला मेँ एक सम्मेलन का आयोजन किया जिसे, वेवेल प्लान के रुप मेँ जाना जाता है।
  • 1946 मेँ नौसेना का विद्रोह हुआ।
  • 1946 मेँ अंतरिम सरकार का गठन किया गया।
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री क्लीमेंट एटली ने 20 फरवरी 1947 को भारत को स्वतंत्र करने की घोषणा की।

लार्ड माउंटबेटेन (1947 ई. से 1948 ई.)

  • लार्ड माउंटबेटेन भारत के अंतिम वायसरॉय थे।
  • लार्ड माउंटबेटेन ने 3 जून 1947 को भारत के विभाजन की घोषणा की।
  • 4 जुलाई, 1947 को ब्रिटिश संसद में भारतीय स्वंत्रता अधिनियम प्रस्तुत किया गया, जिसे 18 जुलाई, 1947 को पारित करके भारत की स्वतंत्रता की घोषणा कर दी गयी।
  • भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम द्वारा भारत के दो टुकड़े करके इसे भारत और पाकिस्तान दो राज्यों में बांट दिया गया।
    15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हो गया।

चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (1948 ई. से 1950 ई.)

    भारत की स्वतंत्रता के बाद 1948 में चक्रवर्ती राजगोपालाचारी को स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल बनाया गया।


 

Governor General of India

Lord William Bantic (1828 to 1835)
  • Lord William Bentinck is known for his social reforms in India.
  • Lord William Bentinck adopted a policy of neutrality towards the Indian princely states as per the wishes of the Court of Directors.
  • It appointed Colonel Sleeman to deal with the terror of the thugs.
  • The practice of Sati was abolished in 1829 during the tenure of Lord William Bentinck.
  • Lord William Bentinck banned female infanticide in India.
  • The practice of offering male sacrifices to gods and goddesses was abolished during the tenure of Bentinck.
  • It had an important contribution in the field of education. Macaulay's education system adopted during his tenure significantly influenced the intellectual life of India.

Sir Charles Metcalf (1835 AD to 1836 AD) 

  • Sir Charles Metcalf was made the Governor General of India after William Bentinck.
  • It ended the restrictions on newspapers. That is why it is also called the liberator of the press.

Lord Auckland (1836 AD to 1842 AD)

  • The First Afghan War (1838 AD – 1842 AD) took place during the tenure of Lord Auckland.
  • In 1838, Lord Auckland made a tripartite treaty with Ranjit Singh and the Afghan ruler Shah Shuja.
  • Lord Auckland is known for the development and spread of education and western medicine in India.
  • Bombay and Madras Medical Colleges were established during the tenure of Lord Auckland. During his tenure, the Grand-Trunk-Road built by Sher Shah was repaired.

Lord Ellenborough (1842 AD - 1844 AD)

  • The First Afghan War came to an end during the tenure of Lord Ellenborough.
  • The most important event of his tenure was the merger of Sindh with the British Raj in 1843.
  • During his tenure, slavery was abolished in India.
Lord Harding (1844 AD to 1848 AD)

  • The Anglo-Sikh War (1845) took place during the tenure of Lord Hardinge, which ended with the Treaty of Lahore.
  • Lord Hardinge is known for his preservation of ancient monuments. It arranged for the security of the monuments.
  • Lord Harding preferred English education for appointment in government jobs.
Lord Dalhousie (1848 AD to 1856 AD)
  • It was imperialist but its tenure is also famous for its reforms. During his tenure (1851 AD – 1852 AD), the Second Anglo-Burma War was fought. In 1852 AD, the Pigu state of Burma was annexed to the British Empire.
  • Lord Dalhousie applied the principle of lapse.
  • Satara (1848), Jaitpur and Sambalpur (1849), Baghat (1850), Udaipur (1852), Jhansi (1853), Nagpur (1854) were among the states annexed to the British Empire by the principle of lapse.
  • Railway and communication system developed in India during the tenure of Lord Dalhousie.
  • During his tenure, Darjeeling was included in India.
  • Lord Dalhousie merged Oudh with the British Empire in 1856 by accusing the Nawab of Awadh of misrule.
  • It was during his tenure that Wood's instruction letter came which is called the Magna Carta for education reforms in India.
  • It passed the new Post Office Act (Post Office Act) in 1854, through which the circulation of postage stamps started in the country for the first time.
  • Indian ports were developed and opened for international commerce during the tenure of Lord Dalhousie.
  • The Hindu Widow Remarriage Act was passed during its tenure.

Viceroy of India


Lord Canning (1858 AD to 1862 AD)


  • It was the Governor General of India from 1856 AD to 1858 AD. He was the last Governor General of India. After that, it was made India's first virus by an act passed by the British Parliament in 1858.
  • Criminal laws like IPC, CPC and CrPC were passed during its tenure. The most important event of his reign was the Revolt of 1857.
  • During his tenure, the universities of Calcutta, Madras and Bombay were established in 1857 on the lines of the University of London.
  • After the revolt of 1857, Mughal emperor Bahadur Shah was exiled to Rangoon after taking over India again.
  • The famous Nile rebellion in Indian history took place during the tenure of Lord Canning.
  • The Indian Councils Act of 1861 was passed during his tenure.
Lord Elgin (1864 to 1869)

  • Lord Elgin became Viceroy for a short period of one year. It put an end to the Wahhabi movement and suppressed the tribal revolts taking place in the North-Western Provinces.
Sir John Lawrence (1864 AD to 1869 AD)

  • It followed a policy of non-interference in Afghanistan.
  • During his tenure, telecommunication system with Europe (1869 AD to 1870 AD) was established.
  • During his tenure, High Courts were established at Calcutta, Bombay and Madras.
  • It is also known for its great campaign.
  • The Tenancy Act of Punjab was passed during his tenure.
Lord Mayo (1869 to 1872)

  • During his tenure, the Indian Statistical Board was formed.
  • During its tenure, the first census was started in India in 1871.
  • It established a separate department for agriculture and commerce.
  • Lord Mayo was assassinated in 1872 by a prisoner in Andaman.
  • It established the Mayo College in Ajmer, Rajasthan.
Lord Nath Brooke (1872 AD to 1876 AD)

  • Northbrook deposed the Gaekwad of Baroda in 1875.
  • The visit of Prince of Wales Edward III to India ended in 1875.
  • During his tenure, there was a Kuka movement in Punjab.
Lord Lytton (1876 AD to 1880 AD)

  • In 1877, Queen Victoria of Britain was honored with the title of Kaiser-i-Hind by passing the Raj Title-Act during his tenure.
  • In 1878 the Vernacular Press Act was passed which was called by S. N. Banerjee had called it a thunderbolt falling from the sky.
  • Lord Lytton was a noted poet and writer. It was known among scholars as Oven Meredith.
  • In 1878 a Famine Commission was set up under the leadership of Mr. Strachey.
  • Lytton lowered the age of entry into the civil service from 21 years to 19 years.
Lord Ripon (1880 AD to 1884 AD)

  • The first Factories Act was passed in 1881.
  • It repealed the Vernacular Press Act in 1882. That's why it is called the liberator of the press.
  • During Ripon's tenure, an education commission, the Hunter Commission, was set up under the chairmanship of Sir William Hunter.
  • In 1882 the local self-government system was introduced.
  • In 1883, the Ilbert Bill controversy took place during Ripon's tenure.
Lord Dufferin (1884 AD to 1888 AD)

  • During his tenure, Burma was annexed to India by the Third Burma War.
  • The Indian National Congress was established during his tenure.
  • The northern border with Afghanistan was determined during the tenure of Lord Dufferin.
  • During his tenure Bengal (1885), Awadh (1886) and Punjab (1887) Rent Acts were passed.
Lord Lansdowne (1888 AD to 1893 AD)

  • During his tenure, the boundary line between India and Afghanistan was determined, which is known as Durand Line.
  • During his tenure the Factories Act of 1819 was passed.
  • The passing of the 'Age of Commit' bill is an important event in its tenure.
  • It suppressed the rebellion led by Tikendrajit of Manipur.
Lord Elgin II (1894 to 1899)

  • The incidents of revolutionary terrorism started in India during the tenure of Lord Elgin.
  • The assassination of British officers in 1897 by the Chapekar brothers of Poona was the first political assassination in India.
  • This suppressed the Trichal rebellion of a kingdom to the south of the Hindukush Mountains.
  • During his tenure there was a nationwide famine in India.
Lord Curzon (1899 AD to 1905 AD)

  • During his tenure the Police Commission was formed under the chairmanship of Fraser. CID was established on the recommendation of this commission.
  • During his tenure the North-West Frontier Province was established.
  • In the field of education, the University Act was passed in 1904.
  • The Archaeological Survey of India was established in 1904 by passing the Ancient Monuments Act Preservation Act.
  • Bengal was partitioned during his tenure, which started the activities of revolutionaries in India.
Lord Minto II (1905 AD to 1910 AD)

  • Muslim League was established in 1906 AD.
  • During its tenure, the Surat session of the Congress was held, in which the Congress was divided.
  • The Marley Minto Reforms Act was passed in 1909.
  • During this period the News Act of 1908 was passed.
  • During this period the famous revolutionary Khudiram Bose was hanged.
  • During his tenure, the British formally adopted the policy of 'divide and rule' in India.
  • In the year 1908, Bal Gangadhar Tilak was sentenced to 6 years imprisonment.
Lord Hardinge II (1910 AD to 1916 AD)

  • In 1911, the Delhi Durbar was organized on the occasion of the arrival of George V.
  • The Partition of Bengal was annulled and withdrawn in 1911 itself.
  • In 1911, new states of Bihar and Orissa were carved out of Bengal.
  • In 1912, the capital of India was shifted from Calcutta to Delhi.
  • Lord Hardinge was successful in getting India's support in the First World War.
Lord Chelmsford (1916 AD to 1921 AD)

  • It was during this period that Tilak and Annie Besant initiated the Home Rule League movement.
  • In 1916, an agreement was signed between the Congress and the Muslim League, which is known as the Lucknow Pact.
  • The Banaras Hindu University was established in 1916 by Pandit Madan Mohan Malviya in Banaras.
  • Khilafat and non-cooperation movement started.
  • Aligarh University was established.
  • Mahatma Gandhi started the movement against the Rowlatt Act.
  • In 1919, the Jallian Wala Bagh massacre took place during his tenure.
  • The Prince of Wales arrived in India in 1921.
Lord Reading (1921 AD to 1926 AD)
  • During his tenure the Rowlatt Act of 1919 was withdrawn.
  • During his tenure, there was a Moplah rebellion in Kerala.
  • During his tenure, the Chauri Chaura incident took place on February 5, 1922, due to which Gandhiji withdrew his non-cooperation movement.
  • During his tenure in 1923, the Indian Civil Services examinations were conducted in both England and India.
  • During whose tenure C. R. Das and Motilal Nehru formed the Swaraj Party in 1922.
  • Universities were established in Delhi and Nagpur.
Lord Irwin (1926 AD to 1931 AD)

  • During his tenure the Harcourt Bahler Committee was formed.
  • Simon Commission came to India during the tenure of Lord Irwin.
  • In 1928 Motilal Nehru presented the Nehru Report.
  • In 1930, Gandhi started the Dandi March, starting the Salt Movement.
  • In the Lahore session of the Congress, a resolution for complete independence was taken.
  • The first Round Table Conference was held in London in 1930.
  • During its tenure, the Gandhi-Irwin Pact was signed on 5 March 1931.
  • During the tenure of Lord Irwin, Bhagat Singh and his associates threw a bomb in the assembly in protest against public safety.
Lord Willington (1931 AD to 1936 AD)

  • The Second and Third Round Table Conferences were held during the tenure of Lord Willington.
  • In 1932, the Indian Military Academy (Indian Military Academy) was established in Dehradun.
  • In 1934, Gandhiji started the Civil Disobedience Movement.
  • Government of India Act was passed in 1935.
  • Burma was separated from India in 1935 itself.
  • The Indian Kisan Sabha was established during the tenure of Lord Willington.
Lord Linlithgow (1938 AD to 1943 AD)

  • In 1939, Subhash Chandra Bose left the Congress and formed a separate party called Forward Bloc.
  • When the Second World War started in 1939, the Congress ministries of the provinces resigned.
  • In the Lahore session of 1940, the resolution of Pakistan was passed demanding a separate state for the Muslims of the Muslim League.
  • The individual non-cooperation movement was started by the Congress in 1940 itself.
  • In 1942, Gandhiji started the Quit India Movement by giving the slogan of Do or Die.
Lord Wavell (1943 AD to 1947 AD)

  • Lord Wavell organized a conference in Shimla which is known as Wavell Plan.
  • There was a naval mutiny in 1946.
  • An interim government was formed in 1946.
  • British Prime Minister Clement Attlee declared India's independence on 20 February 1947.
Lord Mountbatten (1947 AD to 1948 AD)

  • Lord Mountbatten was the last Viceroy of India.
  • Lord Mountbatten announced the partition of India on 3 June
  • On July 4, 1947, the Indian Independence Act was introduced in the British Parliament, which was passed on July 18, 1947 and declared the independence of India.
  • By the Indian Independence Act, India was divided into two states, India and Pakistan.
  • India became independent on 15 August 1947.
Chakravarti Rajagopalachari (1948 AD to 1950 AD)

  • After India's independence in 1948, Chakravarti Rajagopalachari was made the first Governor General of independent India.

All information about Governor General and Viceroy of India || भारत के गवर्नर जनरल एवं वायसराय के बारे में सारी जानकारियां

Posted by : ROHINI KAMAL 0 Comments

सिख धर्म , सिखों काअंग्रेजों से संबंध

सिखों का इतिहास

सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक थे। सिखों में कुल 10 शिख गुरु हुए जिनका इतिहास निम्नलिखित है।

गुरु नानक (1469-1539)

जन्म:-तलबड़ी (वर्तमान ननकाना साहिब)
मृत्यु:-करतारपुर (डेरा बाबा)
पिता का नाम:-कालू जी
माता का नाम:-तृप्ता
पत्नी का नाम:-सुलक्षणी
जाति:- खत्री
उपाधि:- हजरत रब्बुल मजीज
सिखों के पहले गुरु गुरुनानक थे, इन्होंने नानक पंथ चलाया। इनके शिष्य शिख कहलाये। इन्होंने अपने एक शिष्य लहना को अपना उत्तराधिकारी बनाया जो अंगद नाम से दूसरे गुरु बने।

अंगद (1539-52)

ये गुरुनानक के शिष्य एवं जाति से खत्री थे। इन्होंने लंगर व्यवस्था को नियमित किया। गुरुमुखी लिपि के आविष्कार का श्रेय भी इन्हें दिया जाता है।

अमरदास (1552-74)

इन्होंने अपनी गद्दी गोइन्दवाल में स्थापित की इन्होंने नियम बनाया कि कोई भी व्यक्ति बिना लंगर में भोजन किये गुरु से नहीं मिल सकता। अपने उपदेशों का प्रचार करने के लिए इन्होने 22 गद्दियों की स्थापना की। सम्राट अकबर इनसे मिलने स्वयं गोइन्दवाल गया था। अमरदास ने अपने दामाद एवं शिष्य रामदास को अपना उत्तराधिकारी बनाया।

रामदास (1574-81)

इनके समय से गुरु का पद पैत्रिक हो गया। अकबर ने इन्हें 500 बीघा जमीन प्रदान की जहाँ इन्होंने एक नगर बसाया जिसे रामदासपुर कहा गया। यही बाद में अमृतसर के नाम से प्रसिद्ध हुआ। रामदास ने अपने पुत्र अर्जुन को अपना उत्तराधिकारी बनाकर गुरु का पद पैत्रिक कर दिया।

अर्जुन देव (1581-1606)

इन्हें सच्चा बादशाह भी कहा गया। इन्होंने रामदासपुर में अमृतसर एवं सन्तोषसर नामक दो तालाब बनवाये। अमृतसर तालाब के मध्य में 1589 ई0 में हरमिन्देर साहब का निर्माण कराया इसी आधारशिला प्रसिद्ध सूफी सन्त मियांमीर ने रखी। यही स्वर्णमन्दिर के नाम से प्रसिद्ध हुआ। अर्जुनदेव ने बाद में दो 1595 ई0 में ब्यास नदी के तट पर एक अन्य नगर गोबिन्दपुर बसाया। इन्हीं के समय में सिखों के धार्मिक ग्रन्थ आदिग्रन्थ की रचना की गई इन्होंने अनिवार्य आध्यत्मिक कर भी लेना शुरू किया, खुसरो को समर्थन देने के कारण जहाँगीर ने 1606 में इन्हें मृत्युदण्ड दे दिया।

हरगोबिन्द (1606-45)

इन्होंने सिखों को लड़ाकू जाति के रूप में परिवर्तित करने का कार्य किया। अमृतसर नगर में ही 12 फुट ऊँचा अकालतख्त का निर्माण करवाया। इन्होंने अपने शिष्यों को मांसाहार की भी आज्ञा दी। इन्हें जहाँगीर ने दो वर्ष तक ग्वालियर के किले में कैद कर रखा। इन्होंने कश्मीर में कीरतपुर नामक नगर बसाया वहीं इनकी मृत्यु भी हुई।

हरराय (1645-61)

इन्हीं के समय में शाहजहाँ के पुत्रों में उत्तराधिकार का युद्ध हुआ था। सामूगढ़ की पराजय के बाद दाराशिकोह इनसे मिला था इससे नाराज होकर औरंगजेब ने हर राय को दिल्ली बुलाया ये स्वयं नही गये और अपने बेटे रामराय को भेज दिया। रामराय के कुछ कार्यों से औरंगजेब प्रसन्न हो गया। जबकि गुरू नाराज हो गये इस कारण अपना उत्तराधिकारी रामराय को न बनाकर अपने छः वर्षीय बेटे हरकिशन को बनाया।

हरकिशन (1661-64)

अपने बड़े भाई रामराय से इनका विवाद हुआ। फलस्वरूप रामराय ने देहरादून में एक अलग गद्दी स्थापित कर ली इसके अनुयायी रामरायी के नाम से जाने गये। हरकिशन ने अपना उत्तराधिकारी तेगबहादुर को बनाया, हरकिशन की मृत्यु चेचक से हुई।

तेग बहादुर (1664-75)

ये हरगोविन्द के पुत्र थे इन्हीं के समय में उत्तराधिकार का झगड़ा प्रारम्भ हुआ। 1675 में औरंगजेब ने तेग बहादुर को दिल्ली बुलवाया और इस्लाम स्वीकार करने को कहा। मना करने पर इनकी हत्या कर दी गई।

गोविन्द सिंह (1675-1708)

ये शिखों के दसवें एवं अन्तिम गुरु थे। इनका जन्म 1666 में पटना में हुआ। इन्होंने आनन्दपुर नामक नगर की स्थापना की और वहीं अपनी गद्दी स्थापित की इनकी दो पत्नियाँ थी सुन्दरी एवं जीतू इनके कुल चार पुत्र हुए।
1. अजीत सिंह 2. जुझारू सिंह 3. जोरावर सिंह 4. फतेहसिंह।
इन्होंने हिमांचल प्रदेश में पाउन्टा नामक नगर की स्थापना की यह क्षेत्र इन्हें बहुत पसन्द था।
रचनायें:-गुरु गोविन्द सिंह के तीन ग्रन्थ प्रमुख हैं।
1. कृष्ण अवतार 2. विचित्र नाटक 3. चन्दी दीवर
1. कृष्ण अवतार:- इसकी रचना पाउन्टा में की।
2. विचित्र नाटक:- यह इनकी आत्मकथा है।
किलों का निर्माण:- गोविन्द सिंह ने आनन्दपुर नगर की सुरक्षा के लिए उसके आस-पास चार किले बनवाये।
1. आनन्दगढ़ 2. केशगढ़ 3. लौहगढ़ 4. फतेहगढ़।
गोविन्द सिंह के युद्ध:- औरंगजेब के नेतृत्व में एक मुगल सेना ने पहाड़ी राज्यों पर आक्रमण किया बाद में इस आक्रमण का नेतृत्व आलिफ खाँ ने सम्भाला, पहाड़ी शासक भीम चन्द्र ने गोविन्द सिंह से सहायता की प्रार्थना की फलस्वरूप नादोन का युद्ध हुआ।
नादोन का युद्ध (1690):- इस युद्ध में पहाड़ी सेना की तरफ से गोविन्द सिंह एवं मुगलसेना बीच मुकाबला हुआ। गोविन्द सिंह की
विजय हुई इसी विजय के बाद उन्होंने खालसा की स्थापना की।
खालसा पन्थ स्थापना(1699):- खालसा का अर्थ शुद्ध होता है। बैशाखी के अवसर पर इन्होंने अपने अनुयायियों को केशगढ़ बुलाया यहाँ बड़े नाटकीय ढंग से उनकी परीक्षा ली इनमें अपना जीवन बलिदान करने के लिए पाँच लोग आगे आये ये पन्च प्यारे कहलाये इनके नाम थे-
1. दयाराम खत्री (लाहौर का) 2. धर्मदास (दिल्ली का जाट) 3. मोहकमचन्द्र छाम्बा (द्वारका का दर्जी) 4. हिम्मत भीवर (जगन्नाथ का) 5. साहबचन्द्र (बीदर का नाई)
इसी समय से सिख अनुयायियों ने अपने नाम के आगे सिंह और महिलाओं ने कौर लगाना शुरू किया। गुरु ने सिखों से पाँच वस्तुयें धारण करने को कहा- 1. केश 2. कंघा 3. कच्छा 4. कड़ा 5. कृपाल-इसे पंचककार के नाम से जाना जाता है गोविन्द सिंह ने 20,000 की खालसा सेना भी तैयार की।
आनन्दपुर का प्रथम युद्ध (1701ई0):- औरंगजेब के आदेश पर पहाड़ी राजा भीमचन्द्र ने आनन्दपुर पर आक्रमण किया परन्तु पहाड़ी सेना पराजित हुई अतः उसकी सहायता के लिए सरहिन्द के सूबेदार वजीर खाँ ने एक सेना भेजी फलस्वरूप आनन्दपुर का द्वितीय युद्ध हुआ।
आनन्दपुर का द्वितीय युद्ध (1704):- इसी युद्ध में गोबिन्द सिंह के दो बेटों जोरावर सिंह एवं फतेहसिंह को सरहिन्द लाकर के दीवार में जिन्दा चुनवा दिया गया इनकी माँ भी इनके साथ थी। जो यह दृश्य देखकर मृत्यु को प्राप्त हो गईं।
चकमौर का युद्ध (1705):- इस युद्ध में गोविन्द सिंह के अन्य दो बेटे अजीत सिंह और जुझारु सिंह भी मारे गये। इन युद्धों के दौरान आदि ग्रन्थ लुप्त हो गया। अतः शुरु ने इसका पुनः संकलन करवाया। इसी कारण इसे दशम पादशाह का ग्रन्थ भी कहा जाता है।
औरंगजेब की मृत्यु के बाद ये दक्षिण चले आये नानदेर नामक स्थानपर गोदावरी नदी के तटपर एक पठान अजीम खान द्वारा इनकी हत्या कर दी गई। इनकी मृत्यु के साथ ही गुरु का पद समाप्त हो गया। गुरु गोविन्द सिंह ने अपने एक शिष्य बन्दा बहादुर को राजनीतिक नेतृत्व ग्रहण करने को कहा जिसमें गोविन्द सिंह की मृत्यु के बाद मुगलों से संघर्ष जारी रखा।
बन्दा बहादुर (1708-1716)
गुरु गोविन्द सिंह की मृत्यु के बाद शिखों का नेतृत्व बन्दा बहादुर ने सम्भाला यह शिखों का पहला राजनीतिक नेता हुआ इसने प्रथम सिख राज्य की स्थापना की तथा गुरुनानक तथा गुरु गोविन्द सिंह के नाम के सिक्के चलवाये।
बन्दाबहादुर जम्मू का रहने वाला था इसके बचपन का नाम लक्ष्मण देव था बाद में इसका नाम माधव दास रखा गया, बैराग्य ग्रहण करने के कारण इसे माधव दास बैरागी कहा गया। इसकी मुलाकात गुरुगोविन्द सिंह से आन्ध्र प्रदेश के नान्देर में हुई। गुरु से प्रभावित होकर इसने अपने आप को गुरु का बन्दा कहा तब से इसका नाम बन्दा बहादुर पड़ गया गुरु ने इसका एक नया नाम गुरु बख्श सिंह रखा।
1716 ई0 में फरुखसियर के समय में गुरुदासपुर के पास हुये युद्ध में इसे घेर लिया गया इसे पकड़कर दिल्ली लाया गया और फरुखसियर ने इसे 1716 में फाँसी दे दी।
सरबत खालसा एवं गुरुमत्ता:- बन्दा बहादुर की मृत्यु के बाद सिखों में सरबत खालसा एवं गुरुमत्ता प्रयासों का प्रचलन हुआ। शिख लोग जब इकट्ठे होते थे तब इसे सरबत खालसा एवं इकट्ठे होकर जो निर्णय लेते थे उसे गुरुमत्ता कहा गया।
दल खालसा:- 1748 में कपूर सिंह के नेतृत्व में सिखों के छोटे-छोटे वर्ग दल-खालसा के अन्तर्गत संगठित हुए इस संगठन ने सिखों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए राखी-प्रथा का प्रचलन किया। इस प्रथा के अन्तर्गत प्रत्येक गाँव से वहाँ की उपज का 1/5 भाग लिया जाता था। उस गाँ की सुरक्षा का भार भी लिया जाता था।
पानीपत के तृतीय युद्ध ये मराठे कमजोर हो गये अतः सिखों को फिर से उभरने का मौका मिला। इसी समय पंजाब में छोटे-छोटे सिख राज्यों की स्थापना हुई ये मिसाल कहलाते थे। इसेमें 12 मिसाले प्रमुख थी। इनमें भी पाँच अत्यन्त शक्तिशाली थी-भंगी, अहलुवालिया, सुकेरचकिया, कन्हिया तथा नक्कई इसमें भंगी मिसल सर्वाधिक शक्तिशाली थी इसका अमृतसर लाहौर और पश्चिमी पंजाब के कुछ इलाकों पर अधिकार था। सुकेर चकिया मिसल के प्रधान महासिंह थे 1792 में उनकी मृत्यु के बाद इसका नेतृत्व रणजीत सिंह ने सम्भाला।

रणजीत सिंह (1792-1839)

जब सिख 12 मिसलों में विभाजित हो गये उस समय सुकेरचकिया मिसल के प्रमुख के रूप में रणजीत सिंह ने प्रमुखता पाई।
राजधानी- लाहौर
धार्मिक राजधानी-अमृतसर
रणजीत सिंह की उपलब्धियों को उनकी विजयों अंग्रेजों के साथ उनके सम्बन्ध और उनके प्रशासन के आधार पर अच्छी तरह से समझा जा सकता है।
विजयें:- अफगानिस्तान के शासक जमानशाह ने 1797 ई0 में रणजीत सिंह पर आक्रमण किया। रणजीत सिंह की सेना ने उसका लाहौर तक पीछा किया वापस जाते समय जमानशाह की 12 तोपें चिनाव में गिर गईं। रणजीत सिंह ने उसे निकलवाकर वापस भिजवा दिया इस सेवा के बदले में जमान शाह ने रणजीत सिंह को लाहौर पर अधिकार करने की अनुमति दे दी अतः रणजीत सिंह ने 1799 ई0 में लाहौर पर अधिकार कर लिया। 1805 में अमृतसर को जीत लिया। 1818 में मुल्तान की विजय की। 1819 में कश्मीर की विजय की। 1834 में पेशावर की विजय की।

अंग्रेजों से सम्बन्ध

  • अमृत सर की सन्धि (1809):- इस सन्धि पर हस्ताक्षर करने के लिए मेटकाॅफ को भेजा अतः यह सन्धि रणजीत सिंह और मेटकाफ के बीच हुई। इसके प्रमुख प्रावधान निम्नलिखित थे-
  • सतलज नदी दोनों राज्यों की सीमा मान ली गई।
  • सतलज को पार करके इसके पूरब के क्षेत्रों पर अब सिख आक्रमण नहीं करेंगें।
  • लुधियाना में एक अंग्रेज सेना रख दी गई जिससे रणजीत सिंह अब सतलज के पूर्व की ओर आक्रमण न कर सकें।
  • त्रिगुट या त्रिपक्षीय सन्धि (1838):- यह सन्धि रणजीत सिंह अफगानिस्तान के भगोड़े शासक शाहसुजा एवं अंग्रेज गर्वनर जनरल आॅकलैण्ड के बीच हुई। इसमें यह तय किया गया कि अंग्रेजों और सिखों की संयुक्त सेना अफगानिस्तान की गद्दी पर शाहसुजा को बैठायेगी। परन्तु इसी बीच 1839 में रणजीत सिंह की मृत्यु हो गई। इसलिए यह सन्धि कार्यान्वित न हो सकी।

    प्रशासन

    रणजीत सिंह की सरकार को खालसा सरकार कहा गया। इन्होंने डोगरा सरदारों एवं मुसलमानों को उच्च पद दिये। इनके सरकार में प्रमुख पद निम्नलिखित थे।

  • मुख्यमंत्री:- यह पद सर्वाधिक महत्वपूर्ण था। इस पद पर ध्यान सिंह की नियुक्ति की गई थी।
  • विदेश मंत्री:- इस पर फकीर अजीजुद्दीन को नियुक्त किया गया।
  • रक्षा मंत्री:- इसमें कई लोग कार्यभार सम्भाल चुके थे। जिसमें मोहकम चन्द्र, दीवान चन्द्र मिश्र, और हरिसिंह नलवा का स्थान प्रमुख है।
  • अर्थ मंत्री:- इस पर भगवान दास की नियुक्ति की गई।
  • प्रान्तीय प्रशासन

    शिख राज्य प्रान्तों में बंटा था जिसे सूबा कहा जाता था। सूबे के प्रमुख को नाजिम कहते थे। कुल चार सूबे थे-लाहौर, मुल्तान, कश्मीर और पेशावर।
    सूबे परगने में बंटे थे यहाँ का प्रमुख कारदार होता था।

    भू-राजस्व व्यवस्था:- राज्य की आय का प्रमुख स्रोत भू-राजस्व था, इससे प्राप्त आय दो करोड़ रुपये थी जबकि राज्य की पूरी आय 3 करोड़ रुपये थी। भू-राजस्व की मात्र 33ण्40ः के बीच थी। भू-राजस्व की बटाई, कनकूत आदि व्यवस्था चल रही थी।

    सैन्य संगठन

    रणजीत सिंह की सेना की सबसे प्रमुख विशेषता इनका पश्चिमी तर्ज पर प्रशिक्षण था। इसमें फ्रांसीसियों की महत्वपूर्ण भूमिका थी। इनकी सेना को दो भागों में बाँटा जाता है-फौज-ए-खास एवं फौज-ए-बेेकवायद-
    1. फौज-ए-खास (नियमित सेना):- यह सेना घुड़सवार पैदल एवं तोपखाने में विभक्त थी।

  • घुड़सवार:- घुड़सवारों को यूरोपीय पद्धति पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके लिए एक फ्रांसीसी सेनापति एलाई की नियुक्ति की गई। लेकिन घुड़सवार परेड को घृणा की दृष्टि से देखते थे तथा उसे रक्स-ए-ललुआ (नर्तकी की चाल) के नाम से पुकारते थे। तत्कालीन गर्वनर जनरल लार्ड आॅकलैण्ड ने कहा था ’’यह संसार की सबसे सुन्दर फौज है’’
  • पैदल सेना:- इसके प्रशिक्षण के लिए इटालियन सेनापति बन्टूरा की नियुक्ति की गई। इसने फ्रांसीसी तर्ज पर इनका प्रशिक्षण किया।
  • तोपखाना:- इसके विकास हेतु दरोगा-ए-तोपखाना की नियुक्ति की गई। तोपखाने को प्रारम्भ में फ्रांसीसी जनरल कोर्ट एवं बाद में गार्डनर ने संगठित किया। लेहनासिंह ने इस कार्य को और आगे बढ़ाया।
  • 2. फौज-ए-बेकवायद:- यह अनियमित सेना थी इसमें घुड़चढ़ा खास को अपने घोड़े तथा अस्त्र लाने पड़ते थे।
    नोट:- एक फ्रांसीसी पयर्टक विक्टर जाकमा ने रणजीत सिंह की तुलना नेपालियन बोनापार्ट से की है।
    रणजीत सिंह के बाद पंजाब की स्थिति:- रणजीत सिंह की मृत्यु के बाद उसका पुत्र खड़ग सिंह गद्दी पर बैठा, परन्तु उसके प्रशासन पर उसके वजीर ध्यान सिंह का नियंत्रण था। खड़गसिंह की मृत्यु के बाद उनका पुत्र नैनिहाल सिंह शासक बना। यह उनके पुत्रों में सबसे योग्य था। नैनिहाल सिंह के बाद शेरसिंह शासक हुआ। शेर सिंह के बाद 1843 में दिलीप सिंह राजा बने।
    इस समय तक खालसा-सेना काफी उदंड हो चुकी थी। अतः सेना को नियंत्रित करने के लिए महारानी जिन्दन ने उन्हें अंग्रेजों के विरूद्ध युद्ध में धकेल दिया।

    प्रथम आंग्ल-सिख युद्ध (1845-46)

    कारण:- महारानी जिन्दन की महत्वाकांक्षा
    सिख सेनापति लालसिंह व तेजसिंह प्रथम युद्ध में कुल चार लड़ाईयां-मुदकी, फिरोजशाह, बद्दोवाल और आलीवाल में लड़ी गईं। इसमें फिरोजशाह की लड़ाई में अंग्रेजों को हानि उठानी पड़ी। अन्तिम लड़ाई सबाराओं की लड़ाई निर्णायक सिद्ध हुई। शिखों की पराजय का मूल कारण लालसिंह व तेजसिंह का विश्वासघात था। अन्ततः दोनों पक्षों में लाहौर की सन्धि हो गयी।
    लाहौर की संन्धि (1846):

  • दिलीप सिंह को महाराजा स्वीकार कर लिया गया और रानी झिन्दन को उनका संरक्षिका
  • लालसिंह को वजीर स्वीकार किया गया।
  • सतलज के पार के सभी प्रदेशों को हमेशा के लिए छोड़ दिया गया।
  • कश्मीर अंग्रेजों को प्राप्त हो गया जिसे उन्होंने एक करोड़ रूपये के बदले में गुलाब सिंह को बेंच दिया।
  • लाहौर में एक अंग्रेज रेजिडेन्ट हेनरी लारेन्स की नियुक्ति की गयी।
  • सिखों को कश्मीर गुलाब सिंह को बेचना पसन्द नहीं आया। इसलिए लालसिंह के नेतृत्व में सिखों ने विद्रोह कर दिया। विद्रोह का दमन कर दिलीपसिंह से भैरोवाल की संन्धि की गयी।
    भैरोवाल की संन्धि (दिसम्बर 1846)

  • जिन्दन की संरक्षिता समाप्त कर उसे डेढ़ लाख रूपये पेंशन देकर शेखपुरा भेज दिया गया।
  • आठ सिख सरदारों की एक परिषद अंग्रेज रेजीडेन्ट लारेंश की अध्यक्षता में शासन करने के लिए बनायी गयी।
  • लाहौर में स्थायी अंग्रेज फौज रखना स्वीकृत हुआ।
  • द्वितीय आंग्ल शिख युद्ध (1848-49)

    रानी झिन्दन के साथ अंग्रेजों ने बहुत बुरा व्यवहार किया। उनकी पेंशन डेढ़ लाख से घटाकर 48 हजार रूपये कर दी गयी। मुल्तान के गर्वनर मूलराज को हटा देने से सिख जनता एवं सैनिक नाराज हो गये। मूलराज ने विद्रोह कर दिया फलस्वरूप द्वितीय आंग्ल सिख युद्ध प्रारम्भ हो गया। इस युद्ध में कुल तीन लड़ाईयां हुई-रामनगर, चिलियां वाला, एवु गुजरात का युद्ध। इसमें चिलियांवाला की लड़ाई में अंग्रेजों को छति उठानी पड़ी। अन्ततः गुजरात के युद्ध में सिख पराजित हुये और डलहौजी द्वारा 1849 ई0 में शिख राज्य को अंग्रेजी राज्य में मिला लिया गया। महाराजा दिलीप सिंह को शिक्षा प्राप्त के लिए इंग्लैंण्ड भेज दिया गया। वहाँ उन्होंने ईसाइ धर्म ग्रहण किया तथा एक जमींदार की तरह रहे बाद में पुनः पंजाब लौट आये और अन्ततः उनकी मृत्यु पेरिस में हुई। जबकि महारानी जिन्दन की मौत इंग्लैंण्ड में हुई।
    दिलीप सिंह से कोहिनूर हीरा लेकर ब्रिटिश राजमुकुट में लगा दिया गया।





    Sikhism, the relation of Sikhs to the British

    History of Sikhs

    Guru Nanak was the founder of Sikhism   . There were a total of 10 Sikh Gurus among the Sikhs, whose history is as follows.

    Guru Nanak (1469-1539)

    Birth :- Talbari (Present Nankana Sahib)
    Death :- Kartarpur (Dera Baba)
    Father's Name :- Kalu Ji
    Mother's Name :- Tripta
    Wife's Name :- Sulakshani
    Caste :- Khatri Title :- Hazrat Rabbul Majeez
    First
    Guru of Sikhs Guru Nanak was there, he started the Nanak Panth. His disciples were called Sikhs. He made one of his disciples, Lahna, his successor, who became the second guru by the name of Angad.

    Angad (1539–52)

    He was a disciple of Guru Nanak and a Khatri by caste. He  regularized the langar system.  He is also credited with the invention of Gurmukhi script .

    Amardas (1552-74)

    He established his  throne in Goindwal  , he made a rule that no person can meet the Guru without having food in the langar. He established 22 Gaddis to propagate his teachings. Emperor Akbar himself went to Goindwal to meet them. Amardas made his son-in-law and disciple Ramdas his successor.

    Ramdas (1574-81)

    From his time the post of Guru  became  paternal  . Akbar provided him 500 bighas of land  where he established a city which was called Ramdaspur. This later became famous as Amritsar. Ramdas made his son Arjuna his successor and made the post of Guru paternal.

    Arjun Dev (1581–1606)

    He was also called the true  king  . He built two ponds named Amritsar and Santoshsar in Ramdaspur. In the middle of the Amritsar pond, Harminder Sahib was built in 1589 AD, the foundation stone was laid by the famous Sufi saint Miyanmir. This  became  famous as the Golden Temple. Arjundev later established another city, Gobindpur, on the banks of the Beas river in 1595 AD. It was during these times that the Adi Granth  , the religious text of the Sikhs,  was composed , he also started taking compulsory spiritual taxes,  Jahangir sentenced him to death in 1606 due to his support to Khusrau.

    Hargobind (1606-45)

    He worked to convert the Sikhs into a  fighting  caste. A 12-feet high  Akaltakht was built in Amritsar city itself  . He also ordered his disciples to eat non-vegetarian food. Jahangir imprisoned him in the Gwalior Fort for two years. He established a city named Kiratpur in Kashmir, where he also died.

    Harrai (1645-61)

    It was during this time that the war of succession took place among the sons of Shah Jahan. After the defeat of Samugarh, Darashikoh had met him, angry with this, Aurangzeb called Har Rai to Delhi, he himself did not go and sent his son Ram Rai. Aurangzeb was pleased with some of the actions of Ram Rai. While the Guru became angry, he made his six-year-old son Harkishan instead of Ram Rai as his successor.

    Harkishan (1661-64)

    He had a dispute with his elder brother Ram Rai. As a result, Ram Rai established a separate throne in Dehradun, its followers came to be known as Ram Rai. Harkishan made his successor Tegh Bahadur, Harkishan died of smallpox.

    Tegh Bahadur (1664-75)

    He was the son of Hargobind, during his time the dispute of succession started. In 1675, Aurangzeb called Tegh Bahadur to Delhi and asked him to accept Islam. When they refused, they were killed.

    Govind Singh (1675-1708)

    He was the tenth and last guru of the Sikhs. He was born in 1666 in Patna. He founded a city named Anandpur and established his throne there, he had two wives, Sundari and Jeetu, they had four sons.
    1. Ajit Singh 2. Combatant Singh 3. Zorawar Singh 4. Fateh Singh.
    He founded a city named Paunta in Himachal Pradesh, this area was very much liked by him.
    Compositions: There are three main texts of Guru Gobind Singh.
    1. Krishna Avatar 2. Vichitra Drama 3. Chandi Deevar
    1. Krishna Avatar:-  It was composed in Paonta.
    2. Vichitra Natak:-  This is his autobiography.
    Construction of forts:- Govind Singh built four forts around the city of Anandpur for the protection of it.
    1. Anandgarh 2. Keshgarh 3. Lohagarh 4. Fatehgarh.
    Battle of Govind Singh :- A Mughal army under the leadership of Aurangzeb attacked the hill states, later this attack was led by Alif Khan, the hill ruler Bhim Chandra prayed for help from Govind Singh, resulting in the battle of Nadon.
    Battle of Nadon (1690):-  In this war, there was a fight between Govind Singh and the Mughal army from the side of the hill army.
    After the victory of Govind Singh, he founded the Khalsa.
    Establishment of Khalsa Panth (1699):-  Khalsa means pure. On the occasion of Baisakhi, he called his followers to Keshgarh, here he tested them in a very dramatic way, in which five people came forward to sacrifice their lives, these were called Panch Pyare, their names were-
    1. Dayaram Khatri (of Lahore) 2. Dharamdas (Jatt of Delhi) 3. Mohkamchandra Chhamba (tailor of Dwarka) 4. Himmat Bhivar (of Jagannath) 5. Sahabchandra (Barber of Bidar
    ) Next, Singh and the women started making mouthfuls. The Guru asked the Sikhs to wear five things - 1. Hair 2. Comb 3. Brief 4. Kada 5. Kripal - This is known as Panchakkar. Govind Singh also prepared a Khalsa army of 20,000.
    First Battle of Anandpur (1701 AD): -  On the orders of Aurangzeb, the hill king Bhimchandra attacked Anandpur, but the hill army was defeated, so the Subedar Wazir Khan of Sirhind sent an army to help him, as a result, the second battle of Anandpur took place.
    Second Battle of Anandapur (1704):- In this war, two sons of Gobind Singh, Zorawar Singh and Fateh Singh were brought alive in the wall of Sirhind and their mother was also with them. Who died after seeing this scene.
    Battle of Chakmaur (1705):-  In this war two other sons of Govind Singh, Ajit Singh and Jujharu Singh were also killed. The Adi Granth disappeared during these wars. So Shuru got it re-compiled. That is why it is also called the text of the tenth padshah.
    After the death of Aurangzeb, he moved south and was assassinated by a Pathan, Azim Khan, on the banks of the Godavari river at a place called Nander. With his death the post of Guru came to an end. Guru Gobind Singh asked one of his disciples, Banda Bahadur, to assume the political leadership in which the struggle with the Mughals continued after the death of Govind Singh.
    Banda Bahadur (1708-1716)
    After the death of Guru Gobind Singh, Banda Bahadur took over the leadership of the Sikhs, he became the first political leader of the Sikhs, established the first Sikh state and issued coins in the name of Guru Nanak and Guru Gobind Singh.
    Bandabahadur was a resident of Jammu, his childhood name was Lakshman Dev, later it was named Madhav Das, due to taking renunciation, it was called Madhav Das Bairagi. It met Guru Gobind Singh in Nander, Andhra Pradesh. Influenced by the Guru, he called himself Guru's servant, since then its name was changed to Banda Bahadur, the Guru gave it a new name, Guru Baksh Singh.
    In 1716 AD, it was besieged in the war near Gurdaspur during the time of Farukhsiyar, it was captured and brought to Delhi and Farukhsiyar hanged it in 1716.
    Sarbat Khalsa and Gurmatta :- After the death of Banda Bahadur, Sarbat Khalsa and Gurmatta efforts became prevalent among the Sikhs. When the Sikhs gathered together, it was called Sarbat Khalsa and the decisions they took together were called Gurmatta.
    Dal Khalsa:-  In 1748, under the leadership of Kapur Singh, small sections of Sikhs were organized under Dal-Khalsa, this organization practiced Rakhi to improve the economic condition of the Sikhs. Under this custom, one-fifth of the produce was taken from each village. The burden of protecting that village was also taken.
    The Marathas became weak in the third battle of Panipat, so the Sikhs got a chance to re-emerge. At the same time, small Sikh states were established in Punjab, these were called examples. It had 12 examples prominent. Of these, five were very powerful - Bhangi, Ahluwalia, Sukerchakia, Kanhiya and Nakkai, in which the Bhangi Misal was the most powerful, it had control over Amritsar, Lahore and some areas of western Punjab. Maha Singh was the head of Suker Chakia Misl, after his death in 1792, it was headed by Ranjit Singh.

    Ranjit Singh (1792-1839)

    When the Sikhs were divided into 12 Misls, Ranjit Singh gained prominence as the head of the Sukerchakia Misls.
    Capital - Lahore
    Religious Capital - Amritsar
    The achievements of Ranjit Singh can be well understood on the basis of his conquests, his relationship with the British and his administration.
    Victories:- The ruler of Afghanistan, Zamanshah , attacked Ranjit Singh in 1797 AD. Ranjit Singh's army followed him till Lahore, while on his way back 12 guns of Zamanshah fell in Chenao. Ranjit Singh got him out and sent him back, in return for this service, Zaman Shah allowed Ranjit Singh to take over Lahore, so Ranjit Singh took possession of Lahore in 1799 AD. Conquered Amritsar in 1805. Conquered Multan in 1818. Conquered Kashmir in 1819. Conquered Peshawar in 1834.

    relations with the British

  • Treaty of Amrit Sir (1809):- Sent Metcalf to sign this treaty, so this treaty was between Ranjit Singh and Metcalf. Its main provisions were as follows-
  • The Sutlej river was accepted as the boundary of both the states.
  • After crossing the Sutlej, the Sikhs will no longer attack the areas to its east.
  • An English army was placed in Ludhiana so that Ranjit Singh could no longer attack on the east side of the Sutlej.
  • Tripartite or Tripartite Treaty (1838):-  This treaty was signed between Ranjeet Singh, the fugitive ruler of Afghanistan Shah Suja and the British Governor General Auckland. In this it was decided that the joint army of British and Sikhs would put Shahsuja on the throne of Afghanistan. But in the meantime Ranjit Singh died in 1839. Therefore this treaty could not be implemented.

    Administration

    The government of Ranjit Singh was called the Khalsa government. He gave high posts to Dogra chieftains and Muslims. The following were the main posts in his government.

  • Chief Minister:- This post was the most important. Dhyan Singh was appointed to this post.
  • External Affairs Minister:- Fakir Azizuddin was appointed on this.
  • Defense Minister: - Many people had taken charge in this. In which the place of Mohkam Chandra, Dewan Chandra Mishra, and Harisingh Nalwa is prominent.
  • Economy Minister:- Bhagwan Das was appointed on this.
  • provincial administration

    The Sikh kingdom was divided into provinces called subahs. The head of the province was called Nazim. There were four provinces – Lahore, Multan, Kashmir and Peshawar.
    The provinces were divided into parganas, the chief kardar was here.

    Land revenue system:-  The main source of income of the state was land revenue, the income from it was two crore rupees while the total income of the state was 3 crore rupees. The land revenue was only between 33.40 per cent. The system of sharing of land revenue, Kankut etc. was going on.

    military organization

    The most prominent feature of Ranjit Singh's army was their training on the western lines. The French played an important role in this. Their army is divided into two parts- Fauj-e-Khas and Fauj-e-Bakewaid-
    1. Fauj-e-Khas (Regular Army):-  This army was divided into cavalry, infantry and artillery.

  • Horsemen : - Horsemen were trained on the European method. For this, a French general, Alai, was appointed. But the horsemen looked at the parade with contempt and called it Raks-e-Lalua (Dancer's gait). The then Governor General, Lord Auckland said, "This is the most beautiful army in the world".
  • Infantry : - Italian general Bantura was appointed for its training. It trained them on French lines.
  • Artillery :- Daroga-e-Topkhana was appointed for its development. The artillery was initially organized by the French General Court and later by Gardner. Lehna Singh took this work further.
  • 2. Fauj-e-Baqwaid:-  It was an irregular army, in which Ghuchardha Khas had to bring his own horses and weapons.
    Note : -  Victor Jakma, a French tourist, compared Ranjit Singh to the Nepalese Bonaparte.
    Situation of Punjab after Ranjit Singh: - After the death of Ranjit Singh, his son Kharag Singh ascended the throne, but his administration was controlled by his Wazir Dhyan Singh. After the death of Kharag Singh, his son Nainihal Singh became the ruler. He was the fittest of his sons. Sher Singh became the ruler after Nainihal Singh. After Sher Singh, Dilip Singh became the king in 1843.
    By this time the Khalsa-Army had become quite defiant. Therefore, to control the army, Maharani Jindan pushed them into the war against the British.

    First Anglo-Sikh War (1845–46)

    Reason :- The ambition of Maharani Jindan,
    Sikh generals Lal Singh and Tej Singh, in the first war, a total of four battles were fought in Mudki, Firozshah, Baddowal and Aliwal. In this, the British had to suffer in the battle of Firoz Shah. The final battle, the Battle of Sabaras, proved decisive. The root cause of the defeat of the Sikhs was the betrayal of Lal Singh and Tej Singh. Ultimately the Treaty of Lahore was signed between the two sides.
    Treaty of Lahore (1846): -

  • Dilip Singh was accepted as Maharaja and Rani Jhindan was his patroness.
  • Lal Singh was accepted as the vizier.
  • All the territories beyond the Sutlej were abandoned forever.
  • Kashmir was acquired by the British, which they sold to Gulab Singh in exchange for one crore rupees.
  • An English resident Henry Lawrence was appointed in Lahore.
  • Sikhs did not like to sell Kashmir to Gulab Singh. Therefore the Sikhs revolted under the leadership of Lal Singh. By suppressing the rebellion, a treaty of Bhairowal was made with Dilip Singh.
    Treaty of Bhairowal (December 1846 )

  • After ending the protection of Jindan, he was sent to Sheikhpura after giving a pension of one and a half lakh rupees.
  • A council of eight Sikh chieftains was formed to rule under the chairmanship of the English resident Lawrence.
  • It was agreed to keep a permanent British army in Lahore.
  • Second Anglo Sikh War (1848-49)

    The British treated Rani Jhindan very badly. His pension was reduced from 1.5 lakh to 48 thousand rupees. The removal of Multan governor Mulraj angered the Sikh people and soldiers. Mulraj revolted as a result of which the Second Anglo-Sikh War started. A total of three battles took place in this war – Ramnagar, Chillian Wala, Evu, the war of Gujarat. In this, the British had to take a stand in the battle of Chillianwala. Ultimately the Sikhs were defeated in the battle of Gujarat and in 1849 AD by Dalhousie, the Sikh state was annexed to the British state. Maharaja Dilip Singh was sent to England for education. There he converted to Christianity and lived as a zamindar, later returned to Punjab and eventually died in Paris. While Queen Jindan died in England.
    The Kohinoor diamond was taken from Dilip Singh and placed in the British Crown.

    History of the Sikhs (Sikhism, Sikhism's relation to the British) || सिखों का इतिहास ( सिख धर्म , सिखों का अंग्रेजों से संबंध )

    Posted by : ROHINI KAMAL 0 Comments

    बंगाल के नवाब और अंग्रेज

    भारतीय प्रान्तों में सम्पन्नता की दृष्टि से बंगाल का स्थान महत्वपूर्ण था। अंग्रेजों को 1651 ई0 में शाहसुजा द्वारा (बंगाल का नवाब) तीन हजार वार्षिक कर के बदले में व्यापारिक छूट प्राप्त हुई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि राजवंश की एक स्त्री की चिकित्सा डा0 विलियम ब्रौउटन द्वारा की गई। 1698 ई0 में सूबेदार अजीमुसान ने अंग्रेजों को तीन गाँवों की जमीदारी सूतानाती, कलिकत्ता और गोविन्दपुर प्रदान की। 1717 ई0 में बंगाल का सूबेदार मुर्शिद कुली खाँ बनाया गया।

    मुर्शीद कुली खाँ (1717-27)

    मुर्शीद कुली खाँ ने अपनी राजधानी ढ़ाका से मुर्शिदाबाद (मकसूदाबाद) स्थानान्तरित कर ली। इसे 1719 ई0 में उड़ीसा का क्षेत्र भी दे दिया गया। इसके काल की प्रमुख घटनायें निम्नलिखित हैं

  • इसके समय में जमींदारों के कुल तीन विद्रोह हुए-पहला विद्रोह सीताराम राय, उदय नारायण और गुलाम मुहम्मद ने किया-दूसरा विद्रोह सुजात खाँ तीसरा विद्रोह नजात खाँ ने किया।
  • इसने किसानों से भू-राजस्व व्यवस्था की। उन्हें तकाबी ऋण प्रदान किया। इसकी मृत्यु के बाद इसका दामाद सुजाउद्दीन बंगाल का नवाब बना।
  • सुजाउद्दीन (1727-39)

    यह मुर्शीद कुली खाँ का दामाद था। इसे 1733 ई0 में बिहार का क्षेत्र भी प्रदान कर दिया गया। इस तरह बंगाल के अन्तर्गत अब बिहार और उड़ीसा के क्षेत्र भी सम्मिलित हो गये।
    सरफराज (1739-40):- इसको बिहार के उप सूबेदार अलवर्दी खाँ ने गिरिया अथवा घिरिया नामक स्थान पर घेर कर मार डाला और इस तरह स्वयं बंगाल का सूबेदार बन बैठा।

    अली वर्दी खाँ (1740-56)

  • यह बंगाल के नवाबों में सबसे योग्य नवाब था चूँकि यह सरफराज खाँ को मारकर गद्दी पर बैठा था इसीलिए मुगल सम्राट को दो करोड़ घूस देकर अपने पद को स्थायी बनाया परन्तु उसके बाद अपने 16 वर्षों के शासनकाल में इसने मुगल बादशाह को कभी राजस्व नही भेजा।
  • रघू जी के लगातार आक्रमणों से बाध्य होकर इसे उड़ीसा का क्षेत्र 1751 में मराठों को देना पड़ा।
  • यूरोपीय की तुलना इसने मधुमक्खियों से की और कहा कि ’’यदि न छेड़ा जाय तो शहद देगी और यदि छेड़ा जाय तो काट-काट कर मार डालेंगी।’’
  • अली वर्दी खाँ के कुली तीन पुत्रियाँ थी उसके तीनों दामाद उसके जीवन काल में खत्म हो चुके थे। उसने अपने सबसे छोटे लड़की के पुत्र सिराजुद्दौला को अपना उत्तराधिकारी बनाया।

    सिराजुद्दौला (1756-57)

    अलीवर्दी खाँ के मृत्यु के पश्चात् उसका दौहित्र (पुत्री का पुत्र) सिराजुद्दौला उत्तराधिकारी बना। गद्दी पर बैठने के समय उसके तीन प्रमुख शत्रु थे-

  • पूर्णिमा का नवाब शौकत जंग।
  • उसकी मौसी घसीटी बेगम।
  • अंग्रेज।
  • इसमें अंग्रेज सबसे प्रबल शत्रु थे क्योंकि उन्होंने शौकत जंग को शरण दी थी तथा घसीटी बेगम को भी समर्थन दिया था।
    1756 ई0 में यूरोप में सप्तवर्षीय युद्ध छिड़ जाने से अंग्रेजों ने कलकत्ता और फ्रांसीसियों ने चन्द्र नगर की किले बन्दी प्रारम्भ की। नवाब के मना करने पर फ्रांसीसी मान गये परन्तु अंग्रेज नहीं माने फलस्वरूप सिराजुद्दौला ने 20 जून 1756 को फोर्ट विलियम (कलकत्ता) पर अधिकार कर लिया। अंग्रेज गर्वनर डेªक ने भागकर फुल्टा द्वीप में शरण ली।

    की घटना (20 जून 1756)

    इस घटना का वर्णन हालवेल द्वारा किया गया। इसके अनुसार 20 जून की रात को 146 अंग्रेजों को 18 फुट लम्बे तथा 14 फुट दस इंच चैड़े एक कोठरी में बन्द कर दिया गया। अगले दिन हाल बेल सहित मात्र 23 व्यक्ति जिन्दा बचे परन्तु इस घटना का वर्णन तत्कालीन अन्य किसी इतिहासकार ने नहीं किया है।

    प्लासी के युद्ध की पृष्ठि भूमि

    कलकत्ता के पतन का समाचार मद्रास पहुँचने पर क्लाइव और वाट्सन के नेतृत्व में एक सेना बंगाल पहुँची। क्लाइव ने मानिक चन्द्र को घूस देकर 2 जनवरी 1757 ई0 को कलकत्ता पर अधिकार कर लिया। सिराजुद्दौला को जब यह पता चला तब कलकत्ता पहुँचकर उसने क्लाइव से अली नगर की सन्धि कीं

    अलीनगर की सन्धि (9 फरवरी 1757)

    अली नगर सिराज द्वारा कलकत्ता को दिया गया नया नाम था। इस सन्धि के द्वारा अंग्रेजो को कलकत्ता किले बन्द करने की अनुमति दे दी गई। परन्तु जब अंग्रेजों ने फ्रांसीसी क्षेत्र पर पर पुनः आक्रमण किया तब अंग्रेजों और नवाब के बीच संघर्ष अवश्यम्भावी हो गया। फलतः प्लासी का प्रसिद्ध युद्ध हुआ।

    प्लासी का युद्ध (23 जून 1757)

    प्लासी का युद्ध वास्तव में युद्ध था ही नही अपितु यह एक षडयन्त्र था। इस षडयन्त्र में निम्नलिखित लोगों ने हिस्सा लिया।

    1. मीरजाफर- नवाब का सेनापति।
    2. जगतसेठ- कलकत्ता का सबसे बड़ा बैंकर।
    3. अमीन चन्द- सबसे अमीर व्यक्ति एवं षडयन्त्र का नेता।
    4. मानिकचन्द्र- नवाब के एक टुकड़ी का प्रमुख।
    5. खादिम खाँ- नवाब के एक टुकड़ी का प्रमुख।

    नवाब की ओर से केवल मीर भदान, मोहन लाल एवं कुद फ्रांसीसी सैनिकों ने हिस्सा लिया। मीर महादन युद्ध में मारा गया। सिराजुद्दौला युद्ध के समय ही मुर्शीदाबाद लौट गया था। मीर-जाफर के पुत्र मीरन ने उसकी हत्या करवा दी। इस तरह प्लासी का युद्ध समाप्त हुआ।

    मीर जाफर(1757-1760)

    प्लासी के युद्ध में मीर जाफर की महत्वपूर्ण भूमिका थी। इसी कारण उसे बंगाल का नवाब बना दिया गया। मीर जाफर ने अंग्रेजों को निम्नलिखित सुविधायें दी-
    1. अंग्रेजों को 24 परगना की जमींदारी दी गयी।
    2. अंग्रेजों को वर्दवान तथा नदिया के क्षेत्रों को कम्पनी को दे दिया गया।
    क्लाइव को भी प्लासी के युद्ध का फायदा मिला और उसे बंगाल का पहला गर्वनर बना दिया गया। अंग्रेजों ने मीर जाफर से लगातार धन की माँग की जिसको देने में नवाब असमर्थ था। हालवेल ने आरोप लगाया की नवाब डचों और मुगल सम्राट से मिलकर अंग्रेजों के विरूद्ध षडयन्त्र कर रहा है। मीर जाफर से अपना पद छोड़ने को कहा गया जिसे छोड़कर वह कलकत्ता चला गया। इसके बाद इसके दामाद मीर कासिम को बंगाल का नवाब बना दिया गया।

    मीर कासिम (1760-62)

    यह मीर जाफर का दामाद था। मीर जाफर को हटाने के बाद इससे मुघेर की सन्धि की गयी।

    मुघेर की सन्धि (27 September 1760

  • इस सन्धि के द्वारा इसने अंग्रेजों को वर्दवान, मेदिनापुर, तथा चटगाँव के क्षेत्र देना स्वीकार किया।
  • सिल्हट के चूने के व्यापार में कम्पनी का आधा भाग मान लिया गया।
  • बेन्सिटार्ट ने सन्धि पर मीर कासिम से हस्ताक्षर कराने के बाद ही उसे बंगाल के नवाब बना दिया।
  • मीर कासिम के सुधार

    बंगाल के नवाबों में अली वर्दी खाँ के बाद यह दूसरा सबसे योग्य नवाब था इसने बंगाल की दशा को सुधारने के लिए निम्नलिखित उपाय किये-

  • राजधानी मुर्शिदाबाद से मुंघेर स्थानान्तरित की। यह मुर्शीदाबाद के षडयन्त्रात्मक वातावरणों से ऊब चुका था अतः उसने नयी जगह पर अपनी राजधानी स्थानान्तरित की।
  • इसने नये कर अबवाब (उपरिकर) लगाये तथा पुराने करों में 3/32 भाग अतिरिक्त लेना स्वीकार किया।
  • अधिकारियों से बचत के रूप में एक और कर खिंजरी जमा भी वसूल किया।
  • इसने मुघेर में तोड़दार बन्दूकों और तोपों को बनाने की व्यवस्था की।
  • अंग्रेजों को उपर्युक्त कोई सुधार भी पसन्द नही आया इसी बीच अंग्रेज अपनी दस्तक (पास) का दुरपयोग करने लगे इसे वे भारतीय व्यापारियों को बेंचकर पैसा लेने लगे। भारतीय व्यापारियों को भी कम मात्रा में ही शुल्क देकर व्यापार करने का फायदा मिलने लगा। लेकिन इस सबका प्रभाव अन्ततः नवाब पर ही पड़ा अतः उसने व्यापारियों पर से चुंगी को माफ कर दिया। अंग्रेंज इससे बौखला गये और उन्होंने मीर कासिम को हटाकर पुनः मीर जाफर को बंगाल का नवाब बना दिया।

    मीर जाफर (1763-65)

    मीर कासिम को हटाये जाने के बाद उसने अवध के नवाब सुजाउद्दौला तथा दिल्ली के सम्राट शाह आलम द्वितीय के साथ मिलकर बक्सर का प्रसिद्ध युद्ध लड़ा।
    बक्सर का युद्ध (22 अक्टूबर 1764):- मीर कासिम ,शुजाउद्दौला ,शाहआलम द्वितीय एवं मेजर मुनरो के बीच हुआ। इसमें अंग्रेजों की विजय हुई।
    इस समय बंगाल का गर्वनर बेन्सिटार्ट बंगाल का नवाब मीर जाफर एवं दिल्ली का शासक शाहआलम द्वितीय था। बक्सर के युद्ध में विजय के बाद बंगाल में वास्तविक रूप से अंग्रेजों की प्रभुसत्ता की शुरूआत हुई। इसे प्लासी के युद्ध के बाद से नहीं माना जाता है। बक्सर की सफलता के बाद क्लाइव को बंगाल का गर्वनर बनाकर भेजा गया। 1765 ई0 में ही मीर जाफर की मृत्यु के बाद नजमुद्दौला को बंगाल का नवाब बनाया गया।

    नजमुद्दौला (1765-66)

    इसके समय में क्लाइव ने इलाहाबाद की दो अलग-अलग सन्धियां की।
    इलाहाबाद की प्रथम सन्धि 12 अगस्त
    सन्धि पर हस्ताक्षरकर्ता-क्लाइव ,शाह आलम द्वितीय ,नजुमुद्दौला

  • इस सन्धि के द्वारा शाहआलम द्वितीय ने 12 अगस्त के फरमान के जरिये बंगाल बिहार और उड़ीसा की दीवानी अंग्रेजों (क्लाइव) को प्रदान कर दी।
  • अंग्रेजों को उत्तरी सरकार की जागीर मिली।
  • समकालीन इतिहासकार गुलाम हुसैन ने अपनी पुस्तक शियारुल मुत्खैरीन में लिखा है कि इस सन्धि की शर्तों को तय करने में और उस पर हस्ताक्षर करने में उतना भी समय नहीं लगा जितना की एक गधा को खरीदने में लगता है।

    इलाहाबाद की दूसरी सन्धि (16 अगस्त 1765)

    हस्ताक्षर कर्ता:-शुजाउद्दौला (अवध का नवाब) एवं क्लाइव। यह सन्धि अवध के नवाब शुजाउद्दौला एवं क्लाइव के बीच हुई। इसकी प्रमुख शर्तें निम्नलिखित थी-

  • इलाहाबाद तथा कड़ा के जिले अवध से लेकर शाहआलम द्वितीय को दे दिये गये।
  • बनारस की जागीरदार बलवन्त सिंह को अपने जागीर में स्वायत्तता प्राप्त हो गयी।
  • युद्ध की क्षतिपूर्ति के लिए कम्पनी के अवध के नवाब ने 50 लाख रूपये दिये।
  • सैफुद्दौला (1766-75)
    मुबारकुद्दौला (1775)
    यह बंगाल का अन्तिम नवाब था।

    बंगाल में द्वैध प्रशासन (1765-72)

    इलाहाबाद की द्वितीय सन्धि के बाद क्लाइव ने बंगाल में द्वैध शासन व्यवस्था लागू की। इसे 1772 में वारेन हेस्टिंग्स ने समाप्त किया।
    इस शासन में वास्तविक शक्ति कम्पनी के पास थी जबकि प्रशासन का उत्तरदायित्व नवाब के कन्धों पर था। कम्पनी को बंगाल की दीवानी प्राप्त हो चुकी थी उसने नजमुद्दौला को 53 लाख रूपये देकर निजायत का कार्य भी प्राप्त कर लिया। इस तरह बंगाल पर अप्रत्यक्ष रूप से अंग्रेजों ने शासन किया उन्होंने तीन उप-दीवान भी नियुक्त किये-

  • बंगाल में मुहम्मद रजा खाँ।
  • बिहार में सिताब राम।
  • उड़ीसा में राम दुर्लभ।
  • प्रसिद्ध भारतीय इतिहासकार के एम-पन्निकर ने द्वैध शासन के काल को ’’डाकू राज्य’’ कहा जबकि अंग्रेज इतिहासकार पर्सिवल स्पेयर ने इसे ’’लूट एवं वेशर्मी’ का काल कहा। वारेन हेस्टिंग्स ने द्वैध शासन समाप्त कर बंगाल को सीधे अंग्रेजी राज्य के नियंत्रण में ले लिया।




    Sikhism, the relation of Sikhs to the British

    History of Sikhs

    Guru Nanak was the founder of Sikhism   . There were a total of 10 Sikh Gurus among the Sikhs, whose history is as follows.

    Guru Nanak (1469-1539)

    Birth :- Talbari (Present Nankana Sahib)
    Death :- Kartarpur (Dera Baba)
    Father's Name :- Kalu Ji
    Mother's Name :- Tripta
    Wife's Name :- Sulakshani
    Caste :- Khatri Title :- Hazrat Rabbul Majeez
    First
    Guru of Sikhs Guru Nanak was there, he started the Nanak Panth. His disciples were called Sikhs. He made one of his disciples, Lahna, his successor, who became the second guru by the name of Angad.

    Angad (1539–52)

    He was a disciple of Guru Nanak and a Khatri by caste. He  regularized the langar system.  He is also credited with the invention of Gurmukhi script .

    Amardas (1552-74)

    He established his  throne in Goindwal  , he made a rule that no person can meet the Guru without having food in the langar. He established 22 Gaddis to propagate his teachings. Emperor Akbar himself went to Goindwal to meet them. Amardas made his son-in-law and disciple Ramdas his successor.

    Ramdas (1574-81)

    From his time the post of Guru  became  paternal  . Akbar provided him 500 bighas of land  where he established a city which was called Ramdaspur. This later became famous as Amritsar. Ramdas made his son Arjuna his successor and made the post of Guru paternal.

    Arjun Dev (1581–1606)

    He was also called the true  king  . He built two ponds named Amritsar and Santoshsar in Ramdaspur. In the middle of the Amritsar pond, Harminder Sahib was built in 1589 AD, the foundation stone was laid by the famous Sufi saint Miyanmir. This  became  famous as the Golden Temple. Arjundev later established another city, Gobindpur, on the banks of the Beas river in 1595 AD. It was during these times that the Adi Granth  , the religious text of the Sikhs,  was composed , he also started taking compulsory spiritual taxes,  Jahangir sentenced him to death in 1606 due to his support to Khusrau.

    Hargobind (1606-45)

    He worked to convert the Sikhs into a  fighting  caste. A 12-feet high  Akaltakht was built in Amritsar city itself  . He also ordered his disciples to eat non-vegetarian food. Jahangir imprisoned him in the Gwalior Fort for two years. He established a city named Kiratpur in Kashmir, where he also died.

    Harrai (1645-61)

    It was during this time that the war of succession took place among the sons of Shah Jahan. After the defeat of Samugarh, Darashikoh had met him, angry with this, Aurangzeb called Har Rai to Delhi, he himself did not go and sent his son Ram Rai. Aurangzeb was pleased with some of the actions of Ram Rai. While the Guru became angry, he made his six-year-old son Harkishan instead of Ram Rai as his successor.

    Harkishan (1661-64)

    He had a dispute with his elder brother Ram Rai. As a result, Ram Rai established a separate throne in Dehradun, its followers came to be known as Ram Rai. Harkishan made his successor Tegh Bahadur, Harkishan died of smallpox.

    Tegh Bahadur (1664-75)

    He was the son of Hargobind, during his time the dispute of succession started. In 1675, Aurangzeb called Tegh Bahadur to Delhi and asked him to accept Islam. When they refused, they were killed.

    Govind Singh (1675-1708)

    He was the tenth and last guru of the Sikhs. He was born in 1666 in Patna. He founded a city named Anandpur and established his throne there, he had two wives, Sundari and Jeetu, they had four sons.
    1. Ajit Singh 2. Combatant Singh 3. Zorawar Singh 4. Fateh Singh.
    He founded a city named Paunta in Himachal Pradesh, this area was very much liked by him.
    Compositions: There are three main texts of Guru Gobind Singh.
    1. Krishna Avatar 2. Vichitra Drama 3. Chandi Deevar
    1. Krishna Avatar:-  It was composed in Paonta.
    2. Vichitra Natak:-  This is his autobiography.
    Construction of forts:- Govind Singh built four forts around the city of Anandpur for the protection of it.
    1. Anandgarh 2. Keshgarh 3. Lohagarh 4. Fatehgarh.
    Battle of Govind Singh :- A Mughal army under the leadership of Aurangzeb attacked the hill states, later this attack was led by Alif Khan, the hill ruler Bhim Chandra prayed for help from Govind Singh, resulting in the battle of Nadon.
    Battle of Nadon (1690):-  In this war, there was a fight between Govind Singh and the Mughal army from the side of the hill army.
    After the victory of Govind Singh, he founded the Khalsa.
    Establishment of Khalsa Panth (1699):-  Khalsa means pure. On the occasion of Baisakhi, he called his followers to Keshgarh, here he tested them in a very dramatic way, in which five people came forward to sacrifice their lives, these were called Panch Pyare, their names were-
    1. Dayaram Khatri (of Lahore) 2. Dharamdas (Jatt of Delhi) 3. Mohkamchandra Chhamba (tailor of Dwarka) 4. Himmat Bhivar (of Jagannath) 5. Sahabchandra (Barber of Bidar
    ) Next, Singh and the women started making mouthfuls. The Guru asked the Sikhs to wear five things - 1. Hair 2. Comb 3. Brief 4. Kada 5. Kripal - This is known as Panchakkar. Govind Singh also prepared a Khalsa army of 20,000.
    First Battle of Anandpur (1701 AD): -  On the orders of Aurangzeb, the hill king Bhimchandra attacked Anandpur, but the hill army was defeated, so the Subedar Wazir Khan of Sirhind sent an army to help him, as a result, the second battle of Anandpur took place.
    Second Battle of Anandapur (1704):- In this war, two sons of Gobind Singh, Zorawar Singh and Fateh Singh were brought alive in the wall of Sirhind and their mother was also with them. Who died after seeing this scene.
    Battle of Chakmaur (1705):-  In this war two other sons of Govind Singh, Ajit Singh and Jujharu Singh were also killed. The Adi Granth disappeared during these wars. So Shuru got it re-compiled. That is why it is also called the text of the tenth padshah.
    After the death of Aurangzeb, he moved south and was assassinated by a Pathan, Azim Khan, on the banks of the Godavari river at a place called Nander. With his death the post of Guru came to an end. Guru Gobind Singh asked one of his disciples, Banda Bahadur, to assume the political leadership in which the struggle with the Mughals continued after the death of Govind Singh.
    Banda Bahadur (1708-1716)
    After the death of Guru Gobind Singh, Banda Bahadur took over the leadership of the Sikhs, he became the first political leader of the Sikhs, established the first Sikh state and issued coins in the name of Guru Nanak and Guru Gobind Singh.
    Bandabahadur was a resident of Jammu, his childhood name was Lakshman Dev, later it was named Madhav Das, due to taking renunciation, it was called Madhav Das Bairagi. It met Guru Gobind Singh in Nander, Andhra Pradesh. Influenced by the Guru, he called himself Guru's servant, since then its name was changed to Banda Bahadur, the Guru gave it a new name, Guru Baksh Singh.
    In 1716 AD, it was besieged in the war near Gurdaspur during the time of Farukhsiyar, it was captured and brought to Delhi and Farukhsiyar hanged it in 1716.
    Sarbat Khalsa and Gurmatta :- After the death of Banda Bahadur, Sarbat Khalsa and Gurmatta efforts became prevalent among the Sikhs. When the Sikhs gathered together, it was called Sarbat Khalsa and the decisions they took together were called Gurmatta.
    Dal Khalsa:-  In 1748, under the leadership of Kapur Singh, small sections of Sikhs were organized under Dal-Khalsa, this organization practiced Rakhi to improve the economic condition of the Sikhs. Under this custom, one-fifth of the produce was taken from each village. The burden of protecting that village was also taken.
    The Marathas became weak in the third battle of Panipat, so the Sikhs got a chance to re-emerge. At the same time, small Sikh states were established in Punjab, these were called examples. It had 12 examples prominent. Of these, five were very powerful - Bhangi, Ahluwalia, Sukerchakia, Kanhiya and Nakkai, in which the Bhangi Misal was the most powerful, it had control over Amritsar, Lahore and some areas of western Punjab. Maha Singh was the head of Suker Chakia Misl, after his death in 1792, it was headed by Ranjit Singh.

    Ranjit Singh (1792-1839)

    When the Sikhs were divided into 12 Misls, Ranjit Singh gained prominence as the head of the Sukerchakia Misls.
    Capital - Lahore
    Religious Capital - Amritsar
    The achievements of Ranjit Singh can be well understood on the basis of his conquests, his relationship with the British and his administration.
    Victories:- The ruler of Afghanistan, Zamanshah , attacked Ranjit Singh in 1797 AD. Ranjit Singh's army followed him till Lahore, while on his way back 12 guns of Zamanshah fell in Chenao. Ranjit Singh got him out and sent him back, in return for this service, Zaman Shah allowed Ranjit Singh to take over Lahore, so Ranjit Singh took possession of Lahore in 1799 AD. Conquered Amritsar in 1805. Conquered Multan in 1818. Conquered Kashmir in 1819. Conquered Peshawar in 1834.

    relations with the British

  • Treaty of Amrit Sir (1809):- Sent Metcalf to sign this treaty, so this treaty was between Ranjit Singh and Metcalf. Its main provisions were as follows-
  • The Sutlej river was accepted as the boundary of both the states.
  • After crossing the Sutlej, the Sikhs will no longer attack the areas to its east.
  • An English army was placed in Ludhiana so that Ranjit Singh could no longer attack on the east side of the Sutlej.
  • Tripartite or Tripartite Treaty (1838):-  This treaty was signed between Ranjeet Singh, the fugitive ruler of Afghanistan Shah Suja and the British Governor General Auckland. In this it was decided that the joint army of British and Sikhs would put Shahsuja on the throne of Afghanistan. But in the meantime Ranjit Singh died in 1839. Therefore this treaty could not be implemented.

    Administration

    The government of Ranjit Singh was called the Khalsa government. He gave high posts to Dogra chieftains and Muslims. The following were the main posts in his government.

  • Chief Minister:- This post was the most important. Dhyan Singh was appointed to this post.
  • External Affairs Minister:- Fakir Azizuddin was appointed on this.
  • Defense Minister: - Many people had taken charge in this. In which the place of Mohkam Chandra, Dewan Chandra Mishra, and Harisingh Nalwa is prominent.
  • Economy Minister:- Bhagwan Das was appointed on this.
  • provincial administration

    The Sikh kingdom was divided into provinces called subahs. The head of the province was called Nazim. There were four provinces – Lahore, Multan, Kashmir and Peshawar.
    The provinces were divided into parganas, the chief kardar was here.

    Land revenue system:-  The main source of income of the state was land revenue, the income from it was two crore rupees while the total income of the state was 3 crore rupees. The land revenue was only between 33.40 per cent. The system of sharing of land revenue, Kankut etc. was going on.

    military organization

    The most prominent feature of Ranjit Singh's army was their training on the western lines. The French played an important role in this. Their army is divided into two parts- Fauj-e-Khas and Fauj-e-Bakewaid-
    1. Fauj-e-Khas (Regular Army):-  This army was divided into cavalry, infantry and artillery.

  • Horsemen : - Horsemen were trained on the European method. For this, a French general, Alai, was appointed. But the horsemen looked at the parade with contempt and called it Raks-e-Lalua (Dancer's gait). The then Governor General, Lord Auckland said, "This is the most beautiful army in the world".
  • Infantry : - Italian general Bantura was appointed for its training. It trained them on French lines.
  • Artillery :- Daroga-e-Topkhana was appointed for its development. The artillery was initially organized by the French General Court and later by Gardner. Lehna Singh took this work further.
  • 2. Fauj-e-Baqwaid:-  It was an irregular army, in which Ghuchardha Khas had to bring his own horses and weapons.
    Note : -  Victor Jakma, a French tourist, compared Ranjit Singh to the Nepalese Bonaparte.
    Situation of Punjab after Ranjit Singh: - After the death of Ranjit Singh, his son Kharag Singh ascended the throne, but his administration was controlled by his Wazir Dhyan Singh. After the death of Kharag Singh, his son Nainihal Singh became the ruler. He was the fittest of his sons. Sher Singh became the ruler after Nainihal Singh. After Sher Singh, Dilip Singh became the king in 1843.
    By this time the Khalsa-Army had become quite defiant. Therefore, to control the army, Maharani Jindan pushed them into the war against the British.

    First Anglo-Sikh War (1845–46)

    Reason :- The ambition of Maharani Jindan,
    Sikh generals Lal Singh and Tej Singh, in the first war, a total of four battles were fought in Mudki, Firozshah, Baddowal and Aliwal. In this, the British had to suffer in the battle of Firoz Shah. The final battle, the Battle of Sabaras, proved decisive. The root cause of the defeat of the Sikhs was the betrayal of Lal Singh and Tej Singh. Ultimately the Treaty of Lahore was signed between the two sides.
    Treaty of Lahore (1846): -

  • Dilip Singh was accepted as Maharaja and Rani Jhindan was his patroness.
  • Lal Singh was accepted as the vizier.
  • All the territories beyond the Sutlej were abandoned forever.
  • Kashmir was acquired by the British, which they sold to Gulab Singh in exchange for one crore rupees.
  • An English resident Henry Lawrence was appointed in Lahore.
  • Sikhs did not like to sell Kashmir to Gulab Singh. Therefore the Sikhs revolted under the leadership of Lal Singh. By suppressing the rebellion, a treaty of Bhairowal was made with Dilip Singh.
    Treaty of Bhairowal (December 1846 )

  • After ending the protection of Jindan, he was sent to Sheikhpura after giving a pension of one and a half lakh rupees.
  • A council of eight Sikh chieftains was formed to rule under the chairmanship of the English resident Lawrence.
  • It was agreed to keep a permanent British army in Lahore.
  • Second Anglo Sikh War (1848-49)

    The British treated Rani Jhindan very badly. His pension was reduced from 1.5 lakh to 48 thousand rupees. The removal of Multan governor Mulraj angered the Sikh people and soldiers. Mulraj revolted as a result of which the Second Anglo-Sikh War started. A total of three battles took place in this war – Ramnagar, Chillian Wala, Evu, the war of Gujarat. In this, the British had to take a stand in the battle of Chillianwala. Ultimately the Sikhs were defeated in the battle of Gujarat and in 1849 AD by Dalhousie, the Sikh state was annexed to the British state. Maharaja Dilip Singh was sent to England for education. There he converted to Christianity and lived as a zamindar, later returned to Punjab and eventually died in Paris. While Queen Jindan died in England.
    The Kohinoor diamond was taken from Dilip Singh and placed in the British Crown.

    All news about the Nawab of Bengal and the British || बंगाल के नवाब और अंग्रेज के बारे में सारी खबरें

    Posted by : ROHINI KAMAL 0 Comments

    यूरोपीय कंपनियों का भारत आगमन

    भारत में यूरोपीय कंपनियां का आगमन व्यापार करने के उद्देश्य से हुआ लेकिन वह भारत की भव्यता से प्रभावित होकर धीरे धीरे घुसपैठ करने लगे और अपना साम्राज्य का विस्तार करने लगे। भारत में सबसे पहले पुर्तगाली नाविक वास्कोडिगामा ने 1498 ई. में कालीकट के तट पर पहुंच कर भारत और यूरोप के बीच समुद्री मार्ग की खोज की थी । भारत में यूरोपीय कंपनियों के आगमन का सही क्रम है -

  • पुर्तगाली
  • डज
  • अंग्रेज
  • डेनिश
  • फ्रांसीसी

  • पुर्तगाली -

    भारत में पहला पुर्तगाली तथा पहला यूरोपीय यात्री वास्कोडिगामा 90 दिनों की यात्रा करके अब्दुल मनीक नामक गुजराती पथ - प्रदर्शक की सहायता से 17 मई 1498 ई. में भारत आया था। वह इस नय समुद्री मार्ग की खोज करके भारत के पश्चिमी तट पर स्थित कालीकट बंदरगाह पर पहुंचा था जहां पर उसका स्वागत हिन्दू शासक जुमोरिन ने किया। वास्कोडिगामा को पहले से व्यापार कर रहे अरबों का के विरोध का सामना करना पड़ा और 1499 ई. में वापस लौट गया। वह जिस माल को लेकर गया था विशेषकर काली मिर्च वह उसकी पूरी यात्रा की कीमत के 60 गुना अधिक दामों पर बिका।

    सन् 1505 फ्रांसिस्को डी - अल्मीडा भारत में पहला पुर्तगाली गवर्नर बनकर आया और 1509 ई. तक रहा। इसके बाद 1509 ई. में अल्फ्रांसो द अल्बुकर्क को भारत का गवर्नर नियुक्त किया गया जिसने पुर्तगाली साम्राज्य का विस्तार किया। अल्बुकर्क ने 1510 ई. में बीजापुर के शासक यूसुफ आदिल शाह से गोवा जीत लिया तथा उसे प्रमुख व्यापारिक केन्द्र बनाया। पुर्तगालियों ने अपनी पहली व्यापारिक कोठी कोचीन में 1503 ई. को खोलीं थी। 1538 ई. में निना-दा-कुन्हा गवर्नर बना उसने राजधानी को कोचीन से गोवा स्थानांतरित की । 1542 में मार्टिन अलफांसो डिसूजा गवर्नर बना तथा उसके साथ जेसुइट संत फ्रांसिस्को जेवियर भारत आया।

    1961 ई. में ब्रिटेन के युवराज चार्ल्स द्वितीय से पुर्तगाल की राजकुमारी कैथरीन से विवाह हुआ जिसमें पुर्तगाली द्वारा बंबई अंग्रेजों को दहेज दे दिया गया। भारत में पुर्तगाली द्वारा मध्य अमेरिका से आलू , तम्बाकू , मकई लाया गया था भारत में जहाज निर्माण एवं प्रिटिंग प्रेस का सूत्रपात करने में भी पुर्तगालियो का योगदान रहा।

    डच -

    डचों का आगमन भारत में पुर्तगालियो के बाद हुआ। डच पहली बार भारत में 1596 में आये थे। 1602 ई. में डच संसद के आदेश अनुसार डच ईस्ट इंडिया कम्पनी की स्थापना हुई।

    डचों द्वारा भारत में पहली कोठी मसूलीपट्टनम में 1605 में स्थापित की गई। इनके अन्य कारखाने पुलिकट, सूरत, विमिलिपट्टनम, कारीकल, चिनसुरा, पटना, नागापट्टनम आदि जगहों पर भी थी। 17 वी शताब्दी में डच महत्वपूर्ण व्यापारिक शक्ति के रूप में रहा वह भारत से नील, शोरा, सूती वस्त्र, रेशम, अफीम आदि महत्वपूर्ण वस्तुओं का निर्यात करते थे।

    18 वी शताब्दी में डच शक्ति अंग्रेजों के सामने कमजोर पड़ने लगी । अंग्रेजों एवं डच के बीच 1759 ई. में बेदरा का युद्ध हुआ जिसमें डच शक्ति पूरी तरह ध्वस्त हो गई 1795 तक अंग्रेजों ने उन्हें भारत से बाहर निकाल दिया।

    अंग्रेज -

    यूरोप से आने वाली सभी व्यापारिक कंपनियों में अंग्रेज सबसे अधिक प्रभावशाली थे। इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ प्रथम द्वारा 31 दिसंबर 1600 को ईस्ट इंडिया कम्पनी को अधिकार - पत्र प्रदान किया जिसके तहत वह 15 वर्षों तक भारत से व्यापार कर सकते थे।

    1609 ई. में भारत में व्यापारिक कोठी खोलने के उद्देश्य से कैप्टन हॅाकिन्स मुगल बादशाह जहाँगीर के दरबार में गया था किन्तु प्रारंभ में उसे अनुमति नहीं मिली। स्पली का युद्ध में अंग्रेजों द्वारा पुर्तगाली को पराजित किये जाने पर जहाँगीर कारखाना लगाने के लिए राजी हो गया। 1615 ई. में जेम्स प्रथम ने सर टॅामस रो को अपना राजदूत बनाकर जहांगीर के दरबार में पहुंचाया । टॅामस रो का एकमात्र उद्देश्य था जहाँगीर से व्यापारिक संधि करना और विभिन्न भागों में व्यापारिक कोठी खोलना । अंग्रेजों द्वारा भारत में पहली कोठी ( फैक्ट्री ) सूरत में खोली गई थी एवं दक्षिण पश्चिम समुद्रतट पर पहली व्यापारिक कोठी 1611 को मसूलीपट्टनम में स्थापित की गई। पुर्तगालियो से दहेज में प्राप्त मुंबई को 1668 में चार्ल्स द्वितीय ने कम्पनी को 10 पौंड वार्षिक किराये पर दे दिया। 1698 ई. में सुतानती, कालीकट तथा गोविन्दपुर की जमींदारी अंग्रेजों ने 1200 रुपए में प्राप्त की जो बाद में विकसित होकर कलकत्ता के रुप में उभरें जिसे फोर्ट विलियम कहा गया। 1700 ई. में फोर्ट विलियम का पहला अध्यक्ष सर चार्ल्स आयर बना। 1715 ई. में जॅान सर्मन ने मुगल सम्राट फर्रुखसियर दरबार एक मिशन के साथ गया जिससे उसने यह फरमान प्राप्त किया कि 3000 रुपए वार्षिक किराया के बदले बंगाल में निशुल्क व्यापार कर सकते हैं।

    डेनिस -

    डेनमार्क की डेनिस ईस्ट इंडिया कम्पनी 1616 ई. में स्थापित हुई। यह कम्पनी भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने में असफल रही और अन्ततः 1845 तक अपनी सारी संपत्ति अंग्रेजों को बेच कर चले गये। डेनिसों ने 1620 ई. में त्रोंकोबार ( तमिलनाडु ) तथा 1676 ई. सेरामपुर ( बंगाल ) में अपनी कुछ फैक्टरी और बस्ती बसाईं थी जिसमें सेरामपुर प्रमुख थी।

    फ्रांसीसी

    फ्रांसीसी सम्राट लुई चौदहवें के मंत्री कोलबर्ट के प्रयासों से 1664 ई. में प्रथम फ्रेंच कम्पनी की स्थापना हुई इसे ' कम्पनें देस इण्डेस ओरियंटलेस ' कहा जाता था। 1668 ई. में फ्रैंको कैरो ने औरंगजेब से फरमान प्राप्त कर सूरत में पहला कारखाना खोला। फ्रांसीसी द्वारा दूसरी कोठी मसूलीपट्टनम में 1669 ई. में खोली गई। फ्रांसिस मार्टिन ने 1673 में वलिकोंडापुर के सूबेदार शेर खां से पुर्दुचरी गांव प्राप्त किया जिससे पांडिचेरी की नींव पड़ी। मार्टिन ने पांडिचेरी की स्थापना की थी और वह इसके पहले प्रमुख थे।

    1674 ई. में बंगाल के सूबेदार शाइस्ता खां ने फ्रांसीसी को चंद्रनगर में कोठी निर्माण की अनुमति दी।

    1742 के बाद डूप्ले का भारतीय राज्यों में हस्तक्षेप और फ्रांसीसी शक्तियों का विस्तार हुआ। जिसकी वजह से अंग्रेजों से उनका संघर्ष प्रारंभ हो गया इन दोनों शक्तियों के बीच तीन युद्ध हुए जो कर्नाटक युद्ध के नाम प्रसिद्ध हैं।

    प्रथम कर्नाटक युद्ध 1746-48 ई. , द्वितीय कर्नाटक युद्ध 1749-54 ई. , तृतीय कर्नाटक युद्ध 1757-63 ई. ।



    European companies arrive in India

    European companies arrived in India for the purpose of doing business, but they were impressed by the grandeur of India and slowly started infiltrating and expanding their empire. The first Portuguese sailor in India, Vasco da Gama, reached the coast of Calicut in 1498 AD and discovered the sea route between India and Europe. The correct sequence of arrival of European companies in India is -

  • Portuguese
  • Doj
  • English
  • Danish
  • French

  • Portuguese -

    Vasco da Gama, the first Portuguese and the first European traveler in India, came to India on 17 May 1498 AD with the help of a Gujarati pioneer named Abdul Manik after traveling for 90 days. After discovering this new sea route, he reached the port of Calicut on the west coast of India, where he was received by the Hindu ruler Jumorin. Vasco da Gama faced opposition from the already trading Arabs and returned in 1499 AD. The goods he had carried, especially black pepper, were sold for 60 times more than the cost of his entire journey.

    1505 Francisco de - Almeida came as the first Portuguese governor in India and remained till 1509 AD. After this, in 1509 AD, Alfranco de Albuquerque was appointed as the governor of India, which expanded the Portuguese Empire. Albuquerque conquered Goa in 1510 AD from Yusuf Adil Shah, the ruler of Bijapur and made it a major trading center. The Portuguese opened their first trading room in Cochin in 1503 AD. In 1538 AD, Nina-da-Cunha became the governor, he shifted the capital from Cochin to Goa. In 1542, Martin Alphonso D'Souza became governor and with him the Jesuit Sant Francisco Xavier came to India.

    In 1961 AD, Prince Charles II of Britain was married to Princess Catherine of Portugal, in which Bombay was given a dowry by the Portuguese to the British. Potato, tobacco, corn were brought from Central America by Portuguese in India, Portuguese also contributed in initiating shipbuilding and printing press in India.

    Dutch -

    The Dutch arrived in India after the Portuguese. The Dutch first came to India in 1596. In 1602 AD, the Dutch East India Company was established according to the order of the Dutch Parliament.

    The first Kothi in India was established by the Dutch at Masulipatnam in 1605. His other factories were also at Pulicat, Surat, Vimilipatnam, Karikal, Chinsurah, Patna, Nagapatnam etc. In the 17th century, the Dutch remained as an important trading power, they exported important goods from India like indigo, saltpeter, cotton, silk, opium etc.

    In the 18th century, Dutch power began to weaken in front of the British. In 1759 AD between the British and the Dutch, there was the Battle of Bedra, in which the Dutch power was completely destroyed, till 1795, the British expelled them from India.

    English -

    The British were the most influential of all the trading companies that came from Europe. The East India Company was granted a charter by Queen Elizabeth I of England on 31 December 1600, under which they could trade with India for 15 years.

    In 1609 AD, Captain Hawkins went to the court of the Mughal emperor Jahangir for the purpose of opening a trading room in India, but initially he was not allowed. When the Portuguese were defeated by the British in the Battle of Sali, Jahangir agreed to set up a factory. In 1615 AD, James I made Sir Thomas Roe his ambassador and brought him to the court of Jahangir. The sole purpose of Thomas Roe was to make trade treaties with Jahangir and to open trading centers in different parts. The first kothi (factory) in India was opened by the British in Surat and the first commercial kothi on the southwest coast was established in 1611 at Masulipatnam. Received in dowry from the Portuguese, Mumbai was given to the Company in 1668 by Charles II on an annual rent of 10 pounds. Sutanati in 1698 AD, The zamindari of Calicut and Govindpur was obtained by the British for 1200 rupees, which later developed and emerged as Calcutta, which was called Fort William. Sir Charles Eyre became the first president of Fort William in 1700 AD. In 1715 AD, John Sarman went to the court of the Mughal emperor Farrukhsiyar with a mission from which he obtained a decree that in exchange for an annual rent of Rs 3000, he could do free trade in Bengal.

    Dennis -

    Denmark's Dennis East India Company was established in 1616 AD. This company failed to consolidate its position in India and finally by 1845 sold all its assets to the British and left. The Denis had established some of their factories and settlements in Troncobar (Tamil Nadu) in 1620 AD and Serampore (Bengal) in 1676 AD, in which Serampore was prominent.

    French

    The first French company was established in 1664 AD by the efforts of Colbert, the minister of the French Emperor Louis XIV, it was called 'Compagne des Indes Orientales'. In 1668 AD, Franco Caro opened the first factory in Surat after receiving a decree from Aurangzeb. The second Kothi was opened by the French in Masulipatnam in 1669 AD. Francis Martin obtained the village of Purducherry from Sher Khan, the Subedar of Valikondapur in 1673, which laid the foundation of Pondicherry. Martin founded Pondicherry and was its first chief.

    In 1674 AD, Shaista Khan, the Subedar of Bengal, allowed the French to build a kothi in Chandranagar.

    After 1742, Dupleix intervened in the Indian states and French powers expanded. Due to which their struggle with the British started, there were three wars between these two powers, which are famous as the Carnatic War.

    The First Carnatic War 1746-48, the Second Carnatic War 1749-54, the Third Carnatic War 1757-6

    How did European companies come to India? ||यूरोपीय कंपनियों का भारत आगमन कैसे हुआ ?

    Posted by : ROHINI KAMAL 0 Comments

    दक्षिण भारत के राजवंश

    पल्लव वंश

    1) दक्षिण भारत में पल्लव वंश का उदय उस समय हुआ जब सातवाहन वंश अपने पतन की ओर था.
    2) शिवस्कंदवर्मन को पल्लव वंश का संस्थापक माना जाता है.
    3) पल्लव शासकों ने अपने शासनकाल में कांची को अपनी राजधानी बनाया.
    4) इस काल के प्रमुख शासक थे : सिंघवर्मा प्रथम,शिवस्कंदवर्मन प्रथम, वीरकुर्च, शान्दवर्मा द्वितीय, कुमार्विष्णु प्रथम, सिंघवर्मा द्वितीय, और विष्णुगोप.
    विष्णुगोप के बारे में खा जाता है कि वह समुद्रगुप्त से युद्ध में पराजित हो गया था जिसके बाद पल्लव कमजोर पड़ गए.
    5) सिंह वर्मा द्वितीय के पुत्र, सिंह विष्णु ने 575 ई. में चोलों/कालभ्र की सत्ता को कुचलकर अपने साम्राज्य की पुनर्स्थापना की.
    6) 670 में, परमेश्वर वर्मा प्रथम गद्दी पर बैठा. उसने चालुक्य रजा विक्रमादित्य प्रथम को आगे बढ़ने से रोका. हालाँकि चालुक्यों ने पल्लवों के एक अन्य प्रसिद्द शत्रु पांड्य राजा अरिकेसरी मारवर्मा से हाथ मिला लिया और परमेश्वर वर्मा प्रथम को पराजित कर दिया.
    7) 695 ई. में परमेश्वर वर्मा प्रथम की मृत्यु हो गई और एक शांतिप्रिय शासक नरसिंह वर्मा द्वितीय उसका उत्तराधिकारी बना. उसे कांची में प्रसिद्द कैलाशनाथ मंदिर बनवाने के लिए जाना जाता है. 722 ई. में अपने बड़े बेटे की अचानक मृत्यु के दुःख में उसकी मृत्यु हो गई.
    8) 722 ई. में उसका छोटा पुत्र परमेश्वर वर्मा द्वितीय गद्दी पर बैठा. वह 730 ई. में बिना की वारिस के ही मृत्यु को प्राप्त हो गया जिससे पल्लव राज्य में एक अव्यवस्था व्याप्त हो गई.
    9) साम्राज्य के कुछ अधिकारीयों और रिश्तेदारों के साथ घरेलु युद्ध के बाद नंदी वर्मा द्वितीय गद्दी पर बैठा. उसने राष्ट्रकूट राजकुमारी रीतादेवी से विवाह किया और पल्लव राज्य को पुनः स्थापित किया.
    10) उसका उत्तराधिकारी दंतीवर्मा (796-846) बना जिसने 54 वर्षों तक शासन किया. दंतीवर्मा पहले राष्ट्रकूट शासक दंतीदुर्ग द्वारा और फिर पांड्य शासकोण द्वारा पराजित हुआ. 846 में नंदीवर्मा तृतीय उसका उत्तराधिकारी बना.
    11) नंदीवर्मा तृतीय का उत्तराधिकारी नृपतुंगवर्मा था जिसके दो भाई अपराजितवर्मा और कंपवर्मा थे.

    चालुक्य

    कर्नाटक शासक, चालुक्यों के इतिहास को तीन कालों में बांटा जा सकता है :
    1) प्रारंभिक पश्चिम काल (छठी – 8वीं शताब्दी) बादामी (वातापी) के चालुक्य;
    2) पश्चात् पश्चिम काल (7वीं – 12वीं शताब्दी) कल्याणी के चालुक्य;
    3) पूर्वी चालुक्य काल (7वीं – 12वीं शताब्दी) वेंगी के चालुक्य
    1. पुलकेशिन प्रथम (543-566) बादामी चालुक्य वंश का प्रथम शासक था जिसकी राजधानी बीजापुर में वातापी थी.
    2. कीर्तिवर्मा प्रथम (566-596) उसका उत्तराधिकारी था.जब इसकी मृत्यु हुई तब राजकुमार पुलकेशिन द्वितीय बच्चा था इसलिए सिंहासन खाली रहा और राजा के भाई मंगलेश(597-610), को संरक्षक शासक के रूप में नियुक्त किया गया. कई वर्षों तक उसने राजकुमार की हत्या के कई असफल प्रयास किए किन्तु अंततः राजकुमार और उसक मित्रों द्वारा स्वयं की हत्या करवा ली.
    3. पुलकेशिन प्रथम का पुत्र, पुलकेशिन द्वितीय (610-642), हर्षवर्धन का समकालीन था और चालुक्य का सबसे प्रसिद्द रजा हुआ. उसका शासनकाल कर्नाटक के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ समय माना जाता है. उसने नर्मदा के तट पर हर्षवर्धन को पराजित किया.
    4. कोसल और कलिंग पर आधिपत्य के पश्चात्, पुलकेशिनद्वितीय के भाई कुब्ज विष्णुवर्धन द्वारा पूर्वी चालुक्य वंश (वेंगी) की स्थापना हुई.
    5. 631 तक चालुक्य साम्राज्य का विस्तार इस समुद्र से उस समुद्र तक हो चुका था. हालाँकि 642 में पल्लव शासक नरसिंहवर्मा प्रथम ने चालुक्य राजधानी बादामी पर आक्रमण कर दिया और पुलकेशिन द्वितीय को परास्त कर उसकी हत्या कर दी.
    6. चालुक्यों का उभार एक बार पुनः हुआ जब विक्रमादित्य प्रथम (655-681), ने अपने समकालीन पांड्य,पल्लव, चोल और केरल के शासकों को परास्त कर उस क्षेत्र में चालुक्यों की सर्वोच्चता स्थापित की.
    7. विक्रमादित्य द्वितीय (733-745) ने पल्लव साम्राज्य के एक बड़े क्षेत्र पर अपना अधिकार जमाने के लिए पल्लव राजा नंदीवर्मा द्वितीय को परस्त किया.
    8. विक्रमादित्य द्वितीय का पुत्र, कीर्तिवर्मा द्वितीय (745), राष्ट्रकूट वंश के संस्थापक दंतीदुर्ग द्वारा हर दिया गया.

    मदुरई के पाण्ड्य (छठी से 14वीं शताब्दी)

    1) दक्षिण भारत में शासन करने वाले सबसे पुराने वंशों में से एक पाण्ड्य भी थे. इनका वर्णन कौटिल्य के अर्थशास्त्र और मेगस्थनीज के इंडिका में भी मिलता है.
    2) इनका सबसे प्रसिद्द शासक नेंडूजेलियन था जिसने मदुरई को अपनी राजधानी बनाया.
    3) पाण्ड्य शासकों ने मदुरई में एक तमिल साहित्यिक अकादमी की स्थापना की जिसे संगम कहा जाता है. उन्होंने त्याग के वैदिक धर्म को अपनाया और ब्राम्हण पुजारियों का संरक्षण किया. उनकी शक्ति एक जनजाति ‘कालभ्र’ के आक्रमण से घटती चली गई.
    4) छठी सदी के अंत में एक बार पुनः पांड्यों का उदय हुआ. उनका प्रथम महत्वपूर्ण शासक दुन्दुंगन (590-620) था जिसने कालभ्रों को परस्त कर पांड्यों के गौरव की स्थापना की.
    5) अंतिम पांड्य राजा पराक्रमदेव था जो दक्षिण में विस्तार की प्रक्रिया में उसफ़ खान (मुह्हमद-बिन-तुगलक़ का वायसराय) द्वारा पराजित किया गया.

    चोल (9वीं – 13वीं शताब्दी)

    1) चोल वंश दक्षिण भारत के सबसे प्रसिद्द वंशों में से एक है जिसने तंजौर को अपनी राजधानी बनाकर तमिलनाडु और कर्नाटक के कुछ हिस्सों पर शासन किया.
    2) आरंभिक चोल शासक कारिकाल चोल थे जिन्होंने दूसरी शताव्दी में शासन किया.
    3) 850 में पाण्ड्य-पल्लव युद्द के दौरान विजयालय ने तंजौर पर अपना आधिपत्य जमा लिया. अपने राज्याभिषेक को सफल बनाने के लिए इसने तंजौर में एक मंदिर बनवाया. इस दौरान श्रवणबेलगोला में गोमातेश्वर की एक विशाल प्रतिमा भी स्थापित कराई गई.
    4) विजयालय का पुत्र आदित्य प्रथम (871-901)उसका उत्तराधिकारी बना.
    5) राजराज प्रथम (985-1014) के शासन के दौरान चोल अपने शीर्ष पर थे. उसने राष्ट्रकूटों से अपना क्षेत्र वापस छीन लिया और चोल शासकों में सर्वाधिक शक्तिशाली बन गया. उसने तंजावुर (तमिलनाडु) में भगवान शिव का एक सुन्दर बनवाया. यह उसके नाम से राजराजेश्वर कहलाया.
    6) राजराज प्रथम का पुत्र, राजेंद्र चोल (1014-1044), इस वंश का एक अन्य महत्वपूर्ण शासक था जिसने उड़ीसा, बंगाल, बर्मा और अंडमान एवं निकोबार द्वीप पर अपना आधिपत्य स्थापित कर लिया. इसके शासनकाल के दौरान भी चोल वंश की प्रसिद्धि चरम पर थी.
    इसने श्री लंका पर भी अपना कब्ज़ा किया था.
    7) कुलोत्तुंग प्रथम (1070-1122) एक अन्य महत्वपूर्ण चोल शासक था. कुलोत्तुंग प्रथम ने दो साम्राज्यों वेंगी के पूर्वी चालुक्य और तंजावुर के चोल साम्राज्य को जोड़ दिया. आदि सदी के लम्बे शासन के बाद 1122 ई.कुलोत्तुंग प्रथम की मृत्यु हो गई और उसका पुत्र विक्रम चोल, जिसे त्यागसमुद्र भी कहते थे, उसका उत्तराधिकारी बना.
    8) चोल वंश का अंतिम शासक राजेंद्र तृतीय (1246-79) था.वह एक कमजोर शासक था जिसने पांड्यों के समक्ष समर्पण कर दिया. बाद में मालिक काफूर ने 1310 में इस तमिल राज्य पर आक्रमण कर दिया और चोल साम्राज्य समाप्त हो गया.

    राष्ट्रकूट

    1) दंतीदुर्ग (735-756) ने इस साम्राज्य की स्थापना की. राष्ट्रकूटों ने चालुक्यों को उखड फेंका और 973 ई. तक शासन किया.
    2) दंतीदुर्ग का उत्तराधिकारी कृष्ण प्रथम (756-774) बना. कृष्ण प्रथम ने द्रविड़ शैली के एलोरा के प्रसिद्द कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण करवाया.
    3) इस वंश के अन्य शासक थे गोविन्द द्वितीय (774- 780), ध्रुव (780-790), गोविन्द तृतीय (793-814) और अमोघवर्ष नृपतुंग प्रथम (814-887).
    4) अमोघवर्ष इस वंश का महान शासक था. वह गोविन्द तृतीय का पुत्र था. अमोघवर्ष के साम्राज्य के विस्तार के विषय में अरबी यात्री ‘सुलेमान’ से जानकारी मिलती है जो 851 ई. में उसके दरबार में आया था और अपनी पुस्तक में लिखा है कि ”उसका साम्राज्य उस समय के दुनिया के चार बड़े साम्राज्यों में से एक था”.
    5) इस दौरान भारत में आये अरबी यात्री, अल-माश्दी ने राष्ट्रकूट राजा को, ‘भारत का महानतम राजा’ कहा है.
    6) उसके द्वारा स्थापित राजवंश, जिसकी राजधानी कल्याणी (कर्नाटक) थी, बाद के कल्याणी के चालुक्य कहलाये (प्रारंभिक चालुक्य बादामी के चालुक्य थे). तैलप ने 23 वर्ष (974-997) तक शासन किया.

    प्रतिहार (8वीं से 10वीं शताब्दी)

    a) प्रतिहारों को गुर्जर प्रतिहार भी कहा जाता था. ऐसा शायद इसलिए था क्योंकि ये मूलतः गुजरात या दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से थे.
    b) नागभट्ट प्रथम, ने सिंध से राजस्थान में घुसपैठ करने वाले अरबी आक्रमणकारियों से पश्चिम भारत की रक्षा की.
    c) नागभट्ट प्रथम, के बाद प्रतिहारों को लगातार हार का सामना करना पड़ा जिसमें इन्हें सर्वाधिक राष्ट्रकूट शासकों ने पराजित किया.
    d) प्रतिहार शक्ति, मिहिरभोज, जो भोज के नाम से प्रसिद्द था, की सफलता के बाद अपना खोया गौरव पुनः पा सकी.
    e) उसके विख्यात शासन ने अरबी यात्री सुलेमान को आकर्षित किया था.
    f) मिहिरभोज का उत्तराधिकारी महेन्द्रपाल प्रथम था जिसकी प्रमुख उपलब्धि मगध और उत्तरी बंगाल पर अपना आधिपत्य था. उसके दरबार का प्रसिद्द लेखक राजशेखर था जिसने अनेक साहित्यिक रचनाएँ लिखी -
    1) कर्पूरमंजरी, 2) बालरामायण, 3) बाला और भरता, 4) काव्यमीमांसा
    g) महेन्द्रपाल की मृत्यु के साथ ही सिंहासन के लिए संघर्ष शुरू हो गया. भोज द्वितीय ने गद्दी कब्ज़ा ली लेकिन जल्द ही, सौतेले भाई महिपाल प्रथम ने खुद को सिंहासन वारिस घोषित कर दिया.
    राष्ट्रकूट शासक इन्द्र तृतीय के दक्कन वापसी से महिपाल को उसके आक्रमण से लगे घातक झटके से सँभलने का मौका मिला. महिपाल का पुत्र और उत्तराधिकारी, महेन्द्रपाल प्रथम अपने साम्राज्य को बनाये रखने में कामयाब रहा.

    पाल (8वीं से 11वीं शताब्दी)

    1) नौंवी शताब्दी में भारत आये अरबी व्यापारी सुलेमान ने पाल साम्राज्य को ‘रूमी’ कहा है.
    2) पाल साम्राज्य की स्थापना 750 ई. में गोपाल ने की थी. गोपाल एक उत्कट बौद्ध था.
    3) उसने ओदंतपुरी (बिहारशरीफ़ जिला, बिहार) में बौद्ध बिहार की स्थापना की.
    4) गोपाल का उत्तराधिकारी धर्मपाल बना जिसने पाल राज्य को महानता पर पहुँचाया. उसके नेतृत्व में राज्य का विस्तार हुआ और लगभग समपूर्ण बंगाल एवं बिहार उसका हिस्सा बन गए.
    5) 32 वर्षों के शासन के बाद धर्मपाल की मृत्यु हो ओ गई और वो अपना विस्तृत साम्राज्य अपने पुत्र देवपाल के लिए छोड़ गया.
    6) देवपाल 810 में गद्दी पर बैठा और 40 वर्षों तक शासन किया. उसने प्रागज्योतिषपुर (असम), उड़ीसा के क्षेत्रों और आधुनिक नेपाल के क्षेत्रों पर अपना नियंत्रण स्थापित किया.
    7) उसने प्रसिद्द बौद्ध लेखक हरिभद्र को संरक्षण दिया. बौद्ध कवि और लोकेश्वरशतक के लेखक वज्रदत्त, देवपाल के राजदरबार में विभूषित होते थे.

    सेन (11वीं से 12वीं शताब्दी)

    1) सेन वंश ने पालों के बाद बंगाल बंगाल पर शासन किया.
    2) इसका संस्थापक सामंतसेन था जो ‘ब्रम्हक्षत्रिय’ कहलाया.
    3) सामंतसेन के बाद उसका पुत्र हेमंतसेन गद्दी पर बैठा. इसने बंगाल की अस्थिर राजनीतिक स्थिति का लाभ उठाकर एक स्वतंत्र रियासत के रूप में खुद को प्रमुखता से स्थापित किया.
    4) हेमंतसेन का पुत्र विजयसेन (प्रसिद्द राजा) लगभग सम्पूर्ण बंगाल पर नियंत्रण स्थापित कर अपने परिवार को प्रकाश में लाया. विजयसेन ने अनेक उपाधियाँ ली जैसे – परमेश्वर, परमभट्टारक और महाराजाधिराज.
    5) प्रसिद्द कवि श्रीहर्ष ने उसकी प्रशंसा में विजयप्रशस्ति की रचना की.
    6) विजयसेन का उत्तराधिकारी उसका पुत्र बल्लालसेन बना. वह एक प्रसिद्द विद्वान था.
    7) लक्ष्मणसेन के शासन के दौरान ये साम्रज्य पतन की ओर आ गया था.

    देवगिरी के यादव (12वीं से 13वीं शताब्दी)

    1) इस वंश का प्रथम सदस्य द्रीधप्रहर था. हालाँकि द्रीधप्रहर का पुत्र स्योंनचन्द्र प्रथम वह पहला व्यक्ति था जिसने अपने परिवार के लिए राष्ट्रकूटों से जागीरदार का पद प्राप्त किया.
    2) भिल्लम ने यादव साम्राज्य की नींव रखी जो एक शताब्दी तक कायम रहा.
    3) सिहंन इस परिवार का सबसे शक्तिशाली शासक था.
    4) दक्षिण में अपनी सफलता से उत्तेजित होकर सिंहन ने अपने वंशगत शत्रु, उत्तर में परमार और गुजरात में चालुक्यों से युद्ध छेड़ा.
    5) उसने परमार राजा अर्जुनवर्मन को पराजित कर उसकी हत्या कर दी. इस तरह सिंहन के शासन में यादव राज्य अपने गौरव के चरम पर पहुंचा.
    6) संगीत पर एक प्रमुख रचना ‘संगीतरत्नाकर’ इसके दरबार में लिखी गई. अनंतदेव और चांगदेव, दो प्रसिद्द खगोलशास्त्री इसके दरबार में विभूषित होते थे.
    7) संभवतः रामचंद्रअंतिम यादव शासक था.
    मालिक काफूर ने आसानी से कंकरदेव को परास्त कर हत्या कर दी और यादव राज्य को अपने कब्जे में ले लिया.

    All information about the dynasty of South India || दक्षिण भारत के राजवंश के बारे में सारी जानकारियां

    Posted by : ROHINI KAMAL 0 Comments

    भक्ति आंदोलन

    सल्तनत काल से ही हिन्दू मुस्लिम संघर्ष का काल था । दिल्ली सुल्तानों ने हिन्दू धर्म के प्रति अत्याचार करना आरंभ कर दिये थे । उन्होंने अनेक मंदिरेां और मुर्तियों को तोड़ने लगे थे । जिससे हिन्दुओ ने अपने धर्म की रक्षा के लिए एकेश्वरवाद को महत्व दिया और धर्म सुधारको ने एक आन्दोलन चालाया यही आन्दोलन भक्ति आन्दोलन के नाम से विख्यात हुआ। मध्यकाल में सुल्तानों के अत्याचार एवं दमन की नीति से भारतीय समाज आंतकित और निराश हो चुका था । ऐसी स्थिति में कुछ विचारकों एवं संतों ने हिन्दू धर्म की कुरितियों को दूर करने के लिए एक अभियान प्रारंभ किया । इसी अभियान को भक्ति आन्दोलन के नाम से जाना जाता था।

    भक्ति आन्दोलन के प्रवर्तक,सम्प्रदाय ,काल

  • शंकराचार्य , स्मृति सम्प्रदाय, अद्वैतवाद, 788-820 ई.
  • रामानुजाचार्य, श्री सम्प्रदाय ,विशिष्टाद्वैतावाद 1017-1133 ई.
  • निम्बार्काचार्य , सनक सम्प्रदाय द्वैताद्वैतवाद 1165 ई. (जन्म)
  • मध्वाचार्य, ब्रह्मा सम्प्रदाय, द्वैतवाद 1199-1278 ई.
  • कबीरदास, कबीर पंथ,विशुद्ध द्वैतवाद 1140-1510 ई.
  • नानक, सिक्ख सम्प्रदाय , 1469-1538 ई.
  • बल्लभाचार्य , रुद्र सम्प्रदाय, शुद्धाद्वैतावाद 1479-1531 ई.
  • चैतन्य महाप्रभु , मध्य गौडीय सम्प्रदाय ,अचिंत्य भेदाभेदवाद , 1486-1533 ई.
  • दादू दयाल, दादूपन्थ,निपख सम्प्रदाय , 1544-1603 ई.
  • तुकाराम, वारकरी सम्प्रदाय, 1598-1650 ई.
  • भक्ति आन्दोलन का उद्देश्य

    भक्ति आन्दोलन के निम्नलिखित दो उद्देश्य है।

  • हिन्दू धर्म एवं समाज में सुधार करना - भक्ति मार्ग अपनाने से समाज में धर्म के प्रति एकता की भावना जागृत हो गयी ।
  • इस्लाम एवं हिन्दू धर्म में समन्वय करना - भक्ति आन्दोलन के द्वारा इस्लाम व हिन्दू धर्म के प्रति समन्वय की भावना का विकास हुआ ।
  • भक्ति आन्दोलन को अपनाने के कारण

    मुस्लिम आक्रमणकारी के अत्याचार - भारत में मुस्लिम अत्याचारियों ने बबर्र ता से अत्याचार किया हिन्दुओं का कत्लेआम, मूर्तियों मंदिरों का विध्वंस आदि । इससे निजात पाने के लिए भक्ति आंदोलन को अपनाया गया ।

    धर्म एवं जाति का भय - मुस्लिम आक्रमणकारियों से हिन्दू सम्पद्राय के लागे भयभीत थे उन्हें यह डर था कि उनके धर्म एवं जाति का विनाश हो जायेगा । इसलिए इनकी रक्षा हेतु भक्ति आन्दोलन का आश्रय लिया गया ।

    इस्लाम का प्रभाव - हिन्दुओं ने अनुभव किया कि इस्लाम धर्म में सादगी व सरलाता है । उनमें जातीय भेदभाव नहीं है इसलिए हिन्दुओं ने इन्हें दूर करने के लिए जो मार्ग अपनाया। उसने भक्ति आंदोलन का रूप धारण कर लिया ।

    राजनैतिक सगंठन - मुस्लिम सुल्तानों ने भारतीयों पर भयकंर अत्याचार किया । भारतीय राजाओं को परास्त कर अपनी सत्ता की स्थापना की । इस संघर्ष से मुक्ति पाने के लिए भारतीयों ने अपने राज्य की पुर्नस्थापना की । जिससे हिन्दू धर्म संगठित हो गया और भक्ति मार्ग को बल मिला ।

    रूढ़िवादिता - मध्यकाल के आते आते हिन्दू धर्म रूढिव़ादी हो गया था । यज्ञो, अनुष्ठानों की संकीर्णता से लोग ऊब गये थे । वे सरल धर्म चाहते थे । जिससे भक्ति मार्ग का उदय हुआ।

    पारस्परिक मतभेद - हिन्दू धर्म में भेदभाव बहुत था । निम्न वर्गो की दशा बहुत दयनीय थी । भेदभाव को समाप्त करने के लिए भक्ति मार्ग को अपनाया गया ।

    हिन्दुओं की निराशा - मुसलमानों के अत्याचाार से हिन्दुओं की निराशा बढ़ चुकी थी। वे बहुत हताश हो गये थे र्इश्वर के अतिरिक्त उन्हें कोर्इ नहीं दिखार्इ दे रहा था जिसके कारण वे भक्ति मार्ग को अपनाया ।

    भक्ति आन्दोलन की विशेषतायें-

    भक्ति आन्दोलन की निम्नलिखित विशेषताये है । जो निम्नानुसार है-

  • एक र्इश्वरमें आस्था- र्इश्वर एक है वह सर्व शक्तिमान है ।
  • बाह्य आडम्बरों का विरोध- भक्ति आन्दोलन के सतां ने कर्मकाण्ड का खण्डन किया । सच्ची भक्ति से मोक्ष एवं र्इश्वर की प्राप्ति होती है ।
  • सन्यास का विरोध- भक्ति आन्दोलन के अनुसार यदि सच्ची भक्ति है र्इश्वर में श्रद्धा है तो गृहस्थ में ही मोक्ष मिल सकता है ।
  • वर्ण व्यवस्था का विरोध- भक्ति आन्दालेन के आन्दोलन के प्रवतकों ने वर्ण व्यवस्था का विरोध किया है । र्इश्वर के अनुसार सभी एक है ।
  • मानव सेवा पर बल- भक्ति आन्दाले न के समर्थकों ने यह माना कि मानव सेवा सर्वोपरि है । इससे मोक्ष मिल सकता है ।
  • हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रयास- भक्ति आन्दोलन के द्वारा सतांे ने लोगों को यह समझाया कि राम, रहीम में कोर्इ अंतर नहीं ।
  • स्थानीय भाषाओं में उपदेश- संतों ने अपना उपदेश स्थानीय भाषाओं में दिया । भक्तों ने इसे सरलता से ग्रहण किया ।
  • समन्वयवादी प्र्रवृत्ति- संतो, चिन्तकों, विचारकों ने र्इष्र्या की भावना को समाप्त करके लोगों में सामजंस्य, समन्वय की भावनाओं को प्रोत्साहन दिया ।
  • गुरू के महत्व मेंं वृद्धि- भक्ति आन्दोलन के संतो ने गुरू एवं शिक्षक के महत्व पर बल दिया । गुरू ही र्इश्वर के रहस्य को सुलझाने एवं मोक्ष प्राप्ति में सहायक होता है । समर्पण की भावना- समर्पण की भावना से सत्य का साक्षात्कार एवं मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है ।
  • समानता की भावना- र्इश्वर के समक्ष सभी लागे समान है । र्इश्वर सत्य है । सभी जगह विद्यमान है । उनमें भेदभाव नहीं है । यही भक्ति मार्ग का सही रास्ता है ।
  • भक्ति आन्दोलन के प्रमुख संत

    आचार्य रामानुज- इनका जन्म आधुनिक आन्ध्रपद्रेश के त्रिपुती नगर में 1066 र्इ. में हुआ था । वे विष्णु के भक्त थे । उन्होंने सभी के लिए मोक्ष प्राप्ति का मार्ग खोला ।

    रामानंद- इनका जन्म प्रयाग में एक ब्राम्हण परिवार में हुआ था । वे एक महान धर्म सुधारक थे । वे अल्पायु में ही सन्यास ग्रहण कर लिये थे, ये राम के भक्त थे इन्होंने वैष्णव धर्म का द्वार सभी के लिए खोल दिया था । वे प्रेम व भक्ति पर जोर दिये ।

    कबीर- कबीर एक महान सतं थे । इनका जन्म 1398 में काशी में हुआ था । इन्होंने भी प्रेम व भक्ति पर बल दिया । इन्होंने अंधविश्वास, कर्मकांड, दकियानूसी विचार, तीर्थ आदि पर खूब व्यंग्य किया है । उन्होंने पहली बार धर्म को अकर्मण्यता की भूमि से कटाकर कर्मयोगी की भूमि में लाकर खड़ा कर दिया । कबीर हिन्दू, मुसलमान, सम्प्रदायों की एकता का महान अग्रदूत था ।

    चैतन्य- चैतन्य महाप्रभु सन्यासी होने के बाद कृष्ण भक्ति में लीन हो गये । उनका विश्वास था कि प्रेम, भक्ति, संगीत, नृत्य आदि से र्इश्वर को प्राप्त किया जा सकता है ।

    नामदेव- वे भी बाह्य आडम्बर जाति पाति का विरोध किया । र्इश्वर की भक्ति को सच्चा मार्ग बतलाया ।

    गुरूुनानक- गुरूनानक ने मूिर्तपूजा का विरोध किया । इनके गुरू अर्जनु देव थे एकेश्वरवाद व निर्गुण ब्रम्हा के उपासक थे । वे हिन्दू मुसलमानों में एकता चाहते थे ।

    वल्लाभाचार्य- ये तेलगू बा्रम्हण परिवार के थे ये महान विद्वान थे । वे कृष्ण भक्ति का प्रचार किये । कृष्ण भक्ति के महत्व को उच्चकोटि का कहा । उन्होंने कृष्ण के प्रति सच्ची श्रद्धा व्यक्त की है ।

    ज्ञानेश्वर- ये ब्राम्हणों का विरोध करते थे । इन्होनें निम्न जाति के लोगों के लिए धार्मिक ग्रंथों पर प्रतिबंध लगाया था ।

    माधवाचार्य- 13वी सदी के महान सुधारक एवं संत थे । ये विष्णु के भक्त थे । इनका मानना था कि र्इश्वर भक्ति से इंसान जन्म मरण के चक्र से मोक्ष प्राप्त कर लेता है । निम्बार्क- ये कृष्ण राधा पर आधारित भक्ति की व्याख्या की है । ये धर्म सुधारक थे । ये पूर्ण आत्मसमर्पण पर जोर देते थे ।

    भक्ति आन्दोलन का प्रभाव

    धामिर्क प्रभाव- धार्मिक कट्टरता समाप्त हो गर्इ सहिष्णतु की भावना जागृत हो गयी।

    अंध विश्वासों में कमी अंधविश्वास एवं बाह्य आडम्बर, पाखण्ड आदि दूर हो गये ।

    र्इष्या द्वेष में कमी- भक्ति मार्ग से लोगो के मन में जो र्इष्या द्वेष की भावना समाप्त होकर एकता जागृत हो गर्इ ।

    समन्वय की भावना में वृद्धि हुर्इ- हिन्दु, मस्लिम में कटुता कम हो गर्इ ।

    धर्म निरपेक्ष भावना में वृद्धि- सभी धर्मो में एकता जागृत हुर्इ । यही कारण था कि अकबर जैसे सम्राट आये ।

    इस्लाम प्रसार की समाप्ति- लोगों में समानता की भावना उत्पन्न हो गर्इ । निम्नवर्ग इस्लाम के प्रभाव से मुक्त हो गया ।

    सिक्ख धर्म की स्थापना- भक्ति मार्ग के कारण गुरूनानक ने सिक्ख धर्म की स्थापना की ।

    बौद्ध धर्म का पतन- हिन्दू धर्म में जागृति आयी बौद्ध धर्म का पतन हो गया ।

    समाज सेवा में वृद्धि- समाज सेवा से लोगों के मन में मानव सेवा की भावना जागृत हुर्इ।

    कला का विकास- भक्ति आन्दोलन से अनेक भवनो का निर्माण होने से कला का विकास आरंभ हो गया ।



    Bhakti Movement

    There was a period of Hindu-Muslim struggle since the Sultanate period. Delhi sultans started persecution against Hindu religion. He started destroying many temples and idols. Due to which Hindus gave importance to monotheism to protect their religion and religious reformers started a movement, this movement became famous as Bhakti movement. In the medieval period, Indian society had become distraught and disappointed by the policy of tyranny and repression of the Sultans. In such a situation some thinkers and saints started a campaign to remove the evils of Hindu religion. This campaign was known as Bhakti movement.

    Originator of Bhakti movement, sect, period

  • Shankaracharya, Smriti Sampradaya, Advaita, 788-820 AD.
  • Ramanujacharya, Sri Sampradaya, Vishishtadvaitavada 1017-1133 AD.
  • Nimbarkacharya , Sanaka Sect Dvaita Dvaita 1165 AD (birth)
  • Madhvacharya, Brahma Sect, Dualism 1199-1278 AD
  • Kabirdas, Kabir Panth, Pure Dualism 1140-1510 AD.
  • Nanak, Sikhism, 1469–1538 AD.
  • Ballabhacharya , Rudra sect, Shuddhadvaita 1479-1531 AD.
  • Chaitanya Mahaprabhu, Middle Gaudiya Sampradaya, Achintya Bhedabhevada, 1486-1533 AD.
  • Dadu Dayal, Dadupanth,Nipakh sect , 1544-1603 AD.
  • Tukaram, Varkari Sampradaya, 1598-1650 AD.
  • Objective of Bhakti Movement

    The Bhakti movement has the following two objectives.

  • Improving Hindu religion and society - By adopting the path of devotion, the feeling of unity towards religion was awakened in the society.
  • Coordinating Islam and Hinduism - Through the Bhakti movement, the spirit of syncretism between Islam and Hinduism was developed.
  • Reasons for adopting Bhakti movement

    Atrocities of Muslim invaders -  In India, Muslim tyrants brutally tortured Hindus, massacre of Hindus, destruction of idols, temples etc. To get rid of this Bhakti movement was adopted.

    Fear of religion and caste -  The people of the Hindu community were afraid of Muslim invaders, they feared that their religion and caste would be destroyed. Therefore, the Bhakti movement was taken to protect them.

    Influence of Islam -  Hindus realized that there is simplicity and simplicity in the religion of Islam. There is no caste discrimination in them, so the path adopted by Hindus to remove them. It took the form of Bhakti movement.

    Political organization -  Muslim sultans committed horrific atrocities on Indians. He established his power by defeating the Indian kings. To get rid of this struggle, Indians re-established their kingdom. Due to which the Hindu religion got organized and the path of devotion got strength.

    Orthodoxy -  By the time of the medieval period, Hinduism had become orthodox. People were tired of the narrowness of the Yagyas and rituals. He wanted a simple religion. Due to which the path of devotion was born.

    Interpersonal differences -  There was a lot of discrimination in Hinduism. The condition of the lower classes was very pathetic. The path of devotion was adopted to end discrimination.

    Disappointment of the Hindus -  The despair of the Hindus had increased due to the atrocities of the Muslims. He became very frustrated that he could see no one except God, due to which he adopted the path of devotion.

    Features of Bhakti Movement

    The following are the characteristics of Bhakti movement. which is as follows-

  • Faith in one God - God is one, he is omnipotent.
  • Opposition to external vanity- The saints of the devotional movement refuted ritual. True devotion leads to salvation and attainment of God.
  • Opposing Sannyas - According to the Bhakti movement, if there is true devotion, there is faith in God, then salvation can be found only in the householder.
  • Opposing the Varna System - The promoters of the Bhakti movement have opposed the Varna system. All are one according to God.
  • Emphasis on human service - The supporters of Bhakti Andale believe that service to mankind is paramount. This can lead to salvation.
  • Efforts for Hindu Muslim Unity - Through the Bhakti movement, the sages explained to the people that there is no difference between Ram and Rahim.
  • Sermons in local languages- Saints gave their sermons in local languages. The devotees easily accepted it.
  • Coordinating tendency- Saints, thinkers, thinkers have encouraged the feelings of harmony, coordination among the people by eliminating the feeling of jealousy.
  • Increase in the importance of Guru - The saints of the Bhakti movement emphasized the importance of Guru and teacher. Guru alone is helpful in solving the mystery of God and attaining salvation. Spirit of Surrender - With the spirit of surrender, realization of truth and attainment of salvation can be achieved.
  • Sense of Equality - All people are equal before God. God is truth. is present everywhere. There is no discrimination among them. This is the right path of the path of devotion.
  • Major Saints of Bhakti Movement

    Acharya Ramanuja-  He was born in 1066 AD in Triputi town of modern Andhra Pradesh. Happened in . He was a devotee of Vishnu. He opened the path of salvation for all.

    Ramanand-  He was born in Prayag in a Brahmin family. He was a great religious reformer. He had taken sannyas at a young age, he was a devotee of Rama, he had opened the door of Vaishnavism to all. He emphasized on love and devotion.

    Kabir-  Kabir was a great saint. He was born in 1398 in Kashi. He also laid emphasis on love and devotion. He has done a lot of satire on superstitions, rituals, orthodox thoughts, pilgrimages etc. For the first time, he cut Dharma from the land of inaction and brought it to the land of Karma Yogi. Kabir was a great harbinger of unity of Hindu, Muslim, sects.

    Caitanya -  Caitanya Mahaprabhu, after becoming a sannyasi, became absorbed in devotional service to Krishna. He believed that God can be attained through love, devotion, music, dance etc.

    Namdev-  He also opposed the external ostentatious caste system. Showed devotion to God as the true path.

    Guru Nanak -  Guru Nanak opposed idol worship. His guru, Arjuna Dev, was a worshiper of monotheism and Nirguna Brahma. He wanted unity among Hindus and Muslims.

    Vallabhacharya  - He belonged to the Telugu Brahmin family, he was a great scholar. He preached Krishna Bhakti. The importance of Krishna Bhakti is said to be of high order. He has expressed true devotion to Krishna.

    Dnyaneshwar  - He was opposed to Brahmins. He had banned religious texts for the low caste people.

    Madhvacharya  was a great reformer and saint of the 13th century. He was a devotee of Vishnu. They believed that by devotion to God one attains salvation from the cycle of birth and death. Nimbarka - This is an explanation of devotion based on Krishna Radha. He was a religious reformer. He insisted on complete surrender.

    Impact of Bhakti Movement

    Religious effect-  Religious fanaticism ended, the feeling of tolerance was awakened.

    Reduction in blind beliefs,  superstition and external pomp, hypocrisy etc. were removed.

    Reduction in jealousy - By  the path of devotion, the feeling of jealousy in the minds of people ended and unity was awakened.

    There was an increase in the spirit of coordination – the  bitterness between Hindus and Muslims decreased.

    Increase in secular spirit  - Unity was awakened in all religions. This was the reason why emperors like Akbar came.

    The end of the spread of Islam  - a sense of equality was created among the people. The lower class became free from the influence of Islam.

    Establishment of Sikhism  - Guru Nanak established Sikhism because of the path of devotion.

    Decline of Buddhism -  There was an awakening in Hinduism, Buddhism declined.

    Increase in social service-  The spirit of human service was awakened in the minds of people through social service.

    Development  of Art - The development of art started with the construction of many buildings from the Bhakti movement.

    Bhakti movement caused by Sultans || सुलतानों की वजह से हुआ भक्ति आंदोलन

    Posted by : ROHINI KAMAL 0 Comments

    - Copyright © Research center - Blogger Templates - Powered by Blogger - Designed by Johanes Djogan -